कम बजट में लक्ज़री कार की थी तलाश? Volkswagen की इस गाडी की कीमत जान चौंक जाएंगे आप

Volkswagen Virtus

वॉक्सवैगन की virtus इस वक्त भारतीय मार्किट में बहुत ही ज्यादा चरचा में है। इस समय भारत के अंदर सब कॉम्पैक्ट सेडान का सेगमेंट बहुत तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। लोग अब अपने लिए कम्फर्टेबल, स्पेसियस और आसान हैंडलिंग वाली कार की तलाश में सब कॉम्पैक्ट सेडान को बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे है। भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट में वॉक्सवैगन की virtus ने अपने स्टाइल, सेफ्टी और परफॉरमेंस के ब्लेंड के कारण सभी ग्राहकों का दिल जीत लिया है।

आकर्षक डिज़ाइन

7
virtus

वॉक्सवैगन की virtus में आपको आकर्षक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की सोफिस्टिकेशन के टच के साथ आता है। इस कार में आपको फ्रंट में वॉक्सवैगन की सिग्नेचर ग्रिल डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको स्लीक LED हेडलैंप दिए गए है, जो की इस कार में विसुअल अपील को बढ़ाते है। इस कार के साइड प्रोफाइल में आपको शार्प करैक्टर लाइन और प्रोपोर्टीनेड डायमेंशन देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको स्टाइलिश एलाय व्हील भी देखने को मिल जाते है, जो की स्पोर्टिनेस्स का टच देते है।

वही इस कार के रियर की बात की जाये, तो वह आपको स्लीक टेल लाइट बूट लिड में इंटीग्रेटेड देखने को मिल जाती है, जो की इस कार को क्लीन और बैलेंस लुक देती है। इस कार में आपको स्पेसियस और आरामदायक केबिन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है। जो की इस कार को मॉडर्न एस्थेटिक देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस कार में आपको 521 लीटर का बूट स्पेस भी देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

virtus
virtus

वॉक्सवैगन virtus में आपको पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको दो प्रकार के पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाते है । इस कार में आपको एक 1 लीटर का TSI टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस कार में 114 hp की पावर और 178 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इस कार में आपको 1.5 लीटर का TSI EVO पेट्रोल इंजन भी देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन इस कार में 148 hp की पावर और 250 Nm का पीक टार्क देता है।

पैरामीटरविवरण
कंपनीवॉक्सवैगन
मॉडलVirtus
पेट्रोल इंजन1 लीटर TSI टर्बो चार्ज
पावर114 hp
पीक टार्क178 Nm
पेट्रोल इंजन1.5 लीटर TSI EVO
पावर148 hp
पीक टार्क250 Nm

किफायती कीमत

वॉक्सवैगन कंपनी भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक कार को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करती आई है। इस कार को भी वॉक्सवैगन ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव और एग्रेसिव कीमत पे लांच किया है। इस कार के बेस वैरिएंट की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹11.56 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹19.41 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। भारत के अंदर अगर एक सब कॉम्पैक्ट सेडान कार की तलाश में है, तो यह कार आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

वेरिएंटकीमत (एक्स-शोरूम)डाउन पेमेंट (25%)EMI
विरटस कम्फोर्टलाइन₹ 11.56 लाख₹ 2.89 लाख₹ 24,523
विरटस हाईलाइन₹ 13.58 लाख₹ 3.39 लाख₹ 28,778
विरटस हाईलाइन एटी₹ 14.88 लाख₹ 3.72 लाख₹ 31,453
विरटस टॉपलाइन₹ 15.28 लाख₹ 3.82 लाख₹ 32,238
विरटस टॉपलाइन ईएस₹ 15.60 लाख₹ 3.90 लाख₹ 32,893
विरटस टॉपलाइन साउंड एडिशन₹ 15.80 लाख₹ 3.95 लाख₹ 33,348
विरटस टॉपलाइन एटी₹ 16.58 लाख₹ 4.14 लाख₹ 34,903
विरटस जीटी डीएसजी₹ 16.62 लाख₹ 4.16 लाख₹ 35,068
विरटस टॉपलाइन एटी ईएस₹ 16.85 लाख₹ 4.21 लाख₹ 35,458
विरटस टॉपलाइन साउंड एडिशन एटी₹ 17.05 लाख₹ 4.26 लाख₹ 35,813
विरटस जीटी प्लस ईएस₹ 17.28 लाख₹ 4.32 लाख₹ 36,168
विरटस जीटी प्लस एज₹ 17.48 लाख₹ 4.37 लाख₹ 36,523
विरटस जीटी प्लस₹ 17.60 लाख₹ 4.40 लाख₹ 36,878
विरटस जीटी प्लस एज ईएस₹ 17.80 लाख₹ 4.45 लाख₹ 37,233
विरटस जीटी प्लस एज मैट₹ 17.86 लाख₹ 4.46 लाख₹ 37,298
विरटस जीटी प्लस डीएसजी ईएस₹ 18.83 लाख₹ 4.71 लाख₹ 39,453
विरटस जीटी प्लस एज डीएसजी₹ 19.03 लाख₹ 4.76 लाख₹ 39,808
विरटस जीटी प्लस डीएसजी₹ 19.15 लाख₹ 4.79 लाख₹ 40,163
विरटस जीटी प्लस एज डीएसजी ईएस₹ 19.35 लाख₹ 4.84 लाख₹ 40,518

यह भी देखिए: TVS की पावरफुल बाइक अब आपको मिलेगी केवल ₹8,000 रुपए देकर

Leave a Comment