Altroz Racer vs Fronx Turbo vs i20 N-Line, जानिए कोनसी गाडी है सबसे पावरफुल

टाटा altroz रेसर VS मारुती सुजुकी फ्रांस टर्बो VS हुंडई i20 N लाइन

भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट में इस वक्त परफॉरमेंस ओरिएंटेड गाड़ियों की डिमांड बढ़ती ही चली जा रही है। भारत के अंदर इस वक्त इस मार्किट में एक बहुत बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस वक्त बजट ग्राहकों के लिए मार्किट में तीन परफॉरमेंस ओरिएंटेड गाड़िया मौजूद है। यह टाटा altroz रेसर, हुंडई i20 N लाइन और मारुती सुजुकी फ्रांस टर्बो है। आइये जानते है की कोनसी की क्यों है ये तीनो गाड़िया इतनी खास और आपके लिए कौनसी गाडी ज्यादा बेहतर रहेगी।

आकर्षक डिज़ाइन और फीचर

Tata Altroz Racer
Tata Altroz Racer

टाटा की altroz रेसर और हुंडई की i20 N लाइन दोनों में ही आपको स्पोटी डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। इन दोनों ही गाड़ियों में आपको स्पोर्टी बॉडी किट देखने को मिल जाती है। जहा पे altroz में आपको ज्यादा एग्रेसिव फ्रंट देखने को मिल जाता है, वही i20 N लाइन में आपको ड्यूल एग्जॉस्ट टिप देखने को मिल जाती है। इन दोनों ही गाड़ियों में आपको 16 इंच के एलाय व्हील और आल ब्लैक इंटीरियर देखने को मिल जाता है। इन दोनों ही कार में आपको लाल रंग के एक्सेंट भी देखने को मिल जाते है। वही बात की जाये मारुती सुजुकी फ्रांस टर्बो की तो, इसमें आपको सटल एप्रोच देखने को मिल जाती है । इस कार में आपको फ्रांस का क्रॉसओवर SUV डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की दिखने में आम फ्रांस से अलग नहीं दिखता है ।

इस कार में आपको स्पेसियस और आरामदायक इंटीरियर दिया गया है, जो की ड्यूल टोन ब्लैक और ब्राउन थीम के साथ आता है। इस कार में आपको हेड उप डिस्प्ले, 360 degree कैमरा और 9 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता है। वही altroz रेसर में आपको पैनोरमिक सनरूफ, 360 degree कैमरा, वेंटियलटेड सीट और पोरेमियम साउंड सिस्टम देखने को मिल जाता है। i20 N लाइन में आपको इलेक्ट्रिक सनरूफ, बोसे साउंड सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

मारुती सुजुकी फ्रांस टर्बो
मारुती सुजुकी फ्रांस टर्बो

टाटा की altroz रेसर में आपको 1.2 लीटर का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है । यह पावरफुल इंजन इस कार में 130 PS की पावर और 170 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस कार में आपको 6 स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम भी देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको 180 से 190 Kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। वही हुंडई की i20 N लने में आपको 1 लीटर का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है । यह इंजन इस कार में 120 PS की पावर और 170 Nm का पीक टार्क पैदा करता है।

इस कार में आपको 6 स्पीड का iMT गियरबॉक्स और 7 स्पीड का ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन सिस्टम देखने को मिल जाता है । इस कार में आपको 175 kmph की टॉप स्पीड दी गई है। मारुती सुजुकी फ्रांस टर्बो की बात की जाये, तो इसमें आपको 1 लीटर का बूस्टर जेट टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है। इस कार में आपको 100 PS की पावर और 160 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको 5 स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम भी देखने को मिल जाता है।

यह भी देखिए: Hero का लम्बी रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा केवल ₹2,000 की EMI पर

Leave a Comment