जानिए कोनसी है भारत के अंदर टॉप 5 सबसे किफायती कीमत वाली मोटरसाइकिल, देंगी तगड़ी माइलेज

टॉप 5 सबसे किफायती कम्यूटर मोटरसाइकिल

भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट में कम्यूटर मोटरसाइकिल का खंड हमेशा से ही पुरे मोटरसाइकिल मार्किट का सबसे बड़ा शेयर लेता चला आरहा है। भारत के अंदर कम्यूटर मोटरसाइकिल को इनकी किफायती कीमत, प्रक्टिकलिटी और परफॉरमेंस के लिए पसंद किया जाता है। ये मोटरसाइकिल अच्छी फ्यूल एफिशिएंसी के साथ आती है। आइये जानते है की कोनसी है वो पांच सबसे किफायती कम्यूटर मोटरसाइकिल जो भारतीय मार्किट में मजूद है।

1. हीरो HF 100

हीरो मोटोकॉर्प एक भारतीय मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी दुनिया भर में अपनी मोटरसाइकिल की परफॉरमेंस और बिल्ड क्वालिटी के लिए जानी जाती है। इस कंपनी की हीरो HF 100 भारत के अंदर सबसे ज्यादा किफायती मोटरसाइकिल की सूचि में अपना नाम लिखाती है। इस मोटरसाइकिल में आपको 97.2 cc का एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। ये पावरफुल इंजन 8.02 PS की पावर और 8.05 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। ये बाइक भारत के अंदर मत्र ₹ 49,999 रुपए एक्स शोरूम की कीमत पे देखने को मिल जाती है।

2. TVS Radeon

TVS की Radeon भारत के अंदर सबसे ज्यादा लोकप्रिय कम्यूटर मोटरसाइकिल में से एक है। ये बाइक 109.7 cc का एयर कूल्ड इंजन इस्तेमाल करती है। इस बाइक में आपको 8.19 PS की पावर और 8.7 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। ये बाइक 10 लीटर का फ्यूल टैंक साथ लाती है। TVS Radeon में 73.68 kmpl की बढ़िया माइलेज भी दी गई है। इस बाइक में आपको सिंक्रोनीज़ेड ब्रैकिंग सिस्टम देखने को मिल जाता है। ये बाइक आरामदायक राइडिंग पोस्चर के साथ आती है। इसमें पैडेड सीट दी गई है। इस बाइक की कीमत मत्र ₹62,630 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है।

3. TVS स्पोर्ट ES

TVS की स्पोर्ट ES भारत के अंदर कम्यूटर मोटरसाइकिल खंड में एक और बढ़िया विकल्प है। इस बाइक की कीमत मत्र ₹59,881 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। TVS की ये मोटरसाइकिल 109.7 cc का इंजन इस्तेमाल करती है। ये इंजन स्पोर्ट ES में आपको 8.19 PS की पावर 7350 rpm पे और 8.7 Nm का पीक टार्क 4500 rpm पे देखने को मिल जाता है। ये बाइक 10 लीटर का फ्यूल टैंक इस्तेमाल करती है। इसमें आपको 70 kmpl की बढ़िया माइलेज दी गई है।

4. हीरो HF डीलक्स

हीरो की नई HF डीलक्स एक और अच्छी कम्यूटर मोटरसाइकिल है । इस बाइक की कीमत मत्र ₹59,998 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। हीरो की ये मोटरसाइकिल 97.2 cc का एयर कूल्ड इंजन साथ लाती है। इस बाइक में आपको 8.02 PS की पावर 8000 rpm पे और 8.05 Nm का पीक टार्क 6000 rpm पे देखने को मिल जाता है। ये बाइक भी 70 kmpl की माइलेज के साथ आती है । इसमें आपको 9.6 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

5. हौंडा शाइन 100

हौंडा एक जापानीज मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी अपनी मोटरसाइकिल की शानदार रेलिएबलिटी और बिल्ड क्वालिटी के लिए जानी जाती है। इस बाइक में अपको 98.98 cc का एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। ये दमदार इंजन 7.38 PS की पावर 7500 rpm पे और 8.05 Nm का पीक टार्क 5000 rpm पे पैदा करता है। इस बाइक में अपको 55 kmpl की बढ़िया माइलेज देखने को मिल जाती है।

Leave a Comment