हौंडा की पहेली इलेक्ट्रिक स्कूटर
हौंडा कंपनी ने अभी हाल ही में भारत के अंदर अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को शोकेस किया है। ये नई इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम हौंडा Activa e है। Activa e असल में हौंडा कंपनी की सबसे ज्यादा लोकप्रिय स्कूटर Activa का ही इलेक्ट्रिक अवतार है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को हौंडा कंपनी ने सस्टेनेबल मोबिलिटी पे पार्टी अपने कमिटमेंट को दर्शाते हुए बनाया है। चलिए जानते है की क्यों है हौंडा की नई Activa e भारत में इतनी खास।
आकर्षक डिज़ाइन और आधुनिक फीचर
हौंडा कंपनी की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Activa e में आपको मिनिमलिस्टिक स्टाइल देखने को मिल जाता है। ये स्कूटर स्लीक हेडलाइट और टेल लाइट के साथ आती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 12 इंच का डायमंड कट एलाय व्हील देखने को मिल जाता है। साथ ही हौंडा Activa e सिंगल पीेछे ग्रैब रेल के साथ आती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत के अंदर अनेक आकर्षक रंगो के विकल्प में लांच किया गया है।
ये इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर दो वैरिएंट में आएगी। जिसमे से इसके टॉप वैरिएंट में आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, टप्पल अलर्ट, मेंटेनेंस अलर्ट, कॉल, नेविगेशन और म्यूजिक कण्ट्रोल जैसे फीचर देखने को मिल जायेंगे। ये वैरिएंट 7 इंच की TFT स्क्रीन के साथ आएगा। वही Activa e के बेस वैरिएंट में आपको 5 इंच की TFT स्क्रीन देखने को मिल जाएगी। ये स्कूटर टॉप वैरिएंट जैसे कनेक्टिविटी फीचर के साथ नहीं आएगी।
- 12 इंच के एलाय के साथ आएगी हौंडा Activa e
- 7 और 5 इंच की TFT डिस्प्ले का विकल्प
- दो वैरिएंट में आएगी हौंडा Activa e
102 Km की रेंज और दो रिमूवेबल बैटरी
हौंडा की नई Activa e भारत के अंदर दो वैरिएंट में आती है। जहा आपको दोनों ही वैरिएंट में 1.5 kWh की दो रिमूवेबल बैटरी देखने को मिल जाती है। हौंडा के अनुसार ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 102 Km की रेंज के साथ आती है। इस Activa e स्कूटर में आपको 6 kW की पीक पावर और 22 Nm का पीक टार्क भी देखने को मिल जायेगा। इसके अलावा Activa इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 7.3 सेकंड में 0 से 60 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है।
क्या है कीमत और कब होगी बुकिंग चालू ?
हौंडा ने अभी तक अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Activa e की कीमत को ऑफिसियल तौर से बताया नहीं है। लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर बहुत ज्यादा किफायती और आकर्षक होगी। इस स्कूटर की कीमत को लेके ये अनुमान लगाया जा रहा है की इसकी कीमत मत्र ₹1.3 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो सकती है। Activa e की बुकिंग 1 जनवरी 2025 से शुरू हो जाएगी और इसकी डिलीवरी फरवरी 2025 से शुरू हो जाएगी।
यह भी देखिए: अब बिलकुल नई बजाज पल्सर NS200 बाइक आपको मिल सकती है एक किफायती EMI प्लान के साथ