टाटा की नई आने वाली इलेक्ट्रिक SUV
टाटा मोटर एक जानी मानी और लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी की गाड़ियों को भारतीय ग्राहकों दवारा इनके डिज़ाइन और सेफ्टी फीचरो के लिए बहुत पसंद किया जाता है। टाटा मोटर भारत के अंदर जल्द ही आने वाले समय में अपनी एक नई इलेक्ट्रिक कार को लांच करने वाली है। इस कार का नाम टाटा हरियर EV होगा। ये कार असल में टाटा की लोकप्रिय SUV टाटा हरियर का ही इलेक्ट्रिक अवतार होगी। चलिए जानते है की क्यों होगी टाटा की नई हरियर EV भारत के अंदर इतनी खास।
ओमेगा Arc प्लेटफार्म पे बनाई जाएगी
टाटा हरियर EV में आपको आधुनिक एस्थेटिक देखने को मिल सकता है। ये कार बोल्ड डिज़ाइन के साथ आ सकती है। इस कार को लेके ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की ये कार ओमेगा Arc प्लेटफार्म पे बनाई जाएगी। इस कार में आपको इस प्लेटफार्म के कारण अच्छी स्ट्रक्चरल इंटीग्रिटी और सेफ्टी देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा हरियर EV में आपको बंद फ्रंट ग्रिल भी देखने को मिल सकती है।
सूत्रों की माने तो हरियर EV में आपको स्पेसियस और लुक्सुरियस केबिन देखने को मिल जायेगा। ये कार 12.3 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले वाले इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ देखने को मिल सकती है। इसके अलावा हरियर EV में आपको एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले का सपोर्ट भी देखने को मिल कसता है। ये कार एम्बिएंट लाइटिंग, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, जैसे और कई आधुनिक फीचर के साथ आ सकती है।
500 km से भी अधिक की हो सकती है रेंज ?
टाटा हरियर EV में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलेगी। इस कार की परफॉरमेंस को लेके जानकारी अभी तक कंपनी दवारा ऑफिसियल तौर पे दी नहीं गई है । लेकिन कुछ सूत्रों की माने तो इस कार में आपको आल व्हील ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन और 500 से भी अधिक किलोमीटर की रेंज देखने को मिल सकती है।
सूत्रों के अनुसार इस कार में आपको 143 hp की पावर और 300 Nm का पीक टार्क देखने को मिल सकता है। अभी तक टाटा मोटर ने आने वाले Harrier इलेक्ट्रिक की किसी भी डिटेल को ऑफिसियल रूप से नहीं बताया है लेकिन ब्रांड ने ये कहा है की इस इलेक्ट्रिक SUV में आपको आल व्हील ड्राइव AWD का ऑप्शन मिलेगा जिसमे ब्रांड दो मोटर का इस्तेमाल करेगी जो की गाडी के दोनों एक्सेल के लिए एक एक होगी।
क्या है कीमत ?
टाटा हरियर EV अभी तक भारत के अंदर लांच नहीं हुई है और न ही इस कार के लांच को लेके अभी तक कंपनी ने कोई भी ऑफिसियल जानकारी दी है। सूत्रों दवारा दी गई जानकारी की माने तो ये कार भारत में जनुअरी 2025 तक लांच हो सकती है। इस कार की कीमत को लेके ये अनुमान लगाया जा रहा है की हरियर EV की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹30 लाख रुपए एक्स शोरूम हो सकती है।
यह भी देखिए: जानिए महिंद्रा की बिलकुल नई XUV 3XO गाडी के सभी वैरिएंट का पूरा EMI प्लान