मात्र ₹1,036 रुपए की आसानी EMI पर घर लाएं Hero HF Deluxe बाइक, जानिए पूरा प्लान

हीरो HF Deluxe

कम्यूटर मोटरसाइकिल का मार्किट भारत के अंदर बहुत बढ़ रहा है। भारतीय ग्राहकों के बिच कम्यूटर बाइक की लोकप्रियता इनकी बढ़िया फ्यूल एफिशिएंसी और प्रक्टिकलिटी के कारण बढ़ती चली जा रही है। अगर आप भी आपके लिए एक नई कम्यूटर मोटरसाइकिल खरीदने का सोच रहे है। एक ऐसी बाइक जो अच्छी फ्यूल एफिशिएंसी और प्रक्टिकलिटी के साथ रिलाएबल भी हो तो आपके लिए हीरो कंपनी की नई HF Deluxe एक बहुत बढ़िया विकल्प हो सकती है।

इस मोटरसाइकिल को भारत के अंदर इसकी रिलायबिलिटी और किफायती कीमत के कारण पसंद किया जाता है । हीरो मोटोकॉर्प भारत के अंदर एक जानी मानी और लीडिंग मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी भारत की टॉप तीन टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर में आती है। इस कंपनी की मोटरसाइकिल अपने परफॉरमेंस और बिल्ड क्वालिटी के लिए जानी जाती है। आइये जानते है की क्यों है हीरो की HF Deluxe इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

हीरो HF Deluxe
हीरो HF Deluxe

हीरो की HF Deluxe मोटरसाइकिल फंक्शनल डिज़ाइन के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल को रोज़ की कम्यूटिंग के लिए बनाया गया है। हीरो ये ये मोटरसाइकिल स्मूथ लाइन के साथ आती है। जिसके कारण इसमें आपको आधुनिक एस्थेटिक देखने को मिल जाता है। ये बाइक हलोजन हेडलाइट के साथ आती है। इसके अलावा इस बाइक में आपको अच्छी क्वालिटी का फ्यूल टैंक और बॉडी पैनल देखने को मिल जाते है। जो इस बाइक की डियूराबिलिटी को बढ़िया बनाते है।

दमदार परफॉरमेंस

हीरो HF Deluxe
हीरो HF Deluxe

जब बात परफॉरमेंस की आती है तो हीरो मोटोकॉर्प की HF Deluxe में आपको पावर और एफिशिएंसी का कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है । ये मोटरसाइकिल 97.2 cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन इस्तेमाल करती है। इस पावरफुल इंजन के चलते इस मोटरसाइकिल में आपको 8.02 PS की पावर 8000 rpm पे और 8.05 Nm का पीक टार्क 6000 rpm पे देखने को मिल जाता है। हीरो कंपनी की ये बाइक 70 kmpl की बढ़िया माइलेज के साथ आती है।

विशेषताएँविवरण
इंजन97.2 cc एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन
पावर8.02 PS @ 8000 rpm
टार्क8.05 Nm @ 6000 rpm
माइलेज70 kmpl

क्या है कीमत

हीरो कंपनी ने हमेशा से ही अपनी हर एक मोटरसाइकिल को आकर्षक और किफायती कीमत पे लांच किया है। जिसके कारण हर प्रकार के ग्राहक इनकी मोटरसाइकिल को खरीद पाते है। हीरो ने अपनी नई HF Deluxe को भी भारत में बहुत कॉम्पिटिटिव और एग्रेसिव कीमत पे लांच किया है। इस मोटरसाइकिल की कीमत मत्र ₹59,998 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹69,018 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (₹)डाउन पेमेंट (₹)EMI (₹)
हीरो HF डीलक्स सेल्फ स्टार्ट अलॉय व्हील ऑल ब्लैक59,99811,9981,036
हीरो HF डीलक्स किक स्टार्ट ड्रम अलॉय व्हील62,12012,1201,073
हीरो HF डीलक्स सेल्फ स्टार्ट अलॉय व्हील67,76813,7681,171
हीरो HF डीलक्स सेल्फ स्टार्ट अलॉय व्हील i3S69,01814,0181,192

Leave a Comment