नई पावरफुल Jawa 42 बाइक अब आपको मिलेगी बढ़िया ऑफर और ₹2,911 की EMI पर

जावा 42 मोटरसाइकिल

इस वक्त अगर आप भारत के अंदर अपने लिए एक नई क्रूजर मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है। एक ऐसी मोटरसाइकिल को आकर्षक डिज़ाइन और पावरफुल परफॉरमेंस के साथ आए। तो आपके लिए जावा 42 एक बहुत बढ़िया मोटरसाइकिल हो सकती है। इस मोटरसाइकिल को जावा कंपनी ने बनाया है। ये कंपनी भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट में एक जाना माना नाम है । आइये जानते है की क्यों है जावा 42 इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

जावा 42
जावा 42

जावा 42 एक नियो रेट्रो रोडस्टर मोटरसाइकिल है। ये मोटरसाइकिल स्मूथ लाइन और लौ स्लुंग प्रोफाइल के साथ आती है। जावा कंपनी ने अपनी इस मोटरसाइकिल को कई आकर्षक रंगो में लांच किया है जैसे : वेगा वाइट, वायेजर रेड, एस्टेरॉयड ग्रे, ओडिसी ब्लैक, सिरियस वाइट मैट, नाब्युला ब्लू, सेलेस्टियल कॉपर मैट, ओरियन रेड मैट, अतियदि। जावा 42 क्लासिक गोल हेडलैंप के साथ आती है। इसमें आपको मिनिमलिस्ट फेंडर और टेअर ड्राप अकार का फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है।

ये फ्यूल टैंक भी अनेक आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाता है। जावा कंपनी ने अपनी ये मोटरसाइकिल डबल क्रैडल फ्रेम पे बनाई है। जिसके कारण इस मोटरसाइकिल में आपको मजबूती देखने को मिल जाती है। ये मोटरसाइकिल ऑफसेट रेसिंग स्ट्रिप और 42 के लोगो के साथ आती है। इसके अलावा जावा 42 में छोटी सैडल हाइट दी गई है जिसके चलते राइड को आरामदायक राइड का अनुभव मिलता है ।

दमदार परफॉरमेंस

जावा 42
जावा 42

जब पावर और परफॉरमेंस की बात की जाये तो वो भी इस मोटरसाइकिल में अच्छी देखने को मिल जाती है। जावा 42 मोटरसाइकिल 249 cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर J पैंथर इंजन इस्तेमाल करती है। इस पावरफुल इंजन के कारण इसमें आपको 27.32 PS की पावर और 26.84 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। ये बाइक 6 स्पीड के गियरबॉक्स के साथ आती है। इसके अलावा इसमें आपको 30-35 kmpl की बढ़िया माइलेज भी देखने को मिल जाती है।

विशेषताएँविवरण
इंजन249 cc लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलिंडर J पैंथर
पावर27.32 PS
टार्क26.84 Nm
गियरबॉक्स6-स्पीड
माइलेज30-35 kmpl

क्या है कीमत

जावा 42 मोटरसाइकिल अपने सेगमेंट में सबसे बढ़िया मोटरसाइकिल में से एक है। जावा कंपनी भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक बाइक को बहुत किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। जावा 42 इस कंपनी के लाइनअप में सबसे किफायती मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल की कीमत भारत में मत्र ₹1.73 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.98 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउनपेमेंट (20%)EMI
Jawa 42 Vega White Single Channel Spoke₹1,72,942₹34,588₹2,911
Jawa 42 Voyager Red Single Channel Spoke₹1,74,942₹34,988₹2,942
Jawa 42 Asteroid Grey Single Channel Spoke₹1,74,942₹34,988₹2,942
Jawa 42 Odysse Black Single Channel Spoke₹1,74,942₹34,988₹2,942
Jawa 42 Vega White Dual Channel Spoke₹1,82,942₹36,588₹3,076
Jawa 42 Voyager Red Dual Channel Spoke₹1,84,942₹36,988₹3,107
Jawa 42 Asteroid Grey Dual Channel Spoke₹1,84,942₹36,988₹3,107
Jawa 42 Odysse Black Dual Channel Spoke₹1,84,942₹36,988₹3,107
Jawa 42 Sirius White Matte Dual Channel Alloy₹1,89,142₹37,828₹3,177
Jawa 42 Nebula Blue Dual Channel Alloy₹1,95,142₹39,028₹3,277
Jawa 42 Celestial Copper Matte Dual Channel Alloy₹1,95,142₹39,028₹3,277
Jawa 42 Orion Red Matte Dual Channel Alloy₹1,98,142₹39,628₹3,327
Jawa 42 All Star Black Matte Dual Channel Alloy₹1,98,142₹39,628₹3,327
Jawa 42 Cosmic Carbon Dual Channel Alloy₹1,98,142₹39,628₹3,327
Jawa 42 Infinity Black Matte Dual Channel Alloy Dual Tone₹1,98,142₹39,628₹3,327
Jawa 42 Celestial Copper Matte Dual Channel Alloy DT₹1,98,142₹39,628₹3,327
Jawa 42 Starship Blue Dual Channel Alloy Dual Tone₹1,98,142₹39,628₹3,327
Jawa 42 Cosmic Rock Dual Channel Alloy Dual Tone₹1,98,142₹39,628₹3,327

Leave a Comment