650Km रेंज के साथ BYD ने भारत में लांच की सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक गाडी

BYD की नई सील इलेक्ट्रिक सेडान

BYD एक जानी मानी लीडिंग चीनी इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर है। यह एक मल्टीनेशनल कारपोरेशन है, जो की ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक और रिन्यूएबल एनर्जी में स्पेशलाइजेशन रखती है। इस कंपनी की शुरुवात 1995 में हुई थी। BYD का पूरा मतलब है बिल्ड योर ड्रीम। यह कंपनी इस वक्त इलेक्ट्रिक व्हीकल टेक्नोलॉजी में ग्लोबल लेवल पे लीडर है। यह कंपनी इनकी ब्लेड बैटरी टेक्नोलॉजी के चलते दुनिया भर में मशहूर है। यह टेक्नोलॉजी असल में एक सेफ और एफ्फिसिएंट लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी टेक्नोलॉजी है। BYD ने भारत के अंदर अभी कुछ समय पहेली ही अपनी एंट्री करि है।

BYD ने अभी हाल ही में भारत के अंदर अपनी नई इलेक्ट्रिक सेडान कार BYD सील को लांच किया है। BYD सील असल में इस कंपनी की ओसियन सीरीज के ही एक गाडी है। BYD सील एक मिड साइज सेडान है, जो की मार्च 2024 में भारत के अंदर लांच करि गई थी। इस कार में आपको स्टाइलिश डिज़ाइन, परफॉरमेंस और मॉडर्न फीचर का मेल देखने को मिल जाता है। अगर आप भी एक नई इलेक्ट्रिक सेडान की तलाश में है, तो आपके लिए BYD सील एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

BYD सील
BYD सील

BYD सील में आपको ओसियन एस्थेटिक के इर्द गिर्द ही डिज़ाइन फिलोसोफी देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको स्लीक लाइन और स्मूथ कर्व देखने को मिल जाते है, जो की इस कार में सेरेनिटी और दयनामिस्म को दर्शाते है। इस कार में आपको फ्रंट में शार्प LED हेडलैंप डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इंटीग्रेटेड डे टाइम रनिंग लाइट के साथ आता है । इस कार में आपको रियर में स्टाइलिश LED टेल लाइट भी देखने को मिल जाती है। यह कार भारत के अंदर चार आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

BYD सील
BYD सील

BYD सील एक पावरफुल इलेक्ट्रिक सेडान कार है। इस कार में आपको दो प्रकार के बैटरी के विकल्प देखने को मिल जाते है : 61.4 Kwh की बैटरी और 82.5 kwh की बैटरी। जहा पे इस कार के 61.4 kwh वाली बैटरी में आपको 204 PS की पावर और 310 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है । साथ ही इस वैरिएंट में आपको 510 km की रेंज देखने को मिल जाती है।

वही इसके 82.5 kwh वाले वैरिएंट में आपको 313 PS की पावर और 360 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको 650 Km की शानदार रेंज भी देखने को मिल जाती है । इस कार में आपको एक और वैरिएंट देखने को मिल जाता है, जो की 82.5 kwh की ही बैटरी के साथ आता है। लेकिन इसमें आपको 530 PS की पावर और 670 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। इस कार में भी आपको 650 Km की शानदार रेंज देखने को मिल जाती है।

बैटरी की प्रकारपावर (PS)पीक टार्क (Nm)रेंज (किलोमीटर)
61.4 kWh204310510
82.5 kWh313360650
82.5 kWh530670650

किफायती कीमत

BYD अभी भारत के अंदर एक नई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है । यह कंपनी भारत के अंदर इस वक्त अपना मार्किट शेयर बढ़ाने में लगी हुई है। जिसके चलते ये कंपनी अपनी सारी गाड़ियों को भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करि है। BYD की नई सील इलेक्ट्रिक सेडान भी भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लाइ गई है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹ 41 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹ 53 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटEx-showroom कीमत (₹ लाख)लोन राशि (80%) (₹ लाख)EMI (10.5% ब्याज, 60 महीने) (₹)डाउन पेमेंट (₹ लाख)
डायनामिक रेंज41.0032.8072,5008.20
प्रीमियम रेंज45.0036.0080,0009.00
परफॉर्मेंस53.00 42.4094,00010.60

यह भी देखिए: अब मात्र ₹20,000 की EMI पर मिलेगी नई Mahindra Bolero Neo SUV

Leave a Comment