नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 बाइक में अब मिलेंगे इतने आधुनिक फीचर व ज्यादा पावर, जानिए नई कीमत

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450

भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट में जब भी एडवेंचर मोटरसाइकिल की बात की जाती है। तो रॉयल एनफील्ड की हिमालयन 450 को हमेशा ही याद किया जाता है। रॉयल एनफील्ड एक जानी मानी और लीडिंग मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। ये भारतीय कंपनी दुनिया भर में अपनी मोटरसाइकिल की रुग्गड़ डिज़ाइन और परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है। भारत में इस वक्त हिमालयन 450 एक बहुत ही चर्चित एडवेंचर मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको शानदार ऑफ रोअडिंग क्षमता देखने को मिल जाती है। आइये जानते है की क्यों है ये मोटरसाइकिल भारत में इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450

रॉयल एनफील्ड की हिमालयन 450 में आपको बोल्ड रुग्गड़ डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल ऑन रोड और ऑफ रोड एडवेंचर दोनों के लिए ही एक बढ़िया विकल्प है। इस बाइक में आपको मस्कुलर स्टान्स देखने को मिल जाता है। इसके अलावा हिमालयन 450 में पको 825 mm की सीट हाइट भी देखने को मिल जाती है। ये मोटरसाइकिल रेट्रो स्टाइलिंग के साथ आती है। हिमालयन 450 में अपराइट सर्कुलर हेडलाइट दी गई है। ये LED हेडलाइट न केवल इस मोटरसाइकिल में विजिबिलिटी को बढ़ती है। बल्कि इस बाइक को मॉडर्न भी बनाती है।

इस बाइक में रोबस्ट ट्विन स्पार ट्यूबलर फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। ये फ्रेम रॉयल एनफील्ड की यह बाइक को मजबूती और स्टेबिलिटी दोनों देता है। हिमालयन 450 में आपको लॉन्ग ट्रेवल सस्पेंशन सिस्टम देखने को मिल जाता है। ये बाइक एडवांस शोवा अपसाइड डाउन फोर्क के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल में आपको सुपीरियर हैंडलिंग भी देखने को मिल जाती है। रॉयल एनफील्ड की ये मोटरसाइकिल ड्यूल चैनल ABS भी अपने साथ लाती है।

दमदार परफॉरमेंस

2 51
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450

रॉयल एनफील्ड की नई हिमालयन 450 में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये मोटरसाइकिल 452 cc का पावरफुल इंजन इस्तेमाल करती है। इस दमदार इंजन के चलते हिमायलान 450 में आपको 40.02 PS की पावर और 40 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। इसके अलावा ये मोटरसाइकिल 30 kmpl की शानदार माइलेज के साथ आती है। हिमालयन 450 का कर्ब वजन भी मत्र 196 किलोग्राम है। जिसके कारण इस मोटरसाइकिल को रफ़ टेररियन में हैंडल कर पाना सरल होता है।

विशेषताविवरण
इंजन452 cc पावरफुल इंजन
पावर40.02 PS
टॉर्क40 Nm पीक टॉर्क
माइलेज30 kmpl
कर्ब वजन196 किलोग्राम

क्या है कीमत

रॉयल एनफील्ड भारत के अंदर शुरू से ही अपनी हर एक मोटरसाइकिल को बहुत ही किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करती आरही है। इस कंपनी ने अपनी सबसे ज्यादा लोकप्रिय एडवेंचर मोटरसाइकिल हिमालयन 450 को भी बहुत ही आकर्षक कीमत पे लांच किया है। इस मोटरसाइकिल की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹2.85 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹2.98 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके अलावा रॉयल एनफील्ड ने अपनी इस मोटरसाइकिल के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है।

वेरिएंटडाउनपेमेंट (₹)EMI(₹)
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 बेस₹50,000₹4,934
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 पास₹50,000₹5,016
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 समिट – कामेट व्हाइट₹50,000₹5,097
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 समिट – हान्ले ब्लैक₹50,000₹5,198

Leave a Comment