TVS की पावरफुल बाइक अब आपको मिलेगी केवल ₹8,000 रुपए देकर

TVS की अपाचे RTR 310

TVS मोटर कंपनी भारत के अंदर एक लीडिंग भारतीय मल्टीनेशनल मोटरसाइकिल और स्कूटर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी को ग्लोबली इनकी परफॉरमेंस ओरिएंटेड अपाचे सीरीज की मोटरसाइकिल के लिए जाना जाता है। TVS की नई अपाचे RTR 310 इस वक्त अपने सेगमेंट में भारत के अंदर सबसे ज्यादा लोकप्रिय मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको थ्रीलिंग राइड का अनुभव रोज़ की प्रक्टिकलिटी के साथ देखने को मिल जाता है। आइये जानते है की क्यों है ये बाइक इतनी खास

आकर्षक डिज़ाइन

अपाचे RTR 310
अपाचे RTR 310

TVS की नई अपाचे RTR 310 में आपको एग्रेसिव और सोफिस्टिकेटेड डिज़ाइन का मिश्रण देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको शार्प, एंगुलर हेडलाइट क्लस्टर LED DRLs के साथ देखने को मिल जाते है, जो की इस बाइक को मॉडर्न और पर्पसफूल लुक देते है। इसके अलावा इस बाइक में आपको मस्कुलर फ्यूल टैंक भी देखने को मिल जाता है, जो की स्कूलपतेड़ लाइन और उपस्वेप्ट टेल के साथ आता है। TVS ने अपनी इस फ्लैगशिप मोटरसाइकिल में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है।

मॉडर्न फीचर

TVS की इस नई फ्लैगशिप मोटरसाइकिल में आपको आधुनिक फीचर की कमी देखने को नहीं मिलती है। इस बाइक में आपको सेगमेंट में पहेली बार ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी (GTT) देखने को मिल जाती है। इस टेक्नोलॉजी के चलते राइडर स्मूथ, क्लच लेस टेक ऑफ कर पाते है। इस बाइक में आपको एंटी लॉक ब्रैकिंग सिस्टम और रियर व्हील लिफ्ट ऑफ प्रोटेक्शन सिस्टम भी देखने को मिल जाता है। यह बाइक ऑप्शनल बी डायरेक्शनल क्विकशिफ्टेड के साथ आती है। इसे अलावा इस बाइक में आपको आल LED लाइटिंग सेटअप दिया गया है।

दमदार परफॉरमेंस

अपाचे RTR 310
अपाचे RTR 310

अपाचे RTR 310 में आपको पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है । इस बाइक में आपको 312.2 cc का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। यह BS6 कॉम्पलिएंट इंजन है। इस बाइक में आपको 35.08 bhp की पीक पावर 9700 rpm पे और 28.7 Nm का पीक टार्क मत्र 6650 rpm पे देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको 6 स्पीड का गियर बॉक्स भी देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस बाइक की स्पीड को इलेक्ट्रानिकली लिमिटेड करके 160 kmph तक रखा है।

फीचरविवरण
इंजन312.2 cc, सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड
एमिशन नॉर्मBS6
पावर35.08 bhp पर 9700 rpm
टॉर्क28.7 Nm पर 6650 rpm
गियरबॉक्स6-स्पीड
टॉप स्पीड (इलेक्ट्रॉनिकली लिमिटेड)160 kmph

किफायती कीमत

TVS की अपाचे RTR 310 भारत के अंदर तीन वैरिएंट में आपको देखने को मिल जाती है : आर्सेनल ब्लैक, फियूरी येलो, आर्सेनल ब्लैक क्विक शिफ्टर के साथ। इस बाइक को TVS कंपनी ने भारत के अंदर इसके सेगमेंट की सबसे ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव मोटरसाइकिल बना के लांच किया है। इस कार की कीमत भारत में मत्र ₹2,49,990 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹2,72,000 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

मॉडलमूल्यडाउन पेमेंट (25%)EMI (मासिक)
TVS Apache RTR 310 Arsenal Black Without QuickshifterRs. 2,49,990Rs. 62,497Rs. 8,015
TVS Apache RTR 310 Fury YellowRs. 2,63,990Rs. 65,997Rs. 8,480
TVS Apache RTR 310 Arsenal BlackRs. 2,72,000Rs. 68,000Rs. 8,726

यह भी देखिए: 450Km रेंज के साथ Kia EV3 होगी इस दिन लांच, जानिए क्या है कीमत

Leave a Comment