Tata Altroz Racer
अगर आप आपके लिए एक ऐसी कार की तलाश में है जो की कॉम्पैक्ट डिज़ाइन के साथ आये ताकि सिटी ट्रैफिक और टाइट पार्किंग स्पेसेस में चलाई जा सके, लेकिन साथ ही पावर और परफॉरमेंस में कमी न हो तो आपके लिए टाटा मोटर की Altroz racer के बहुत ही शानदार विकल्प हो सकती है। टाटा मोटर एक भारतीय कार मैन्युफैक्चरर है, जो की ग्लोबली अपनी गाड़ियों में बड़ी सेफ्टी फीचर को किफायती कीमत पे देने के लिए जानी जाती है। भारतीय मार्किट में टाटा मोटर की गाड़ियों को बहुत ही ज्यादा रिलाएबल भी माना जाता है।
आकर्षक डिज़ाइन
टाटा Altroz Racer में आपको कन्वेंशनल लुक के जगह पे ज्यादा एग्रेसिव स्टान्स देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको स्ट्राइकिंग विसुअल एलिमेंट देखने को मिल जाते है। यह कार ड्यूल टन पेंट स्कीम के साथ आती है। इस कार में आपको ट्विन वाइट स्ट्रिप देखने को मिल जाती है, जो की बोनट तक जाती है। इस कार में आपको ब्लॉकेड आउट एलिमेंट भी देखने को मिल जाते है, जैसे की पिलर, ग्रिल, विंग मिरर और शार्क फिन ऐन्टेना, जो की इस कार को स्पोर्टी करैक्टर देते है।
इस कार में आपको इसके एक्सटेरियर में Altroz Racer की बैजिंग देखने को मिल जाती है । इस कार में आपको तीन आकर्षक रंगो के विकल्प देखने को मिल जाते है : एटॉमिक ऑरेंज, पियोर ग्रे और एवेन्यू वाइट। इस कार में आपको ड्राइवर सेंट्रिक केबिन देखने को मिल जाता है, जो की स्पोर्टिनेस्स और कम्फर्ट के ब्लेंड के साथ आता है। इस कार में आपको 10.25 इंच की बड़ी टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस कार में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है।
दमदार परफॉरमेंस
टाटा Altroz Racer में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। यह कार 1.2 लीटर के 3 सिलिंडर वाले टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती है। यह वही इंजन है, जिसका इस्तेमाल टाटा नेक्सॉन SUV में करती है। इस कार में आपको 118 hp की पावर और 170 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जायेगा। यह कार 6 स्पीड के मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आती है। इस कार में आपको 180 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है।
प्रकार | विशेषताएँ |
---|---|
इंजन | 1.2 लीटर, तर्बो पेट्रोल इंजन, 3 सिलिंडर |
पावर | 118 hp |
टॉर्क | 170 Nm |
ट्रांसमिशन विकल्प | 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स |
टॉप स्पीड | 180 kmph |
क्या होगी कीमत
टाटा Altroz Racer भारत के अंदर एक बहुत ही ज्यादा आकर्ष विकल्प के रूप में सामने आती है, उनलोगो के लिए जो की अपने लिए एक परफॉरमेंस ओरिएंटेड हैचबैक की तलाश में थे। इस कार में आपको दमदार परफॉरमेंस के साथ साथ, मॉडर्न फीचर और स्टाइलिश स्पोर्टी डिज़ाइन भी देखने को मिल जाता है। इस कार को टाटा मोटर ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस कार के बेस वैरिएंट की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹9.49 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹10.99 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।
प्रकार | एक्स शोरूम कीमत (₹ लाख) | डाउनपेमेंट (25%) | EMI (प्रति माह, 5 वर्ष की अवधि, 10% p.a.) |
---|---|---|---|
Altroz Racer R1 | 9.49 | 2.37 लाख | 17,071 |
Altroz Racer R2 | 10.49 | 2.62 लाख | 18,846 |
Altroz Racer R3 | 10.99 | 2.75 लाख | 19,786 |
यह भी देखिए: अब नई Honda Shine को खरीदना हुआ इतना आसान, जानिए नए EMI प्लान