अब इतनी किफायती कीमत और आसान किस्तों पर मिलेगी नई बजाज डोमिनार 400 बाइक

बजाज Dominar 400

बजाज ऑटो एक जानी मानी और लोकप्रिय मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। ये भारतीय कंपनी दुनिया भर में अपनी गाड़ियों की निर्माण गुणवत्ता और कम रखरखाव के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर इस वक्त इस कंपनी की Dominar 400 मोटरसाइकिल बहुत प्रसिद्ध है। इस मोटरसाइकिल को इसके आकर्षक डिज़ाइन, मॉडर्न फीचर और अच्छी परफॉरमेंस के लिए पसंद किया जाता है। Dominar सीरीज बजाज ऑटो के मोटरसाइकिल लाइनअप में प्रीमियम मोटरसाइकिल के लिए जानी जाती है। आइये जानते है की क्यों है Dominar 400 इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

बजाज Dominar 400
बजाज Dominar 400

बजाज Dominar 400 में आपको ऐसा डिज़ाइन देखने को मिल जाता है जो कार्यक्षमता और सौंदर्य के बीच संतुलन लाता है। इस मोटरसाइकिल में आपको मस्कुलर बॉडी देखने को मिल जाती है। ये मोटरसाइकिल आधुनिक LED हेडलैंप के साथ आती है। ये हेडलैंप इस मोटरसाइकिल में दृश्यता को बढ़ाने के साथ साथ Dominar 400 को भविष्यवादी नज़र भी देते है। इस बाइक में मजबूत और आकर्षक डिज़ाइन वाला फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है। इस फ्यूल टैंक की कुल शमता 13 लीटर की है।

बजाज ऑटो की ये मोटरसाइकिल डायमंड कट एलाय पहियों के साथ आती है। ये पहिये इस मोटरसाइकिल को प्रीमियम फिनिश देते है। इस इसके अलावा Dominar 400 में क्वालिटी और डिटेल पे भी बहुत ध्यान दिया गया है। ये मोटरसाइकिल भारतीय मार्किट के अंदर दो आकर्षक रंगो के विकल्प में आती है : औरोरा ग्रीन और चारकोल ब्लैक। बजाज कंपनी की इस मोटरसाइकिल में आपको आधुनिक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल जाता है। जो सफर से जुडी जरुरी जानकारी को दिखाता है।

दमदार परफॉरमेंस

बजाज Dominar 400
बजाज Dominar 400

बजाज की Dominar 400 में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये मोटरसाइकिल 373.3 cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन इस्तेमाल करती। इस पावरफुल इंजन के चलते Dominar 400 में आपको 40 PS की पावर 8800 rpm पे और 35 Nm का पीक टार्क 6500 rpm पे देखने को मिल जाता है। Dominar 400 मत्र 6 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार को भी पार कर जाती है। इस मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 165 kmph की है। इसके अलावा इसमें आपको 27 kmpl की बढ़िया माइलेज भी देखने को मिल जाती है।

विशेषताविवरण
इंजन373.3 cc लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर
पावर40 PS @ 8800 rpm
टॉर्क35 Nm @ 6500 rpm
0-100 kmph की स्पीड6 सेकंड
माइलेज27 kmpl

किफायती कीमत

बजाज ऑटो की Dominar 400 भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट में अपने खंड के अंदर एक बहुत ही बढ़िया विकल्प के रूप में सामने आती है। इस कंपनी ने भारत के अंदर हमेशा ही अपनी हर एक मोटरसाइकिल को बहुत ही किफायती और आकर्षक कीमत पे लांच किया है। बजाज की नई Dominar 400 भी बहुत प्रतिस्पर्धात्मक कीमत पे देखने को मिल जाती है। Dominar 400 की कीमत मत्र ₹2.32 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। इसके अलावा इसके लिए कंपनी ने कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है।

डाउनपेमेंट (₹)EMI (₹)
20,0006,784
30,0006,463
40,0006,142
50,0005,821
60,0005,500

Leave a Comment