मात्र ₹2.90 लाख रुपए देकर आप भी खरीद सकते हैं Maruti की 7-सीटर गाडी, जानिए पूरा प्लान

मारुती सुजुकी की XL6

अगर आप इस वक्त भारतीय मार्किट के अंदर अपने लिए एक नई फॅमिली कार लेने का सोच रहे है, तो आपके लिए मारुती सुजुकी की XL6 एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है। मारुती सुजुकी भारत के अंदर एक जानी मानी कार मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी गाड़ियों की किफायती कीमत और फ्यूल एफिशिएंसी के लिए पसंद की जाती है। मारुती सुजुकी की XL6 इस वक्त मार्किट में बहुत ही चर्चा में है। आइये जानते है की क्यों है यह कार इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

XL6
XL6

मारुती सुजुकी की नई XL6 में आपको रुग्गदनेस और एलेगन्स का बढ़िया कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको बोल्ड फ्रंट ग्रिल और क्वैड LED हेडलैंप फ्रंट में देखने को मिल जाते है। यह कार रोबस्ट बॉडी के साथ आती है, जो की इस कार में रिलायबिलिटी का एहसास कराती है। इस कार के अंदर आपको स्पोर्टी लुक देखने को मिल जाता है। यह कार 4445 mm की लम्बाई, 1775 mm की चौड़ाई और 1755 mm की ऊंचाई के साथ आती है।

इस कार में आपको पैसेंजर और कार्गो के लिए बढ़िया स्पेस देखने को मिल जाती है। यह कार भारत के अंदर ड्यूल दोने कलर स्कीम में देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको मिडिल रौ में कप्तान सीट देखने को मिल जाती है, जो की पैसेंजर को कम्फर्ट देने के साथ साथ प्रीमियम फील कराती है। इस कार के अंदर आपको एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो का भी सपोर्ट देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

XL6
XL6

मारुती सुजुकी की नई XL6 में आपको पावर व् परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। इस कार में आपको 1.5 लीटर का K15C पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। यह कार 101.64 bhp की पावर 6000 rpm पे और 136.8 Nm का पीक टार्क 4400 rpm पे पैदा करती है। इस कार में आपको 20.27 kmpl की बढ़िया माइलेज भी देखने को मिल जाती है। इस कार के अंदर मारुती सुजुकी ने 5 स्पीड का मैन्युअल और 6 स्पीड का आटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम दिया है। इसके अलावा इस कार में आपको CNG इंजन का विकल्प भी देखने को मिल जाता है, जो की 88 PS की पावर और 121.5 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस इंजन के साथ आपको केवल 5 स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन का विकल्प देखने को मिल जाता है।

विशेषताविवरण
इंजन प्रकार1.5 लीटर K15C पेट्रोल इंजन
पावर (पेट्रोल)101.64 bhp @ 6000 rpm
टार्क (पेट्रोल)136.8 Nm @ 4400 rpm
माइलेज20.27 kmpl
ट्रांसमिशन (पेट्रोल)5 स्पीड मैन्युअल, 6 स्पीड ऑटोमेटिक
CNG इंजन पावर88 PS
CNG इंजन टार्क121.5 Nm
CNG ट्रांसमिशन5 स्पीड मैन्युअल

किफायती कीमत

मारुती सुजुकी भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी गाड़ियों को किफायती कीमत पे लांच करने के कारण से बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है। अपनी XL6 को भी इस कंपनी ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव और एग्रेसिव कीमत पे लांच किया है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹11.61 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹14.77 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउनपेमेंट (25%)EMI (10% प्रति वर्ष, 5 साल)
XL6 Zeta₹11.61 लाख₹2.90 लाख₹18,430
XL6 Zeta CNG₹12.56 लाख₹3.14 लाख₹19,945
XL6 Alpha₹12.61 लाख₹3.15 लाख₹20,024
XL6 Zeta AT₹13.01 लाख₹3.25 लाख₹20,655
XL6 Alpha Plus₹13.21 लाख₹3.30 लाख₹20,973
XL6 Alpha Plus Dual Tone₹13.37 लाख₹3.34 लाख₹21,217
XL6 Alpha AT₹14.01 लाख₹3.50 लाख₹22,234
XL6 Alpha Plus AT₹14.61 लाख₹3.65 लाख₹23,185
XL6 Alpha Plus AT Dual Tone₹14.77 लाख₹3.69 लाख₹23,429

यह भी देखिए: TVS का नया Jupiter CNG स्कूटर होगा जल्द लांच जो देगा 102km/kg की तगड़ी माइलेज

Leave a Comment