Hero इलेक्ट्रिक photon
Hero इलेक्ट्रिक भारत इ अंदर इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्किट में एक जाना माना नाम है। यह असल में भारत के अंदर सबसे बड़ी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर, हीरो मोटोकॉर्प की ही इलेक्ट्रिक डिवीज़न है। हीरो इलेक्ट्रिक को भारतीय ग्राहकों की अलग अलग प्रकार की जरूरतों को किफायती कीमत पे पूरा करने के लिए बनाया गया है। इस कंपनी ने की photon भारत के अंदर इस वक्त बहुत ही ज्यादा चरचा में है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको परफॉरमेंस, कम्फर्ट और मॉडर्न फीचर का बढ़िया ब्लेंड देखने को मिल जाता है।
आकर्षक डिज़ाइन

photon स्पोर्ट में आपको रेट्रो प्रेरित डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको गोल हेडलाइट देखने को मिल जाती है, जो की इस स्कूटर में क्लासिक और टाइम लेस्स लुक देती है। इस स्कूटर में आपको स्लीक बॉडीवर्क और फ्लोइंग लाइन देखने को मिल जाती है। यह स्कूटर मॉडर्न एस्थेटिक के साथ आती है । इस स्कूटर में आपको तीन आकर्षक रंगो के विकल्प भी देखने को मिल जाते है : ब्लैक, बीज और मैट । इसके अलावा इस स्कूटर में आपको रियर में स्टाइलिश टेल लाइट देखने को मिल जाती है।
आधुनिक फीचर
हीरो इलेक्ट्रिक photon में आपको ऐसे कई फीचर देखने को मिल जाते है, जो की इस स्कूटर में कन्वेनिएन्स और सेफ्टी को बढ़ाते है । इस स्कूटर में आपको फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है, जो की स्पीड, बैटरी लेवल, ओडोमीटर और ट्रिप मीटर जैसी जानकारी को दिखता है । इस स्कूटर में आपको टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन सिस्टम भी देखने को मिल जाता है । यह स्कूटर 10 इंच के एलाय व्हील के साथ आती है।
दमदार परफॉरमेंस

हीरो इलेक्ट्रिक photon में आपको 1200 Watt की ब्रश लेस डायरेक्ट करंट मोटर देखने को मिल जाती है । इस स्कूटर में आपको 1800 watt की पीक पावर भी देखने को मिल जाती है। यह स्कूटर को सिटी ट्रैफिक के लिए बनाया गया है। इस स्कूटर में आपको 45 kmph की टॉप स्पीड भी दी गई है। यह स्कूटर 72V/26Ah की लिथियम आयन बैटरी के साथ आती है । इस स्कूटर में आपको 90 km की रेंज एक सिंगल चार्ज पे देखने को मिल जाती है । इसके अलावा इस स्कूटर को पूरा चार्ज करने में मत्र 5 घंटे का समय लगता है।
पैरामीटर | मान |
---|---|
मोटर पावर | 1200 वॉट |
पीक पावर | 1800 वॉट |
टॉप स्पीड | 45 kmph |
बैटरी | 72V/26Ah लिथियम |
रेंज | 90 km (एक सिंगल चार्ज पे) |
चार्जिंग समय | 5 घंटे |
किफायती कीमत
हीरो इलेक्ट्रिक photon भारत के अंदर एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर के तौर पे लाइ गई है। इस स्कूटर में आपको तगड़ी परफॉरमेंस, डिज़ाइन और मॉडर्न फीचर का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है, जो की इस स्कूटर को बहुत खास बनाता है। इस स्कूटर को हीरो मोटरकॉर्प ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है । इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1,10,388 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है । अगर आप भी एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में है, तो ये स्कूटर आपके लिए एक बढ़िए विकल्प हो सकती है।
डाउन पेमेंट (रुपया) | ऋण राशि (एक्स-शोरूम कीमत) | ब्याज दर (9% प्रति वर्ष) | मासिक EMI |
---|---|---|---|
20,000 | 79,349 | 9% | 2,536 |
30,000 | 69,349 | 9% | 2,219 |
40,000 | 59,349 | 9% | 1,901 |
50,000 | 49,349 | 9% | 1,583 |
60,000 | 39,349 | 9% | 1,266 |
यह भी देखिए: अब भारत में लांच होंगी 3 नई पावरफुल 400cc बाइक, जानिए लांच डेट व कीमत