KIA जल्द भारत में लांच कर सकती है अपनी बिलकुल नई कॉम्पैक्ट SUV

KIA की नई Clavis SUV

KIA एक जानी मानी साउथ कोरियाई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी दुनिया भर में अपनी स्टाइलिश डिज़ाइन और मॉडर्न कोरियाई टेक्नोलॉजी के चलते बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है। यह कंपनी की गाड़ियों को भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट मै भी बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। किआ कंपनी भारत के अंदर 2024 के अंत तक अपनी एक नई SUV को लांच कर सकती है। इस कार का नाम किआ clavis होगा। यह कार सॉनेट और सेल्टोस के बिच ही कही किआ के लाइनअप में आएगी। आइये जानते है की क्यों है ये कार इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

clavis SUV
clavis SUV

लीक हुई तस्वीरो के आधार पे यह बोला जा सकता है, की नई आने वाली किआ clavis में आपको किआ की अभी हाल ही में लांच हुई गाड़ियों जैसा ही डिज़ाइन लैंग्वेज देखने को मिल सकता है । इस कार में आपको फ्रंट पे स्पोर्ट सिग्नेचर किआ की टाइगर ग्रिल देखने को मिलेगी, जो की वर्टिकली पोजीशन लेद डे टाइम रनिंग लाइट के साथ आ सकती है । इस कार में आपको मस्कुलर बॉडी देखने को मिल जाएगी, जो की रूफ रेल के साथ आएगी। इस कार में आपको डायमंड कट एलाय व्हील और पैनोरमिक सनरूफ देखने को मिल सकती है ।

मॉडर्न फीचर

सूत्रों के अनुसार किआ की नई clavis में आपको मॉडर्न फीचर और एडवांस टेक्नोलॉजी की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलेगी। इस कार को किआ मार्किट के अंदर एक स्ट्रांग कन्टेंडर के रूप में लांच सकती है। इस कार में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बड़ी टच स्क्रीन इसके इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए देखने को मिल सकता है। इस कार में आपको आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर भी देखने को मिलेंगे ऐसी उम्मीद की जा रही है।

दमदार परफॉरमेंस

clavis SUV
clavis SUV

किआ की नई आने वाली clavis में आपको पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाएगी। इस कार को भारत के अंदर एक पेट्रोल इंजन और इलेक्ट्रिक वैरिएंट के विकल्प में लांच किया जा सकता है। जहा पे इस कार के पेट्रोल इंजन वाले वैरिएंट में आपको 1.2 लीटर का कापा इंजन दिया जा सकता है जो की इस कार में 83 PS की पावर और 113 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा। इस कार में आपको 180 kmph तक की टॉप स्पीड देखने को मिल सकती है। इस कार के इलेक्ट्रिक वैरिएंट में आपको 150 kmph तक की टॉप स्पीड मिलने की उम्मीद की जा रही है। clavis कार में आपको 300 से 400 Km की रेंज देखने को मिल सकती है।

प्रकारपेट्रोल इंजनइलेक्ट्रिक इंजन
इंजन क्षमता1.2 लीटर
पावर83 PS
टॉर्क113 Nm
टॉप स्पीड180 kmph150 kmph
रेंज300 से 400 Km

किफायती कीमत

किआ भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक कार को बहुत ही ज्यादा एग्रेसिव कीमत पे लांच करती आरही है। किआ की नई clavis SUV को भी यह कंपनी भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करेगी। इस कार की कीमत को लेके अभी तक कोई भी ऑफिसियल जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कुछ सूत्रों की माने तो इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹6 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाएगी, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹10 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाएगी।

यह भी देखिए: 650Km रेंज के साथ BYD ने भारत में लांच की सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक गाडी

Leave a Comment