देखिए नई मारुती सुजुकी Swift के सभी वैरिएंट की कीमत व पूरा EMI प्लान

भारत की सबसे लोकप्रिय मिड साइज हैचबैक कार

मारुती सुजुकी Swift भारत के अंदर सबसे लोकप्रिय हैचबैक है। ये कार फीचर, परफॉरमेंस और फ्यूल एफिशिएंसी के अच्छे कॉम्बिनेशन के लिए जानी जाती है। भारत में मारुती सुजुकी ने कुछ समय पहले ही अपनी Swift कार के नए जनरेशन मॉडल को लांच किया था। मारुती सुजुकी एक जानी मानी जॉइंट वेंचर है जो की की ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर करती है। मारुती सुजुकी का जॉइंट वेंचर मारुती उद्योग और सुजुकी कारपोरेशन के बिच है।

ये कंपनी भारत के अंदर अच्छी फ्यूल एफिशिएंसी देने वाली गाड़ियों के लिए जानी जाती है। मारुती सुजुकी की नई जनरेशन Swift भारतीय ग्राहकों और ऑटोमोबाइल उत्साहियों के बिच बहुत पसंद करि जा रही है। अगर आप भी अपने लिए एक नई मिड साइज हैचबैक की तलाश कर रहे है। तो आपके लिए मारुती सुजुकी की नई Swift एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है। चलिए जानते है की क्यों है ये कार भारत में इतनी खास।

  • नई मारुती सुजुकी पेट्रोल और CNG दोनों पॉवरट्रेन में आती है।
  • इस कार में आपको इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम भी देखने को मिल जाता है।
  • ये कार अपने साथ छे एयर बैग, ESP, हिल होल्ड असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा और ISOFIX चाइल्ड सीट जैसे सेफ्टी फीचर भी लाती है।

आकर्षक डिज़ाइन के साथ आधुनिक फीचर भी

मारुती सुजुकी Swift
मारुती सुजुकी Swift

मारुती सुजुकी की Swift में आपको आधुनिक एस्थेटिक देखने को मिल जाता है। ये कार यंग प्रोफेशनल और छोटे परिवारों की पसंद हमेशा ही रहती है। नई जनरेशन स्विफ्ट अब पहले से भी ज्यादा स्लीक और एयरोडायनामिक प्रोफाइल के साथ आती है। इस कार में आपको बोल्ड लाइन और कर्व देखने को मिल जाते है। ये कार 3860 mm लम्बी, 1735 mm चौड़ी और 1520 mm ऊँची है। इस कार के अंदर 2450 mm का व्हीलबेस दिया गया है।

मारुती सुजुकी की ये कार रियर में C आकार के LED टेल लैंप के साथ आती है। इस कार में आपको इंटीग्रेटेड बम्पर देखने को मिल जाता है जो इस बाइक को कंटेम्पररी लुक देता है। ये कार सब्टल रूफ स्पोइलर के साथ आती है। इस कार में आपको फंक्शनलिटी और स्टाइल का अनोखा ब्लेंड देखने को मिल जाता है। मारुती सुजुकी ने अपनी इस कार में 7 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया है। जो एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले के साथ आता है।

CNG या पेट्रोल आप क्या पसंद करते है?

मारुती सुजुकी Swift में आपको अच्छी परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। ये कार 1.2 लीटर के 3 सिलिंडर वाले पेट्रोल इंजन के साथ आती है। ये पावरफुल इंजन इस कार में 82 PS की पावर और 112 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इस कार में आपको 5 स्पीड का मैन्युअल गियरबॉक्स या AMT गियरबॉक्स का विकल्प भी देखने को मिल जाता है। मारुती ने अपनी इस कार को CNG वैरिएंट में भी लांच किया है। ये वैरिएंट भी 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल करता है। इस वैरिएंट में आपको 69 PS की पावर और 102 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है।

इंजन विवरणपावर (PS)पीक टार्क (Nm)गियरबॉक्स विकल्प
1.2 लीटर, 3 सिलिंडर82 PS112 Nm5-स्पीड मैन्युअल/AMT
1.2 लीटर पेट्रोल इंजन CNG69 PS102 Nm5-स्पीड मैन्युअल

सेफ्टी फीचर और कीमत

Swift के अंदर आपको छे एयर बैग, ESP, हिल होल्ड असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा और ISOFIX चाइल्ड सीट जैसे सेफ्टी फीचर देखने को मिल जाते है। ये कार भारत के अंदर बहुत किफायती cपे लांच की गई है। इस कार के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹6.49 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹9.64 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वैरिएंटएक्स शोरूम एक्स शोरूम(₹)डाउनपेमेंट (25%) (₹)EMI (₹)
Swift LXi 6,49,0001,62,25013,806
Swift VXi7,29,0001,82,25015,226
Swift VXi Opt7,57,0001,89,25015,587
Swift VXi Blitz Edition7,69,0001,92,25015,804
Swift VXi AMT7,75,0001,93,75015,918
Swift VXi Opt Blitz Edition7,96,0001,99,00016,215
Swift VXi Opt AMT8,02,0002,00,50016,328
Swift VXi AMT Blitz Edition8,14,0002,03,50016,552
Swift VXi CNG8,20,0002,05,00016,664
Swift ZXi8,29,0002,07,25016,776
Swift VXi Opt AMT Blitz Edition8,41,0002,10,25016,991
Swift VXi Opt CNG8,47,0002,11,75017,103
Swift ZXi AMT8,74,0002,18,50017,375
Swift ZXi Plus8,99,0002,24,75017,624
Swift ZXi Plus DT9,14,0002,28,50017,780
Swift ZXi CNG9,20,0002,30,00017,892
Swift ZXi Plus AMT9,45,0002,36,25018,165
Swift ZXi Plus AMT DT 9,64,0002,41,00018,355

यह भी देखिए: जानिए कबसे होगी नई हौंडा Activa e इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग और डिलीवरी शुरू

Leave a Comment