Bajaj Dominar 400 बाइक अब आप भी खरीद सकते हैं केवल ₹6,400 की आसान किस्तों पर

बजाज Dominar 400

बजाज ऑटो भारत के अंदर एक जानी मानी और लीडिंग मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी असल में भारतीय मार्किट में अपनी मोटरसाइकिल की रिलायबिलिटी और लौ मेंटेनन्स के लिए जानी जाती है । बजाज कंपनी की Dominar 400 मोटरसाइकिल इस वक्त बहुत ही चर्चा में है। Dominar सीरीज बजाज ऑटो की परफॉरमेंस ओरिएंटेड प्रीमियम स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल सीरीज है। बजाज की Dominar 400 में आपको परफॉरमेंस और एस्थेटिक का बढ़िया ब्लेंड देखने को मिल जाता है।

ये बाइक सिटी कम्यूटिंग और लम्बी ट्रिप दोनों के लिए ही बढ़िया विकल्प है। बजाज कंपनी ने Dominar 400 की टेक्नोलॉजी और डिज़ाइन में बहुत ध्यान दिया है। ये मोटरसाइकिल 400 cc के नेकेड स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल सेगमेंट में भारत के अंदर एक बढ़िया विकल्प में रूप में सामने आती है। अगर आप भी इस वक्त अपने लिए एक नई स्पोर्ट्स टूरिंग मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है । तो आपके लिए बजाज कंपनी की Dominar 400 एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है। आइये जानते है की क्यों है ये मोटरसाइकिल भारत के अंदर इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

Dominar 400
Dominar 400

बजाज की Dominar 400 में आपको एग्रेसिव और मस्कुलर डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल स्ट्राइकिंग और आकर्षक अपराइट राइडिंग स्टान्स के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल में ड्यूल टोन कलर स्कीम देखने को मिल जाती है जो Dominar 400 को कंटेम्पररी लुक देती है। ये मोटरसाइकिल फूल LED हेडलैंप के साथ आती है। LED हेडलैंप न केवल इस कार में विजिबिलिटी को बढ़ाते है बल्कि इस मोटरसाइकिल को मॉडर्न लुक भी देते है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको 800 mm की लौ सीट हाइट भी देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

Dominar 400
Dominar 400

बजाज Dominar 400 में आपको पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। ये मोटरसाइकिल 373.3 cc के इंजन के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल में आपको 40 PS की पावर 8800 rpm पे और 35 Nm का पीक टार्क 6500 rpm पे देखने को मिल जाता है। ये बाइक न केवल बढ़िया पावर लेकिन अच्छी माइलेज के साथ भी आती है। इस मोटरसाइकिल में आपको 27 kmpl की फ्यूल एफिशिएंसी दी गई है। बजाज की ये मोटरसाइकिल 193 किलोग्राम के कर्ब वजन के साथ आती है। जिसके कारण इसको ट्रैफिक में चला पाना आसान हो जाता है।

विशेषताविवरण
इंजन क्षमता373.3 cc
पावर40 PS @ 8800 rpm
पीक टार्क35 Nm @ 6500 rpm
फ्यूल एफिशिएंसी27 kmpl
कर्ब वजन193 किलोग्राम

क्या है कीमत

बजाज Dominar 400 भारत के अंदर अपने सेगमेंट में आकर्षक डिज़ाइन, मॉडर्न फीचर और दमदार परफॉरमेंस के साथ आने के वजा से सबसे बढ़िया मोटरसाइकिल में से एक है। इस मोटरसाइकिल को बजाज ऑटो ने भारत के अंदर अपनी सभी अन्य मोटरसाइकिल जैसे ही कॉम्पिटिटिव और एग्रेसिव कीमत पे लांच किया है। बजाज Dominar 400 बाइक की कीमत भारत भारत के अंदर मत्र ₹2.32 लाख रूप एक्स शोरूम राखी गई है। इसके अलावा बजाज कंपनी ने इस मोटरसाइकिल के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है ।

डाउनपेमेंट (रुपये)EMI (रुपये)
50,0006,450
75,0006,150
1,00,0005,850
1,25,0005,550
1,50,0005,250

Leave a Comment