महिंद्रा ने लांच किया स्कार्पियो क्लासिक का बॉस एडिशन – जानिए क्या मिलेगा ख़ास

महिंद्रा स्कार्पियो क्लासिक बॉस एडिशन

महिंद्रा एक जानी मानी और लीडिंग भारतीय कार मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी भारत के साथ साथ विदेशी कार मार्किट में भी बहुत पसंद की जाती है। इस कंपनी की गाड़ियों को इनके रुग्गड़ डिज़ाइन और बिल्ड क्वालिटी के लिए पसंद किया जाता है। भारत के अंदर महिंद्रा की स्कार्पियो क्लासिक ग्राहकों और ऑटोमोबाइल उत्साहियों दवारा बहुत पसंद की जाती है । इस कार की बढ़ती लोकप्रियता को देख महिंद्रा ने भारत के अंदर इस SUV का नया एडिशन लांच किया है। इस नए एडिशन का नाम महिंद्रा स्कार्पियो क्लासिक बॉस एडिशन है। आइये जानते है की क्यों है ये कार इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन के साथ आया नया एडिशन

स्कार्पियो क्लासिक बॉस एडिशन
स्कार्पियो क्लासिक बॉस एडिशन

महिंद्रा स्कार्पियो क्लासिक बॉस एडिशन में आपको पहले से भी ज्यादा आकर्षक एस्थेटिक डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। ये कार ऐसे कई डिज़ाइन एलिमेंट के साथ आती है जिसके कारण ये आम स्कार्पियो क्लासिक से अलग दिखाई देती है। इस कार में आपको डार्क क्रोम एक्सेंट इसके फ्रंट ग्रील पे देखने को मिल जाता है। इसके अलावा ये कार नए देसिगल की हेडलाइट, फोग लाइट और टेल लाइट के साथ आती है।

ये सभी स्टाइलिंग एलिमेंट इस कार को न केवल पहले से भी ज्यादा रुग्गड़ दिखाते है बल्कि इस कार को प्रीमियम भी बनाते है। स्कार्पियो क्लासिक बॉस एडिशन के बोनट स्कूप पे भी आपको डार्क क्रोम की डिटेलिंग देखने को मिल जाएगी। ये कार खास नापोलि ब्लैक रंग में आती है। इसके अलावा इस कार में आपको 9 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी देखने को मिल जाता है। ये कार स्टाइलिश 17 इंच के एलाय व्हील के साथ आती है।

दमदार परफॉरमेंस के साथ बढ़िया माइलेज

स्कार्पियो क्लासिक बॉस एडिशन
स्कार्पियो क्लासिक बॉस एडिशन

महिंद्रा स्कार्पियो क्लासिक बॉस एडिशन में आपको पावर और परफॉरमेंस में कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। महिंद्रा की ये कार 2.2 लीटर का चार सिलिंडर वाला डीजल इंजन इस्तेमाल करती है। इस पावरफुल इंजन के कारण स्कार्पियो क्लासिक बॉस एडिशन में आपको 132 PS की पावर और 300 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। महिंद्रा की ये कार छे स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आती है।

विशेषताएँविवरण
इंजन2.2 लीटर चार सिलिंडर डीजल इंजन
पावर132 PS
पीक टार्क300 Nm
गियरबॉक्स6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स

क्या है कीमत

महिंद्रा कंपनी ने भारतीय मार्किट में हुमेशा ही अपनी हर एक कार को बहुत किफायती कीमत पे लांच किया है । इस कंपनी की नई आई स्कार्पियो क्लासिक बॉस एडिशन को भी भारत में बहुत आकर्षक कीमत पे लांच किया गया है। महिंद्रा की इस कार के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹13.62 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है । जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹17.42 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। अगर आप अपने लिए रुग्गड़ SUV प्रीमियम फीचर के साथ किफायती कीमत पे चाहते है। तो आपके लिए ये महिंद्रा स्कार्पियो का ये वैरिएंट एक बढ़िया विकल्प होगा।

Leave a Comment