इस त्यौहार बढ़िया ऑफर व डील के साथ खरीदें नई Maruti Dzire गाडी, देखिए नए EMI प्लान

मारुती सुजुकी Dzire

अगर आप इस वक्त अपने लिए एक आरामदायक और अच्छी माइलेज वाली सेडान कार की तलाश कर रहे है। एक ऐसी सेडान कार को किफायती कीमत के साथ आये तो आपके लिए मारुती सुजुकी की Dzire एक बहुत बढ़िया विकल्प हो सकती है। मारुती सुजुकी भारत के अंदर एक जानी मानी और लीडिंग कार मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी भारतीय ग्राहकों के बिच अपनी गाड़ियों की किफायती कीमत और अच्छी फ्यूल एफिशिएंसी के लिए पसंद की जाती है।

आकर्षक डिज़ाइन

मारुती सुजुकी Dzire
मारुती सुजुकी Dzire

मारुती सुजुकी की Dzire में आपको एलेगन्स और प्रक्टिकलिटी का बढ़िया कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। ये कार क्रोम की ग्रिल और हॉरिजॉन्टल स्लॉट के साथ आती है। इस कार में आपको शार्प LED हेडलैंप देखने को मिल जाते है। ये LED हेडलैंप इस कार को आधुनिक लुक देते है। मारुती सुजुकी की ये कार कॉम्पैक्ट होने के साथ साथ मजबूत भी है। इस कार को अर्बन और हाईवे ड्राइविंग के लिए बनाया गया है।

मारुती सुजुकी Dzire में आपको स्पोर्टी लुक देखने को मिल जाता है। ये कार बढ़िया कार्गो स्पेस के साथ आती है। इस कार के केबिन में आपको अच्छा कम्फर्ट और फंक्शनलिटी देखने को मिल जाती है। मारुती सुजुकी की Dzire के इंटेरोर में ड्यूल टोन थीम दी गई है। ये कार यूजर फ़िरेन्डली डैशबोर्ड के साथ आती है। इसके अलावा इस कार में आपको स्पेसियस लेगरूम और हेडरूम भी देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

मारुती सुजुकी Dzire
मारुती सुजुकी Dzire

मारुती सुजुकी की Dzire भारत के अंदर एक पावरफुल सेडान कार है। ये कार 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल करती है। इस पावरफुल इंजन के कारण Dzire में आपको 90 PS की पावर और 113 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। इसके अलावा ये कार 5 स्पीड का मैन्युअल या 5 स्पीड का AMT गियरबॉक्स के विकल्प में आती है। मारुती सुजुकी ने अपनी इस कार को CNG वैरिएंट में भी लांच किया है। इसका CNG वैरिएंट भी 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल करता है। लेकिन इसमें आपको 77 PS की पावर और 98.5 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है।

विशेषताएँविवरण
इंजन (पेट्रोल)1.2 लीटर
पावर (पेट्रोल)90 PS
टार्क (पेट्रोल)113 Nm
गियरबॉक्स विकल्प5-स्पीड मैन्युअल या 5-स्पीड AMT
इंजन (CNG)1.2 लीटर (पेट्रोल आधारित)
पावर (CNG)77 PS
टार्क (CNG)98.5 Nm

क्या है कीमत

मारुती सुजुकी की Dzire भारत के अंदर एक बहुत बढ़िया फॅमिली सेडान कार के रूप में सामने आती है। इस कार में आपको आकर्षक स्पेसियस डिज़ाइन, अच्छी परफॉरमेंस और फीचर देखने को मिल जाते है। इस कार को मारुती सुजुकी ने भारत में बहुत किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस कार के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹6.57 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹9.34 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउनपेमेंट (20%)EMI
स्विफ्ट डिजायर LXI₹ 6.57 लाख₹ 1,31,400₹ 11,167
स्विफ्ट डिजायर VXI₹ 7.49 लाख₹ 1,49,800₹ 12,731
स्विफ्ट डिजायर VXI AT₹ 7.94 लाख₹ 1,58,800₹ 13,496
स्विफ्ट डिजायर ZXI₹ 8.17 लाख₹ 1,63,400₹ 13,887
स्विफ्ट डिजायर VXI CNG₹ 8.44 लाख₹ 1,68,800₹ 14,346
स्विफ्ट डिजायर ZXI AT₹ 8.62 लाख₹ 1,72,400₹ 14,652
स्विफ्ट डिजायर ZXI Plus₹ 8.89 लाख₹ 1,77,800₹ 15,111
स्विफ्ट डिजायर ZXI CNG₹ 9.12 लाख₹ 1,82,400₹ 15,502
स्विफ्ट डिजायर ZXI Plus AT₹ 9.34 लाख₹ 1,86,800₹ 15,876

Leave a Comment