अब केवल ₹3,300 की EMI पर खरीदें Yezdi की पावरफुल एडवेंचर बाइक

Yezdi एडवेंचर

अगर आप भी एडवेंचर की शौक़ीन है, और अपने लिए एक नई एडवेंचर मोटरसाइकिल लेने का सोच रहे है, जो की रुग्गड़ लुक, बढ़िया परफॉरमेंस और मॉडर्न फीचर के कॉम्बिनेशन के साथ आये। साथ ही अच्छी ऑफ रोअडिंग क्षमताये भी साथ लाये, तो आपके लिए Yezdi मोटरसाइकिल कंपनी की एडवेंचर एक बहुत ही बढ़िया मोटरसाइकिल हो सकती है। आइये जानते है की क्यों होगी यह बाइक भारतीय ग्राहकों के लिए इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

Yezdi एडवेंचर
Yezdi एडवेंचर

नई Yezdi एडवेंचर मोटरसाइकिल को अर्बन कम्यूटर और एडवेंचर मोटरसाइकिल का कॉम्बिनेशन के रूप में बनाया गया है। इस बाइक में आपको रेट्रो एस्थेटिक और कंटेम्पररी लाइन का मेल देखने को मिल जाता है। यह बाइक स्पोर्टी रोबस्ट बॉडी के साथ आती है। इस बाइक को इस तरह से इंजीनियर किया गया है, की यह कठिन टेर्रिन में भी आराम से चलाई जा सकती है।

इस बाइक में आपको स्लीक और आकर्षक लुक देखने को मिल जाता है। यह बाइक अपराइट विंडस्क्रीन, गोल LED हेडलाइट और स्कूलपतेड़ फ्यूल टैंक के साथ देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको कंपनी फिटेड इंजन गॉर्ड देखने को मिल जाता है, इसके अलावा इस बाइक में आपको एग्जॉस्ट भी थोड़ा ऊंचाई पे देखने को मिल जाता है। इस एडवेंचर मोटरसाइकिल में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है। यह बाइक ड्यूल चैनल ABS के साथ आती है।

दमदार परफॉरमेंस

Yezdi एडवेंचर
Yezdi एडवेंचर

नई Yezdi एडवेंचर में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। इस बाइक में आपको 334 cc का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस बाइक में 29.6 PS की पावर और 29.8 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस बाइक को ऑफ रोड टेररियन के लिए बनया गया है। इस बाइक में आपको ब्रिस्क अक्सेलरेशन भी देखने को मिल जाता है, जो की इस बाइक को हाईवे पे अन्य बाइक को ओवरटेक करने में मदद करता है। यह मोटरसाइकिल 33.07 kmpl की बढ़िया माइलेज के साथ आती है।

विशेषताविवरण
इंजन334 cc सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन
पावर आउटपुट29.6 PS
टार्क29.8 Nm

किफायती कीमत

भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट के अंदर कीमत हमेशा से ही एक बहुत महत्व फैक्टर रही है, किसी भी मोटरसाइकिल के लिए। Yezdi कंपनी की एडवेंचर मोटरसाइकिल, भारत के अंदर अपने सेगमेंट में एक बहुत ही बढ़िया विकल्प के रूप में सामने आती है। इस बाइक में आपको दमदार परफॉरमेंस, पावर और रुग्गड़ लुक का कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹2.10 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है।

वैरिएंटकीमत (एक्स-शोरूम)डाउनपेमेंटEMI
Adventure Tornado Black₹2,09,900₹52,475₹3,331
Adventure Magnite Maroon DT₹2,12,900₹53,225₹3,377
Adventure Wolf Grey DT₹2,15,900₹53,975₹3,423
Adventure Slick Silver₹2,18,263₹54,566₹3,459
Adventure Glacier White DT₹2,19,900₹54,975₹3,485
Adventure Whiteout₹2,22,186₹55,547₹3,518
Adventure Mambo Black₹2,22,295₹55,574₹3,520

यह भी देखिए: अब मात्र ₹2,000 की EMI पर मिलेगी Hero की पावरफुल 160cc मोटरसाइकिल

Leave a Comment