हुंडई ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, बेचीं 7 लाख से ज्यादा गाड़ियां – पूरी डिटेल्स जानिए

हुंडई ने बेचीं 7 लाख से ज्यादा गाड़ियां

फाइनेंसियल ईयर 2023-2024 में, हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने रिकॉर्ड तोड़ टोटल सेल्स हासिल की, जो 777,876 यूनिट्स तक पहुंच गई, जो पिछले टर्म की तुलना में साल-दर-साल 8% की वृद्धि दर्शाती है। इसमें इसकी स्थापना के बाद से अब तक की सबसे अधिक डोमेस्टिक सेल्स शामिल है, जिसमें वित्त वर्ष 23-24 में 6,14,721 यूनिट्स बेची गईं। इसके अलावा, एक्सपोर्ट 1,63,155 यूनिट्स तक पहुंच गया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 6.7% का इनक्रीस दर्शाता है।

FY2023-24 सेल

हुंडई ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, बेचीं 7 लाख से ज्यादा गाड़ियां - पूरी डिटेल्स जानिए
Source: Hyundai

अकेले मार्च 2024 में, हुंडई ने 65,601 यूनिट्स की टोटल सेल रिकॉर्ड की, जिसमें डोमेस्टिक मार्केट में 53,001 यूनिट्स और तमिलनाडु में इसकी प्रोडक्शन फैसिलिटी से 12,600 यूनिट्स एक्सपोर्ट की गईं थी। कंपनी ने पिछले वर्ष की तुलना में फाइनेंसियल ईयर 2023-24 के दौरान लोकल मार्केट में सेल में 8.3% की वृद्धि का एक्सपीरियंस किया, जो भारत में इसकी शुरुआत के बाद से अब तक की सबसे अधिक बिक्री है।

पूरे फाइनेंसियल ईयर 2023-24 के दौरान, HMIL ने एक्सटर और क्रेटा फेसलिफ्ट सहित कई नए मॉडल और प्रोडक्ट अपग्रेड पेश किए। इसमें वेन्यू और वेन्यू एन लाइन वेरिएंट में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS ) टेक्नोलॉजी भी पेश की गई थी।

फ्यूचर एक्सपेंशन और नए प्रोडक्ट लॉन्च

Hyundai-creta-n-line-rear-angle
Source: Hyundai India

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के CEO तरुण गर्ग ने सेल परफॉरमेंस पर टिप्पणी की, जिसमें कंपनी की टेक्नोलॉजी और इनोवेशन की खोज पर हाईलाइट डाला गया, जिसे आलोचकों द्वारा मान्यता दी गई। कई हुंडई मॉडलों को प्रमुख भारतीय ऑटोमोटिव मीडिया से प्रतिष्ठित ‘कार ऑफ द ईयर’ का खिताब मिला। 2024-25 को देखते हुए, गर्ग ने ग्राहकों के लिए अधिक उत्साह और बेहतर वैल्यू पैदा करने के लिए कंपनी की कमिटमेंट व्यक्त की।

फाइनेंसियल ईयर 2023-24 में हुंडई ने भारतीय बाजार में 6,14,721 यूनिट्स की सेल की, जबकि निर्यात 1,63,155 यूनिट्स का रहा। मार्च 2024 में, कंपनी ने डोमेस्टिक सेल में 53,000 से ज्यादा यूनिट्स दर्ज कीं और एक्सपोर्ट के लिए 12,600 यूनिट्स भेजीं, जो पिछले वर्ष की तुलना में 7% की क्युमुलेटिव ग्रोथ है। हुंडई की अगले दो वर्षों में भारत में कई नए मॉडल पेश करने की योजना है।

यह भी देखिए: Kia ने लांच किया Seltos का नया वैरिएंट, अब मिलेगी इतनी सस्ती कीमत पर

Leave a Comment