150Km रेंज और सबसे ज्यादा फीचर के साथ मिलेगा Ola S1 Air स्कूटर, अब ₹3,300 की आसान EMI पर

ओला S1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर

ओला इलेक्ट्रिक भारत के अंदर एक जानी मानी और लीडिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी की शुरुवात 2017 में भविष्य अग्गरवाल ने करी थी। ओला इलेक्ट्रिक असल में ओला नमक कैब कंपनी की ही एक सब्सिडरी कंपनी है। भारतीय मार्किट के अंदर ओला इलेक्ट्रिक को इनकी दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लिए बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। इनकी इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आपको मॉडर्न डिज़ाइन और फीचर देखने को मिल जाते है। इस वक्त भारतीय मार्किट में ओला S1 एयर बहुत ही चर्चा में है। आइये जानते है की क्यों है ये स्कूटर इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

Ola S1 Air
Ola S1 Air

ओला की नई S1 एयर में आपको फंक्शनलिटी और एस्थेटिक का बढ़िया कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर यूजर सेंट्रिक एर्गोनॉमिक के साथ आती है। S1 एयर में आपको स्मूथ बॉडी देखने को मिल जाती है, जो की राउंडेड एज के संग आके इसको एक स्टाइलिश लुक देती है। इस स्कूटर में आपको फ्लैट फ्लोर बोर्ड डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। यह स्कूटर इंटीग्रेटेड LED लाइटिंग सेटअप के संग आती है।

मॉडर्न डिज़ाइन

भारतीय मार्किट में जब जब बात मॉडर्न फीचर से भरपूर किसी इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात की जाती है, तो ओला की स्कूटरों का नाम हमेशा ही लिया जाता है। ओला की S1 एयर में भी आपको आधुनिक फीचरो की बड़ी लम्बी सूचि देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको 7 इंच की TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है, जो की अलग अलग प्रकार के अनेक फंक्शनलिटी को साथ लाती है। इस स्कूटर में आपको ब्लूटूथ का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है, जिसके मदद से आपको नेविगेशन, कॉल और म्यूजिक जैसे फीचर भी इस स्कूटर में देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

S1 एयर
ओला S1 एयर

ओला की S1 एयर भारत के अंदर दमदार परफॉरमेंस के संग आती है। इस स्कूटर में आपको 90 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिलती है। S1 एयर के अंदर ओला ने 6 Kw की पीक पावर वाली मोटर दी है, जो की स्विफ्ट अक्सेलरेशन और रेस्पोंसिवनेस्स देती है। इस स्कूटर में आपको 151 km की रेंज एक सिंगल चार्ज पे देखने को मिल जाती है। ऐसी शानदार रेंज देने के लिए ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी इस स्कूटर में 3 Kwh की लिथियम आयन बैटरी का प्रयोग किया है।

क्या है कीमत

ओला इलेक्ट्रिक भारतीय मार्किट के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक स्कूटर को बहुत ही किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करती आरही है। ओला की S1 एयर, इस कंपनी के लाइनअप में S1X और S1 प्रो के बिच में आती है। S1 एयर को ओला इलेक्ट्रिक ने भारतीय मार्किट के अंदर बहुत ही एग्रेसिव कीमत पे लांच किया है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.01 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। इसके अलावा इस स्कूटर के लिए ओला इलेक्ट्रिक ने कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है।

डाउन पेमेंटEMI
₹30,450₹3,352
₹25,000₹4,223
₹20,000₹5,064
₹15,000₹5,867
₹10,000₹6,634

Leave a Comment