टाटा Curvv हुई रिवील
टाटा मोटर असल में टाटा ग्रुप की एक ही सब्सिडरी कंपनी है। टाटा मोटर भारत के अंदर एक लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी की शुरुवात 1945 में हुई थी। ये कंपनी इस वक्त भारत के अंदर सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरर में से एक है। टाटा मोटर को भारत के अंदर इनकी गाड़ियों की सेफ्टी और रेलिएबलिटी के चलते बहुत पसंद किया जाता है। टाटा ने अभी हाल ही में अपनी नई Curvv EV को लांच किया है, लेकिन अब ये कंपनी जल्द ही अपनी इसी कार को ICE इंजन के साथ भी लांच करेगी। इस कार का नाम टाटा Curvv होगा। आइये जानते है की क्यों टाटा Curvv होगी भारत के अंदर इतनी खास।
आकर्षक डिज़ाइन

टाटा की Curvv में आपको मॉडर्न एस्थेटिक देखने को मिल जायेगा। इस कार में आपको स्लोपिंग रूफलाइन और बोल्ड लाइन देखने को मिल जाएगी। ये कार फ्रंट में इम्पोसिंग ग्रिल के साथ आएगी। इस कार के अंदर आपको अनोखे LED हेडलाइट देखने को मिल जायेंगे, जो की इस कार में कंटेम्पोररी लुक और विजिबिलिटी को बढ़ाएंगे। टाटा मोटर इस इस कार में आपको रियर में पूरी चौड़ाई वाली LED लाइट बार देखने को मिल जाएगी।
ये कार ऊँची ग्राउंड क्लीयरेंस और मस्कुलर स्टान्स के साथ आएगी। इस कार में आपको स्पेसियस और आरामदायक केबिन देखने को मिल जायेगा। टाटा Curvv में आपको पैनोरमिक सनरूफ भी देखने को मिल जाएगी, जो की इस कार में एयरी और स्पेसियस फील देगी। साथ ही टाटा मोटर अपनी इस कार को भारत के अंदर अनेक आकर्षक रंगो के विकल्प में लांच करेगी। इस कार में आपको छे एयर बैग, ABS, EBD और स्टेबिलिटी कण्ट्रोल सिस्टम जैसे फीचर देखने को मिल जायेंगे, जो की इस कार में सेफ्टी को बढ़ाएंगे।
दमदार परफॉरमेंस

नई टाटा Curvv में आपको दमदार परफॉरमेंस देखने को मिलने वाली है। इस कार में आपको 1.2 लीटर का हाइपरआयन GDI इंजन देखें को मिल जायेगा। ये पावरफुल इंजन इस कार में 123 hp की पावर और 225 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा। इसके अलावा इस कार में आपको नया कर्योजेट 1.5 लीटर इंजन का विकल्प भी दिया जायेगा। ये इंजन इस कार में 116 hp की पावर और 260 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा। इसके अलावा इस कार में आपको 180 Kmph की टॉप स्पीड मिलने की उम्मीद की जा रही है।
विशेषता | विवरण |
---|---|
1.2 लीटर हाइपरआयन GDI इंजन | 123 hp पावर और 225 Nm पीक टार्क |
1.5 लीटर कर्योजेट इंजन | 116 hp पावर और 260 Nm पीक टार्क |
टॉप स्पीड | 155 Kmph |
टाटा Curvv एक पावरफुल और स्टाइलिश SUV है। यह कार भारत के अंदर अपने सेगमेंट में एक बहुत ही बढ़िया विकल्प के रूप में देखने को मिलेगी। इस कार को अभी तक टाटा मोटर ने लांच नहीं किया है, लेकिन ये कार जल्द ही भारत के अंदर लांच होती देखने को मिलने वाली है। अभी तक टाटा मोटर ने अपनी इस नई Curvv की कीमत को लेकर कोई भी ऑफिसियल अपडेट नहीं दिए है, लेकिन उम्मीद है की ब्रांड इसकी कीमत और लांच की तारीख को बोहोत जल्द बता देगी।