56km/l की तगड़ी माइलेज के साथ आएगी TVS Raider बाइक – देखिए पूरा EMI प्लान

TVS Raider क्यों है भारत में सबकी पसंदीदा कम्यूटर मोटरसाइकिल ?

TVS मोटर कंपनी एक जानी मानी भारतीय टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी की टू व्हीलरो को शानदार रिलायबिलिटी और परफॉरमेंस के लिए पसंद किया जाता है। भारत के अंदर TVS कंपनी की Raider मोटरसाइकिल ग्राहकों दवारा बहुत पसंद की जाती है । ये मोटरसाइकिल असल में एक स्टाइलिश कम्यूटर बाइक है। इस मोटरसाइकिल में आपको एस्थेटिक डिज़ाइन के साथ साथ अच्छी परफॉरमेंस भी देखने को मिल जाती है।

  • TVS Raider में आपको सिंगल पीस और स्प्लिट सीट दोनों ही देखने को मिल जाती है।
  • ये मोटरसाइकिल Smart Xonnect कनेक्टिविटी के साथ आती है।
  • Raider में आपको 56 kmpl की अच्छी माइलेज दी गई है।

स्टाइलिश डिज़ाइन और आधुनिक फीचर

TVS Raider 125
TVS Raider

TVS Raider में आपको बोल्ड मोटरसाइकिल एस्थेटिक देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल नेकेड स्ट्रीट डिज़ाइन के साथ आती है जहा आपको स्पोर्टी एलिमेंट और आधुनिक फंक्शनल फीचरो का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है । ये मोटरसाइकिल मस्कुलर फ्यूल टैंक, शार्प LED हेडलैंप और इंटीग्रेटेड LED डे टाइम रनिंग लाइट के साथ आती है। Raider बाइक को भारत के अंदर अनेक कार्षक रंगो के विकल्प में लांच किया गया है।

ये मोटरसाइकिल विकेड ब्लैक, ब्लेज़िंग ब्लू, स्ट्राइकिंग रेड और फ़ीरी येलो जैसे रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है। Raider में स्प्लिट सीट दी गई है। ये मोटरसाइकिल 780 mm की सीट हाइट के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल में आपको स्लीक और शार्प LED टेल लाइट भी देखने को मिल जाती है। TVS Raider के अंदर नेगेटिव LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल का इस्तेमाल किया गया है। ये मोटरसाइकिल फ्रंट में 240 mm की डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक के साथ आती है ।

दमदार परफॉरमेंस और 56 kmpl की शानदार माइलेज

TVS Raider iGO
TVS Raider iGO

TVS Raider के अंदर इस कंपनी ने पावरफुल परफॉरमेंस देने के लिए 124.8 cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन इस्तेमाल किया है। ये पावरफुल इंजन इस मोटरसाइकिल में 11.38 PS की पावर 7500 rpm पे और 11.20 Nm का पीक टार्क 6000 rpm पे पैदा करता है। ये मोटरसाइकिल 0 से 60 kmph की रफ़्तार को मत्र 5.9 सेकंड में पूरा कर लेती है। इस बाइक में आपको 56 kmpl की शानदार माइलेज भी देखने को मिल जाती है।

विवरणमान
इंजन प्रकारसिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड
इंजन की क्षमता124.8 cc
पावर11.38 PS @ 7500 rpm
पीक टार्क11.20 Nm @ 6000 rpm
0 से 60 kmph की रफ्तार5.9 सेकंड
माइलेज56 kmpl

क्या है कीमत ?

TVS Raider मोटरसाइकिल भारत के अंदर हीरो मोटोकॉर्प की Xtreme 125R, हौंडा Shine 125 और बजाज Pulsar N125 से मुकाबला करती है। TVS की ये मोटरसाइकिल भारत में बहुत ही किफायती और आकर्षक कीमत पे लांच करि गई है। इस मोटरसाइकिल की कीमत मत्र ₹84,869 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1,04,330 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स शोरूम मूल्यडाउनपेमेंट (25%)EMI (₹)
Raider Drum₹84,869₹21,217₹1,379
Raider Single Seat₹95,869₹23,967₹1,521
Raider Split Seat₹97,709₹24,427₹1,551
Raider iGO₹98,389₹24,597₹1,565
Raider Super Squad Edition₹1,00,989₹25,247₹1,615
Raider SmartXonnect₹1,04,330₹26,083₹1,683

यह भी देखिए: जानिए कबसे होगी नई हौंडा Activa e इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग और डिलीवरी शुरू

Leave a Comment