अब इतनी सस्ती कीमत और EMI पर मिलेगी TVS की पावरफुल बाइक

TVS की रोनिन

TVS मोटर एक जानी मानी भारतीय मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी का एक बहुत ही पुराना और सुनहरा इतिहास रहा है। इस कंपनी की एक मोटरसाइकिल इस वक्त भारतीय मार्किट में बड़ी धूम मचा रही है। TVS की रोनिन मोटरसाइकिल इस वक्त भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय होती चली जा रही है। इस बाइक को लोग इसके स्टाइल, परफॉरमेंस और वेर्सटिलिटी के चलते बहुत ज्यादा पसंद कर रहे है। आइये जानते है की क्यों है ये बाइक इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

TVS रोनिन
TVS रोनिन

TVS की रोनिन में आपको कन्वेंशनल मोटरसाइकिल जैसा डिज़ाइन देखने को नहीं मिलता है। यह बाइक में आपको अनोखा, मस्कुलर लुक देखने को मिल जाता है । इस बाइक में आपको स्कूलपतेड़ फ्यूल टैंक भी दिया गया है, जो की आरामदायक अपराइट राइडिंग पोस्चर के साथ आता है । इस बाइक में आपको वेल प्रोपोरशन सीट देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको जो एग्जॉस्ट देखने को मिलता है, वो इस बाइक में स्पोर्टिनेस्स देता है।

इस बाइक में आपको चंकी टायर देखने को मिल जाते है। इस बाइक को भारत के अंदर सात रंगो के विकल्प में लांच किया गया है : डौन ऑरेंज, स्टरगाज़ ब्लैक, लाइटिंग ब्लैक, मैग्मा रेड और निंबस ग्रे। इस बाइक में आपको कई प्रकार के मॉडर्न फीचर देखने को मिल जाते है, जो की इस बाइक में कम्फर्ट और कन्वेनैंस को बढ़ाते है। इस बाइक में आपको फुल्ली डिजिटल इस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस बाइक में आपको फ्रंट और रियर दोनों पी ही डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

TVS रोनिन
TVS रोनिन

TVS रोनिन एक पावरफुल मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको 225.9 cc का सिंगल सिलिंडर BS6 फेज 2 कॉम्पलिएंट इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस बाइक में 20.4 PS की पावर और 19.93 NM का पीक टार्क पैदा करता है। इस बाइक में आपको 40 kmpl की शानदार माइलेज देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस बाइक में आपको 120 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है।

पैरामीटरविवरण
इंजन225.9 cc सिंगल सिलिंडर BS6 फेज 2 कॉम्पलाइएंट
पावर20.4 PS
पीक टार्क19.93 NM
माइलेज40 kmpl
टॉप स्पीड120 kmph

किफायती कीमत

TVS कंपनी भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी मोटरसाइकिल को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। TVS की रोनिन भारत के अंदर चार वैरिएंट के विकल्प में देखने को मिल जाती है। इस बाइक को TVS ने अपनी अन्य मोटरसाइकिल जैसे ही किफायती और कॉम्पिटिटिव दाम पे लांच किया है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.49 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.72 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटकीमत (एक्स-शोरूम)डाउन पेमेंट36 महीने की EMI (9.7% ब्याज दर पर)
SS – सिंगल चैनल ABS₹ 1,49,200₹ 14,944₹ 5,137
DS – डुअल चैनल ABS₹ 1,57,500₹ 16,225₹ 5,542
TD – डुअल चैनल ABS₹ 1,68,700₹ 17,439₹ 5,982
TD स्पेशल एडिशन₹ 1,72,000₹ 17,840₹ 6,087

यह भी देखिए: Ford जल्द भारत में लांच करेगी Endeavour SUV, जानिए लांच डेट व कीमत

Leave a Comment