TVS का सबसे पावरफुल 125cc स्कूटर अब आपको मिलेगा इतनी किफायती कीमत पर

TVS Ntorq 125

भारतीय स्कूटर मार्किट इस वक्त बहुत तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। इस मार्किट में अभी TVS Ntorq 125 बहुत चर्चा में है। इस स्कूटर को TVS मोटर ने बनाया है जो की एक जानी मानी और लीडिंग भारतीय टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। TVS की Ntorq 125 भारत में सभी ग्राहकों और स्कूटर एंथोसिएस्ट दवारा अपने आकर्षक स्पोर्टी डिज़ाइन, पेप्पी परफॉरमेंस और मॉडर्न फीचर के चलते पसंद की जा रही है। आइये जानते है की क्यों TVS की ये स्पोर्टी स्कूटर है भारत में इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

TVS Ntorq 125
TVS Ntorq 125

TVS की Ntorq 125 में मॉडर्न एस्थेटिक देखने को मिल जाता है जो की फंक्शनलिटी के कॉम्बिनेशन के साथ आता है। इस स्कूटर में शार्प लाइन और स्पोर्टी बॉडी दी गई है। ये स्कूटर चलते वक्त सड़क पे सभी का ध्यान अपनी ओर खिचती है। इस स्कूटर के फ्रंट में एग्रेसिव स्टाइलिंग दी गई है। ये स्कूटर स्ट्राइकिंग LED हेडलैंप के साथ आती है जो इसे बढ़िया विजिबिलिटी देने के साथ साथ कंटेम्पररी लुक भी देता है। TVS ने Ntorq 125 को यंग राइडरो के लिए बनाया है। जिसके कारण इस स्कूटर को भारत के अंदर वाइब्रेंट रंगो के विकल्प में निकाला गया है।

TVS Ntorq 125 के डायमेंशन की बात करे तो ये स्कूटर 1861 mm लम्बी, 710 मम चौड़ी और 1164 mm ऊँची है। ये स्कूटर कॉम्पैक्ट डिज़ाइन के साथ आती है लेकिन इसमें आपको कम्फर्ट में कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। इस स्कूटर में TVS ने एर्गोनॉमिकल्ल्य डिज़ाइन सीट का इस्तेमाल किया है। जो राइडर और पिल्लिओन दोनों को आरामदायक राइड का अनुभव कराती है। इसके अलावा इस स्कूटर के अंदर 22 लीटर की बढ़िया अंडरसीट स्टोरेज देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

TVS Ntorq 125
TVS Ntorq 125

TVS की नई NTorq 125 भारत के अंदर अपने सेगमेंट में सबसे बढ़िया परफॉरमेंस लेके आती है। इस स्कूटर में TVS कंपनी ने 124.8 cc का 4 स्टोरके वाला एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन का इस्तेमाल किया है। ये इंजन इस स्कूटर में 9.51 PS की पावर 7000 rpm पे और 10.6 Nm का पीक टार्क 5500 rpm पे पैदा करता है। TVS Ntorq में 95 kmph की बढ़िया टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। ये स्कूटर 5.8 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ आती है।

विशेषताविवरण
इंजन124.8 cc 4-स्ट्रोक एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर
पावर9.51 PS @ 7000 rpm
पीक टार्क10.6 Nm @ 5500 rpm
टॉप स्पीड95 kmph
फ्यूल टैंक क्षमता5.8 लीटर

क्या है कीमत

TVS Ntorq 125 भारतीय स्कूटर मार्किट में 125 कक सेगमेंट में एक बढ़िया स्कूटर के रूप में सामने आती है। इस स्कूटर में आपको स्पोर्टी डिज़ाइन, दमदार परफॉरमेंस और बढ़िए हैंडलिंग का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर को TVS मोटर ने भारत के अंदर बहुत किफायती कीमत पे लांच किया है। इस स्कूटर की कीमत मत्र ₹86,841 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.06 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके अलावा इस स्कूटर के लिए TVS ने कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है।

वैरिएंटएक्स-शोरूम मूल्यडाउनपेमेंट (20%)EMI
TVS NTORQ 125 STD₹86,841₹17,368₹3,314
TVS NTORQ 125 Race Edition₹89,641₹17,928₹3,418
TVS NTORQ 125 Super Squad Edition₹96,441₹19,288₹3,690
TVS NTORQ 125 Race XP₹97,491₹19,498₹3,742
TVS NTORQ 125 XT₹1,05,841₹21,168₹4,039

Leave a Comment