अब केवल ₹16,400 रुपए की EMI पर आप खरीद सकते हैं Tata Altroz Racer

Tata Altroz Racer

भारत के अंदर इस वक्त टाटा मोटर ने एक नई परफॉरमेंस ओरिएंटेड हैचबैक को लांच किया है। यह कार असल में टाटा की प्रीमियम हैचबैक कार, Altroz का ही एक परफॉरमेंस ओरिएंटेड वर्शन है। इस कार का नाम Altroz Racer है। यह कार भारत के अंदर परफॉरमेंस और मॉडर्न फीचर का शानदार मेल लेके आई है । यह कार उन लोगो के लिए एक बहुत ही बढ़िया विकल्प है, जो की अपने लिए एक कॉम्पैक्ट लेकिन पावरफुल कार की तलाश में है। आइये जानते है की क्यों टाटा की नई Altroz Racer है इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

Tata Altroz Racer
Tata Altroz Racer

टाटा की Altroz Racer में आपको एक स्पोर्टिनस की झलक देखने को मिल जाती है। इस कार को बड़े ही आसानी से स्टैण्डर्ड Altroz से अलग बता पाएंगे। इस कार में आपको ड्यूल पेंट स्कीम देखने को मिल जाती है, जो की ब्लैक रंग के एक्सेंट के साथ आती है । इस कार में आपको ट्विन रेसिंग वाइट स्ट्रिप भी दी गई है, जो की बोनट से रूफ तक जाती है, और इस कार में दयनामिस्म का टच लाती है। इसके अलावा इस कार में आपको काले रंग की ग्रिल, पिलर, विंग मिरर और शार्क फिन ऐन्टेना जैसे एलिमेंट देखने को मिल जायेंगे।

मॉडर्न फीचर

टाटा की नई Altroz Racer में आपको न केवल बढ़िया एस्थेटिक बल्कि कई सारे मॉडर्न फीचर भी देखने को मिल जाते है, जो की इस कार में ड्राइविंग अनुभव को बढ़ाते है। इस कार में आपको 10.25 इंच की टच स्क्रीन इसके इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस कार में आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और वायरलेस चार्जिंग पेड जैसे फीचर देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट भी दी गई है। इसके अलावा इस कार में आपको ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल (ESC) और छे एयर बैग भी देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

टाटा की नई Altroz Racer में आपको पावर व् परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। इस कार में आपको 1.2 लीटर का तीन सिलिंडर वाला टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है । यह पावरफुल इंजन इस कार में 118 hp की पावर और 170 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इसके अलावा में आपको छे स्पीड का मैन्युअल गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको 16 से 18 kmpl के बिच माइलेज दी गई है। इस कार में आपको 170 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है।

पैरामीटरविशेषता
इंजन टाइप1.2 लीटर, तीन सिलिंडर, टर्बो पेट्रोल
पावर118 hp
पीक टॉर्क170 Nm
गियरबॉक्समैन्युअल, 6 स्पीड
माइलेज16-18 kmpl
टॉप स्पीड170 kmph

किफायती कीमत

टाटा Altroz Racer भारत के अंदर टाटा दवारा बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लाइ गई है। इस कार को टाटा मोटर ने बहुत ही ज्यादा एग्रेसिव दाम पे लांच किया है । इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹9.49 लाख रुपए एक्स शोरूम से इसके बेस वैरिएंट की लिए शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹10.99 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। अगर आप भी बजट फ्रेंडली परफॉरमेंस ओरिएंटेड कार की तलाश कर रहे है , जो की बढ़िया रिलायबिलिटी के साथ आये। तो आपके लिए यह कार एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउन पेमेंटEMI (प्रति माह)
Altroz Racer R1रु. 9.49 लाखरु. 2.37 लाखरु. 16,411
Altroz Racer R2रु. 10.49 लाखरु. 2.62 लाखरु. 18,132
Altroz Racer R3रु. 10.99 लाखरु. 2.74 लाखरु. 18,987

यह भी देखिए: Mahindra भारत में लांच करेगा 3 नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां, मिलेंगी किफायती कीमत पर

Leave a Comment