BMW भारत में लांच करेगा अपनी नई सुपरबाइक, मिलेगी आकर्षक कीमत पर

BMW R 1300 GS

BMW जो की एक जानी मानी जर्मन मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है, वो जल्द ही भारत में अपनी नई BMW R 1300 GS को लांच करने वाली है। BMW की लीजेंडरी GS सीरीज हमेशा से ही अपनी एडवेंचर टूरिंग के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर इस सीरीज की मोटरसाइकिल के लॉयल फैन बहुत है। भारत में GS सीरीज की बढ़ती लोकप्रियता को देख ही अपनी इस नई मोटरसाइकिल को लांच करने का सोचा है। इस बाइक में आपको कमाल की परफॉरमेंस, मॉडर्न फीचर और आकर्षक डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा।

आकर्षक डिज़ाइन

BMW की R 1300 GS
BMW की R 1300 GS

BMW की नई आने वाली R 1300 GS में आपको इसके डिज़ाइन में केपेबिलिटी और कण्ट्रोल दोनों पी ही बहुत ही ज्यादा फोकस देखने को मिल जायेगा। इस बाइक में आपको नई बनाई गई चासी देखने को मिल जाएगी, जो की इस बाइक के वजन को मत्र 237 kg का बना देगी । इस बाइक में आपको फ्लटर टैंक सीट लाइन देखने को मिल जाएगी । इस मोटरसाइकिल में आपको आरामदायक राइडिंग पोस्चर देखने को मिल जायेगा। इसके अलावा इस बाइक में आपको बढ़िया राइडर एर्गोनॉमिक देखने को मिलेंगे।

आधुनिक फीचर

BMW की इस नई आने वाली R 1300 GS में आपको ऐसे कई फीचर देखने को मिल जायेंगे, जो की इस बाइक में सेफ्टी और राइडर के राइडिंग अनुभव को और बेथर बनेंगे। इस बाइक में आपको मल्टी लेवल ट्रैक्शन कण्ट्रोल, ABS और अलग अलग प्रकार के राइड मोड देखने को मिल जायेंगे। इसके अलावा इस बाइक में आपको राडार पे आधारित असिस्टेंस सिस्टम भी देखने को मिल जायेगा। इस बाइक में आपको अडाप्टिव क्रूसिए कण्ट्रोल दिया जायेगा। यह बाइक DSA के सिस्टम के साथ आएगी।

दमदार परफॉरमेंस

BMW की R 1300 GS
BMW की R 1300 GS

नई आने वाली BMW R 1300 GS में आपको पावर और परफॉरमेंस को कोई भी कमी देखने को नहीं मिलेगी। इस बाइक में आपको 1300 cc का इंजन देखने को मिल जायेगा। यह इंजन BS6 एमिशन नॉर्म का पालन करेगा । इस बाइक में आपको बढ़िया पावर और टार्क देखने को मिल जायेगा। इस बाइक में आपको कितनी पावर, टार्क, टॉप स्पीड या माइलेज देखने को मिलेगी इस बात की जानकारी अभी तक कंपनी दवारा ऑफिशियली बताई नहीं गई है।

किफायती कीमत

BMW की R 1300 GS एक प्रीमियम मोटरसाइकिल है। इस बाइक को अनुभवी एडवेंचर राइडरो और एडवेंचर एंथोसिएस्ट के लिए बनाया गया है। इस बाइक में आपको कमाल के ऑफ रोअडिंग फीचर देखने को मिल जाते है। यह बाइक की कीमत को लेके अभी तक BMW दवारा कोई भी ऑफिसियल जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। लेकिन कुछ सूत्रों की माने तो इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹21,00,000 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो सकती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹24,00,000 रुपए एक्स शोरूम तक जा सकती है।

यह भी देखिए: 600Km रेंज के साथ Tata Sierra EV होगी जल्द भारत में लांच, जानिए क्या है कीमत

Leave a Comment