Hyundai की पावरफुल हैचबैक अब मिलेगी इतनी सस्ती कीमत पर, CNG में भी है उपलब्ध

Hyundai की ग्रैंड i10 nios

Hyundai एक जानी मानी लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी अपनी साउथ कोरियाई एडवांस टेक्नोलॉजी और डिज़ाइन के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर हुंडई की क्रेता, वरना जैसी आइकोनिक गाड़ियों को बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। भारत के अंदर इस वक्त हुंडई की ग्रैंड i10 nios बहुत ही ज्यादा चर्चा में है। यह एक स्टाइलिश और फीचर पैक हैचबैक है, जो की भारत के अंदर सब कॉम्पैक्ट कार सेगमेंट में आती है। इस कार को हुंडई ने पहेली बार 2019 में भारत के अंदर लांच किया था।

बदलते वक्त के साथ हुंडई ने अपनी इस कार में कई अपडेट किये है। हुंडई ने अभी हाल ही में अपनी नई 2024 ग्रैंड i10 nio को भारत के अंदर लांच किया है। इस कार में आपको अब पहले से भी अधिक मॉडर्न फीचर, आकर्षक डिज़ाइन और परफॉरमेंस देखने को मिल जाएगी। अगर आप आपके लिए एक कॉम्पैक्ट और फीचर पैक हैचबैक कार की तलाश में है, तो आपके लिए हुंडई की नई ग्रैंड i10 Nios एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है। आइये जानते है की क्यों है ये कार इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

ग्रैंड i10 nios
ग्रैंड i10 nios

हुंडई ग्रैंड i10 nio में आपको कंटेम्पररी डिज़ाइन देखें को मिल जाता है, जो की इस कार को अपने अन्य कॉम्पिटिटर से अलग बनता है । इस कार में आपको कैस्केडिंग ग्रिल देखने को मिल जाती है, जो की क्रोम के एक्सेंट के साथ आती है। इस कार में आपको स्लीक प्रोजेक्टर हेडलैंप देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इस कार में आपको LED DRLs भी देखने को मिल जाती है, जो की इस कार को बोल्ड और सोफिस्टिकेटेड लुक देती है। इस कार में आपको मस्कुलर शोल्डर लाइन देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको स्टाइलिश एलाय व्हील भी दिए गए है। इसके अलावा इस कार में आपको रियर में शार्प टेल लाइट और स्कूलपतेड़ बम्पर देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

ग्रैंड i10 nios
ग्रैंड i10 nios

हुंडई की ग्रैंड i10 nios में आपको दो प्रकार के इंजन विकल्प देखने को मिल जाते है : 1.2 लीटर का कापा पेट्रोल इंजन और 1.2 लीटर का कापा CNG इंजन। इस कार में आपको 82 bhp की पॉवर और 114 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको 18 Kmpl की शानदार माइलेज भी देखने को मिल जाती है। इस कार के CNG वैरिएंट में आपको 68 bhp की पावर और 27 km/kg की शानदार माइलेज देखने को मिल जाती है। इस कार के दोनों ही इंजन में आपको 5 स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम देखने को मिल जाता है।

पैरामीटरपेट्रोल इंजन (1.2 लीटर)CNG इंजन (1.2 लीटर)
पावर82 bhp68 bhp
टॉर्क114 Nm
माइलेज18 kmpl27 km/kg
ट्रांसमिशन5 स्पीड मैन्युअल5 स्पीड मैन्युअल

किफायती कीमत

हुंडई की ग्रैंड i10 nios को इस कंपनी ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹5.92 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है , जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹8.56 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। यह कार बजट कॉन्ससियस ग्राहकों के लिए एक बहुत ही ज्यादा आकर्षक विकल्प के रूप में सामने आती है। इस कार में आपको फीचर रिच केबिन, डेन्ट परफॉरमेंस और बड़ी फ्यूल एफिशिएंसी देखने को मिल जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (₹) डाउन पेमेंट (लगभग 15%) (₹)EMI 60 महीने की लोन अवधि, 8% ब्याज दर) (₹)
Era 1.2 Kappa₹ 5,92,300₹ 88,845₹ 10,243
Magna 1.2 Kappa₹ 6,90,942₹ 1,03,641₹ 11,925
Sportz 1.2 Kappa₹ 7,51,563₹ 1,12,734₹ 13,018
Asta 1.2 Kappa AMT₹ 8,56,437₹ 1,28,466₹ 14,930

यह भी देखिए: Hero की सबसे पावरफुल बाइक अब मिलेगी इतनी सस्ती कीमत पर

Leave a Comment