टॉप 10 इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरर
इलेक्ट्रिक स्कूटर का मार्किट भारत के अंदर बहुत तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। सभी ग्राहक इस वक्त ICE इंजन वाली स्कूटर को छोड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना पसंद कर रहे है। ऐसा इसलिए है क्युकी इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलने की लागत कम आती है साथ ही ये स्कूटर पर्यावरण का भी ख्याल रखती है। इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने पे सरकार दवारा सब्सिडी भी देखने को मिल जाती है। अगर आप भी आपके लिए इस वक्त एक बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का सोच रहे है। तो आइये जानते है की कोनसी है सबसे बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरर है ।
1. ओला इलेक्ट्रिक
ओला इलेक्ट्रिक भारत के अंदर सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी ओला नमक राइड हीलिंग जायंट की सब्सिडरी कंपनी हाउ । इस कंपनी की S1 सीरीज को भारत के अंदर बहुत पसंद किया जाता है। ओला इलेक्ट्रिक की सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर अपनी आधुनिक टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के लिए जानी जाती है। ये कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर के अलावा इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल भी बनाती है।
2. बजाज ऑटो
बजाज ऑटो एक जानी मानी और लीडिंग भारतीय टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ साथ ICE इंजन वाली स्कूटर और मोटरसाइकिल भी बनाती है। बजाज की चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर बहुत पसंद की जाती है । इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको लोहे की बॉडी देखने को मिलती है। साथ ही ये स्कूटर ट्रेडिशनल स्कूटर डिज़ाइन के साथ आती है।
3. TVS मोटर
TVS मोटर कंपनी एक जानी मानी और लीडिंग भारतीय टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। बजाज ऑटो के तरह ये कंपनी भी भारत के अंदर ICE इंजन वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर और मोटरसाइकिल इलेक्ट्रिक स्कूटर के अलावा बनाती है। TVS मोटर की दो इलेक्ट्रिक स्कूटर इस वक्त भारत में मौजूद है। जिसमे से TVS iQube एक फॅमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर है। वही TVS X एक परफॉरमेंस ओरिएंटेड इलेक्ट्रिक स्कूटर है।
4. ऐथेर एनर्जी
भारत के अंदर ऐथेर एक जानी मानी और लीडिंग इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप है। इस कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटरो को आकर्षक डिज़ाइन और दमदार परफॉरमेंस के लिए पसंद किया जाता है । ऐथेर कंपनी की सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आपको आधुनिक फीचर देखने को मिल जाते है। इस वक्त ऐथेर 450X और 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर बहुत लोकप्रिय है । इसके अलावा ऐथेर ने Rizta नाम से एक फॅमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर भी भारत के अंदर निकाली है।
5. हीरो मोटोकॉर्प
हीरो मोटोकॉर्प ने ICE इंजन वाली मोटरसाइकिल और स्कूटर मार्किट में भारत के अंदर अच्छी पकड़ बनाई हुई है। अब ये कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट में भी अपने कदम जमा रही है। हीरो मोटोकॉर्प की Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में बहुत किफायती कीमत पे देखने को मिल जाती है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर आकर्षक डिज़ाइन और दमदार परफॉरमेंस के साथ आती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको हीरो कंपनी का भरोसा भी देखने को मिल जाता है ।
6. Greaves इलेक्ट्रिक मोबिलिटी
Greaves इलेक्ट्रिक मोबिलिटी भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट में हमेशा से ही एक मुख्य मैन्युफैक्चरर में से एक रही है । ये कंपनी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर और थ्री व्हीलर का निर्माण Ampere ब्रांड के अंदर करती है। इस कंपनी की हर एक इलेक्ट्रिक टू व्हीलर आपको बहुत किफायती कीमत पे देखने को मिल जाएगी। किफायती कीमत पे आने के बावजूद इस कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटर अच्छी परफॉरमेंस, आकर्षक डिज़ाइन और आधुनिक फीचर देती है।
7. BGauss ऑटो
BGauss ऑटो असल में RR kabel ग्रुप की ही एक सब्सिडरी कंपनी है। ये कंपनी भारत इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में B8 और A2 जैसी इलेक्ट्रिक स्कूटरो के लिए जानी जाती है। इनकी इलेक्ट्रिक स्कूटरों को अर्बन कम्यूटिंग के लिए बनाया गया है । इस कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटर एस्थेटिक होने के साथ साथ अच्छी फंक्शनलिटी भी लेके आती है। इसके अलावा इनकी सभी स्कूटरों में आपको LED प्रोजेक्टर लाइट, एंटी थेफ़्ट अलार्म और कनेक्टेड टेक्नोलॉजी जैसे फीचर देखने को मिल जाते है।
8. Bounce इलेक्ट्रिक
Bounce इलेक्ट्रिक एक अनोखे मॉडल पे काम करती है। जहा ये कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर और राइड शेयरिंग सर्विस दोनों देती है। इस कंपनी की बाउंस इंफिनिटी E1 इनकी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको ड्रैग मोड, रिवर्स मोड और स्मार्ट कनेक्टिविटी के विकल्प देखने को मिल जाते है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 85 km की रेंज के साथ आती है और इसमें 65 Kmph की टॉप स्पीड भी दी गई है।
9. काइनेटिक ग्रीन एनर्जी
काइनेटिक ग्रीन एनर्जी भारत के अंदर एक लोकप्रिय इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक लूना के लिए जानी जाती है। आज ये कंपनी श्रीमती सुलज्जा फ़िरोदिअ मोटवानी दवारा चलाई जा रही है। जो फ़िरोदिअ परिवार की तीसरी पड़ी में आती है। इस वक्त काइनेटिक ग्रीन एनर्जी के अंदर E zulu, ज़ूम, फ्लेक्स और ज़िंग जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर आती है ।
10. वार्डविज़र्ड इनोवेशन
वार्डविज़ार्ड इनोवेशन और मोबिलिटी लिमिटेड एक लोकप्रिय इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी भारत की पहेली इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर है जो की बॉम्बे स्टॉक मार्किट पे लिस्ट करि गई है। इस कंपनी की शुरुवात यतिन गुप्ते ने 2016 में करि थी। वार्डविज़र्ड इनोवेशन और मोबिलिटी लिमिटेड कंपनी ने अपनी पहेली लौ स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर को 2018 में लांच किया था। जिसका नाम जॉय eBike बटरफ्लाई था।