अब नई Maruti Fronx को खरीदना हुआ इतना आसान, मिलेगी किफायती किस्तों पर

मारुती सुजुकी फ्रांस

मारुती सुजुकी भारत के अंदर ऑटोमोबाइल उद्योग में एक जानी मानी और लीडिंग कार मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी की शुरुवात 1981 में हुई थी । ये कंपनी भारत के अंदर अपनी गाड़ियों में क्वालिटी, रेलिएबलिटी और बढ़िया फ्यूल एफिशिएंसी देने के लिए पसंद की जाती है। भारत के अंदर मारुती सुजुकी की Fronx इस वक्त बहुत ही चर्चा में है। आइये जानते है की क्यों मारुती सुजुकी की ये नई कार इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

मारुती सुजुकी फ्रांस
मारुती सुजुकी फ्रांस

नई मारुती सुजुकी फ्रांस में आपको बोल्ड और स्पोर्टी लुक देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको कॉम्पैक्ट SUV लुक देखने को मिल जाता है। ये कार के फ्रंट में आपको स्ट्राइकिंग ग्रिल दी गई है, जो की स्लीक LED हेडलाइट के साथ अति है। इस कार में आपको मस्कुलर बॉडी लाइन और एलिवेटेड स्टान्स देखने को मिल जाता है। Fronx में आपको स्लोपिंग रूफलाइन और डायनामिक रियर प्रोफाइल देखने को मिल जाती है।

इस कार में आपको स्टाइलिश LED टेल लाइट भी देखने को मिल जाती है। मारुती सुजुकी की इस कार में आपको लाठर उपहोल्स्टरी , आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, प्रीमियम साउंड सिस्टम और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस जैसे फीचर देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको 360 डिग्री वाला कैमरा सिस्टम भी देखने को मिल जाता है। मारुती सुजुकी ने अपनी इस नई कार में कीलेस्स एंट्री, पुश बटन स्टार्ट और वायरलेस चार्ज जैसे आधुनिक फीचर भी देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

मारुती सुजुकी फ्रांस
मारुती सुजुकी फ्रांस

नई मारुती सुजुकी फ्रंट में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलने वाली है। इस कार में आपको दो प्रकार के इंजन का विकल्प देखने को मिल जायेगा। मारुती सुजुकी की फ्रांस के एंट्री लेवल वैरिएंट में आपको 998 cc का सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल जाता है। वही इस कार के दूसरे वैरिएंट में आपको 1 लीटर का बूस्टर जेट टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस कार में आपको 180 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है।

किफायती कीमत

मारुती सुजुई भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक कार को बहुत ही किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। भारत के अंदर फ्रांस की कीमत मत्र ₹7.51 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाएगी। जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹13.04 लाख रुपए एक्स शौरूम तक जाती है। इस कार के लिए मारुती सुजुकी ने कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है, जिसके चलते इस SUV को खरीद पाना और भी ज्यादा किफायती हो जाता है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (लाख में)डाउन पेमेंट (लाख में)EMI (मासिक) (₹ में)
FRONX Sigma7.511.5014,470
FRONX Delta8.381.6815,911
FRONX Sigma CNG8.461.7016,029
FRONX Delta Plus8.781.7616,743
FRONX Delta AMT8.821.7716,855
FRONX Delta Plus Opt8.931.8117,317
FRONX Delta Plus AMT9.221.8517,832
FRONX Delta CNG9.321.8818,022
FRONX Delta Plus Opt AMT9.381.9018,207
FRONX Delta Plus Turbo9.721.9418,877
FRONX Zeta Turbo10.552.1220,032
FRONX Alpha Turbo11.472.2821,023
FRONX Alpha Turbo DT11.632.2921,153
FRONX Zeta Turbo AT11.962.3921,757
FRONX Alpha Turbo AT12.882.5622,849
FRONX Alpha Turbo DT AT13.042.6023,016

Leave a Comment