देश को इतनी पसंद आई Bajaj की नई 125cc CNG बाइक, देगी है 102Km की लम्बी माइलेज

बजाज फ्रीडम 125

बजाज ऑटो भारत के अंदर एक जानी मानी और लीडिंग मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है । इस कंपनी की मोटरसाइकिल को भारत के साथ साथ दुनिया भर में इनकी लौ मेंटेनेंस और रिलायबिलिटी के लिए पसंद किया जाता है। बजाज ऑटो की एक मोटरसाइकिल इस समय भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट में बहुत चर्चा में है। इस मोटरसाइकिल का नाम बजाज फ्रीडम 125 है। बजाज कंपनी की ये मोटरसाइकिल कोई आम ICE इंजन वाली मोटरसाइकिल नहीं है।

बल्कि ये भारत की पहेली CNG से चलने वाली बाइक है । इस मोटरसाइकिल में आप CNG या पेट्रोल में से किसी भी ईंधन का इस्तेमाल कर सकते है। ये मोटरसाइकिल बजाज ऑटो का इनोवेशन के प्रति कमिटमेंट को दिखाती है। अगर आप भी आपके लिए एक ऐसी मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है। जिसको इस्तेमाल करने का खर्चा काम आये तो आपके लिए ये मोटरसाइकिल एक बढ़िया विकल्प हो सकती है। आइये जानते है की क्यों है इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

बजाज फ्रीडम 125
बजाज फ्रीडम 125

बजाज फ्रीडम 125 में आपको कंटेम्पररी और स्पोर्टी एस्थेटिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है । ये मोटरसाइकिल मजबूत ट्रेलिस फ्रेम के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल के अंदर 2 किलोग्राम का CNG टैंक सीट के निचे दिया गया है। बजाज ऑटो की ये मोटरसाइकिल स्ट्रीमलाइन बॉडी के साथ आती है जहा आपको बिल्ड क्वालिटी में कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। इस मोटरसाइकिल के अंदर कॉम्पैक्ट पेट्रोल टैंक, स्लीक लाइन और आरामदायक सीट भी दी गई है। इसके अलावा ये मोटरसाइकिल LED लाइटिंग सिस्टम के साथ आती है ।

दमदार परफॉरमेंस

बजाज फ्रीडम 125
बजाज फ्रीडम 125

बजाज की नई आई फ्रीडम 125 में आपको पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिलती है। ये मोटरसाइकिल 124.58 cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन इस्तेमाल करती है। इस मोटरसाइकिल में आपको 9.5 PS की पावर 8000 rpm पे और 9.7 Nm का पीक टार्क 5000 rpm पे देखने को मिल जाता है। बजाज की फ्रीडम 125 मोटरसाइकिल 2 किलोग्राम के संग टैंक के साथ आती है। इसमें 2 लीटर का पेट्रोल टैंक भी दिया गया है। पेट्रोल और CNG दोनों साथ मिलके इस मोटरसाइकिल में 330 km की रेंज देदेते है। बजाज की ये मोटरसाइकिल 103 km/kg की माइलेज CNG और 65 kmpl की माइलेज पेट्रोल से देती है।

विशेषताएँविवरण
इंजन क्षमता124.58 cc सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड
पावर9.5 PS @ 8000 rpm
टार्क9.7 Nm @ 5000 rpm
CNG टैंक क्षमता2 kg
पेट्रोल टैंक क्षमता2 लीटर
रेंज (CNG + पेट्रोल)330 km
माइलेज (CNG)103 km/kg
माइलेज (पेट्रोल)65 kmpl

क्या है कीमत

बजाज कंपनी की नई Freedom 125 भारत के अंदर कम्यूटर मोटरसाइकिल मार्किट में एक बढ़िया विकल्प के रूप में सामने आती है। बजाज ऑटो भारत के अंदर शुरू से ही अपनी हर एक मोटरसाइकिल को बहुत किफायती कीमत पे लांच करती आती है। अपनी इस नई मोटरसाइकिल के साथ भी बजाज कंपनी ने ऐसा ही किया है । बजाज फ्रीडम 125 की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹95,000 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.10 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वैरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउनपेमेंट (20%)EMI
बजाज फ्रीडम 125 NG04 ड्रम₹95,000₹19,000₹1,617
बजाज फ्रीडम 125 NG04 ड्रम LED₹1,05,000₹21,000₹1,787
बजाज फ्रीडम 125 NG04 डिस्क LED₹1,10,000₹22,000₹1,871

Leave a Comment