किआ की भारतीय मार्किट में लांच होगी बिलकुल नई इलेक्ट्रिक गाडी

किआ की EV9 हो सकती है जल्द ही भारतीय ऑटो मार्किट में लांच

किआ एक जानी मानी और लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है, जो की हुंडई नमक एक ग्लोबली जानी मानी साउथ कोरियाई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर कंपनी की सब्सिडी कंपनी है। किआ कारपोरेशन की शुरुवात 1944 में हुई थी। इस कंपनी को ग्लोबली इनके डिज़ाइन और मॉडर्न फीचर के लिए पसंद किया जाता है। भारतीय मार्किट के अंदर भी किआ मोटर बहुत ही लोकप्रिय है। ये कार कंपनी अब भारत के अंदर जल्द ही अपनी नई EV9 इलेक्ट्रिक SUV को लांच करने वाली है। कुछ सूत्रों के अनुसार ये कार भारत के अंदर आपको 3 अक्टूबर 2024 को लांच हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

किआ EV9
किआ EV9

किआ की नई EV9 में आपको फंक्शनलिटी और एस्थेटिक का बढ़िया बैलेंस देखने को मिलने वाला है। इस कार में आपको बोक्सी और सोफिस्टिकेटेड बॉडी देखने को मिलने वाली है। EV9 में आपको अनोखा डिजिटल टाइगर फेस देखने को मिल जायेगा, जो की असल में किआ की मशहूर ग्रिल डिज़ाइन का ही अपडेटेड वर्शन होगा। इस कार में आपको LED डे टाइम रनिंग लाइट देखने को मिल जाएगी।

किआ की इस नई आने वाली कार में आपको 197.2 इंच की लम्बाई देखने को मिल जाएगी। ये कार मत्र 0.28 के ड्रैग केफीसिएंट के साथ आएगी। इस कार में आपको स्पेसियस और वर्सटाइल केबिन देखने को मिल जायेगा। EV9 में आपको इसके डैशबोर्ड में टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जायेगा, साथ ही इस कार में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल जायेगा। ये कार 14 स्पीक के मेरीडियन स्पीकर के साथ आएगी।

दमदार परफॉरमेंस

किआ की नई EV9
किआ EV9

किआ की नई आने वाली EV9 में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। इस कार में आपको 76.1 kwh और 99.8 Kwh की बैटरी के दो विकल्प देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको इसके RWD वैरिएंट में 215 Hp की पावर देखने को मिल जाती है। वही इस कार के लॉन्ग रेंज वैरिएंट में आपको 490 Km की रेंज एक सिंगल चार्ज में देखने को मिल जाती है। किआ EV9 के ड्यूल मोटर वैरिएंट में आपको 379 hp की पावर देखने को मिल जाती है। ये यूनिट इस नई किआ EV9 इलेक्ट्रिक गाडी के ग्लोबल वर्शन से हैं, अभी तक ब्रांड ने अपनी भारत में लांच होने वाले वैरिएंट को लेकर कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है।

क्या होगी कीमत

किआ EV9 अभी तक भारतीय मार्किट में लांच नहीं की गई है। ये कार भारत के अंदर लेकिन अब जल्द ही लांच होने वाली है। अभी तक इस कार की कीमत को लेके किआ कंपनी दवारा कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार इस कार को किआ भारत के अंदर मत्र ₹80 लाख रुपए एक्स शोरूम कीमत पे लांच होने की उम्मीद है लेकिन अभी तक किआ ने इसको लेकर कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है।

Leave a Comment