Hero की सबसे पावरफुल 440cc बाइक अब मिलेगी इतने बढ़िया ऑफर के साथ, जानिए क्यों है ख़ास

हीरो Mavrick 440

हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले डैविडसन दोनों ही भारत के अंदर लोकप्रिय मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। हीरो मोटरकॉर्प एक भारतीय बाइक कंपनी है जो अपनी मोटरसाइकिल की किफायती कीमत और रिलायबिलिटी के लिए जानी जाती है। वही पे हार्ले डैविडसन एक अमेरिकन मोटरसाइकिल कंपनी है। जो दुनिया भर में अपनी पावरफुल प्रीमियम क्रूजर मोटरसाइकिल के लिए प्रसिद्ध है। इन दोनों कंपनियों ने पार्टनरशिप के चलते साथ मिलके हीरो Marvick 440 को भारत के अंदर बनाया है।

ये मोटरसाइकिल अपने आकर्षक डिज़ाइन और आधुनिक टेक्नोलॉजी के लिए पसंद की जा रही है। इस मोटरसाइकिल में आपको परफॉरमेंस में भी कोई कमी देखने को नहीं मिलती है। हीरो Marvick 440 अपने साथ हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले डैविडसन दोनों ही काम्पियो की खूबियों को लाती है। अगर आप इस वक्त अपने लिए एक नई 440 cc की मोटरसाइकिल खरीदने का सोच रहे है तो Marvick 440 आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है। आइये जानते है की क्यों है हीरो Marvick 440 इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

हीरो Mavrick 440
हीरो Mavrick 440

हीरो Marvick 440 में आपको क्लासिक और आधुनिक एस्थेटिक का अच्छा मेल देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल नियो रेट्रो स्टाइल के साथ आती है जो की स्क्रेम्ब्लेर और कैफ़े रेसर मोटरसाइकिल की याद दिलाती है। इस बाइक में हीरो कंपनी ने गोल LED हेडलैंप का इस्तेमाल किया है। Marvick 440 को हीरो कंपनी ने अच्छी मजबूती वाले स्टील फ्रेम से बनाया है। जो इस बाइक को अच्छी डियूराबिलिटी देता है। ये मोटरसाइकिल भारत के अंदर पांच आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है : अर्टिक वाइट, फियरलेस रेड, सेलेस्टियल ब्लू, फैंटम ब्लैक और एनिग्मा ब्लैक।

दमदार परफॉरमेंस

हीरो Mavrick 440
हीरो Mavrick 440

हीरो की नई Marvick 440 में आपको पावर और परफॉरमेंस में कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये मोटरसाइकिल 440 cc का सिंगल सिलिंडर एयर / आयल कूल्ड इंजन का इस्तेमाल करती है। ये पावरफुल इंजन इस मोटरसाइकिल में 27.36 PS की पावर 6,000 rpm पे और 36 Nm का पीक टार्क 4000 rpm पे देखने को मिल जाता है। हीरो कंपनी की ये बाइक 6 स्पीड के गियरबॉक्स के साथ आती है। इसमें आपको 120 kmph की टॉप स्पीड भी दी गई है ।

विशेषताएँविवरण
इंजन440 cc सिंगल सिलिंडर, एयर / आयल कूल्ड
पावर27.36 PS @ 6000 rpm
टार्क36 Nm @ 4000 rpm
गियरबॉक्स6-स्पीड
टॉप स्पीड120 kmph

क्या है कीमत

हीरो मोटोकॉर्प को भारत के अंदर शुरू से ही इसलिए भी पसंद किया जाता है क्युकी ये कंपनी अपनी सभी मोटरसाइकिल को किफायती और आकर्षक कीमत पे लांच करती है। हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले डैविडसन के पार्टनरशिप में बानी Marvick 440 को भी बहुत एग्रेसिव और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस बाइक की कीमत मत्र ₹1.99 लाख रुपए एक्स शौरूम इसके बेस वैरिएंट के लिए राखी गई है। वही इसके टॉप वैरिएंट की कीमत मत्र ₹2.24 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउनपेमेंट (20%)EMI
Hero Mavrick 440 Base₹1,99,000₹39,800₹3,342
Hero Mavrick 440 Mid₹2,14,000₹42,800₹3,594
Hero Mavrick 440 Top₹2,24,000₹44,800₹3,761

Leave a Comment