Suzuki का नया पावरफुल 125cc स्कूटर मिलेगा इतनी सस्ती कीमत पर

सुजुकी की नई Avenis 125

सुजुकी मोटर कारपोरेशन एक जानी मानी जापानीज मल्टीनेशनल कारपोरेशन है। यह कंपनी भारत के अंदर टू व्हीलर मार्किट में हमेशा से ही एक डोमिनेटिंग फाॅर्स रही है। भारत के अंदर ये कंपनी की स्कूटर उनकी फ्यूल एफिशिएंसी, डिज़ाइन और रिलायबिलिटी के कारण इतनी लोकप्रिय है। इस वक्त भारत के अंदर सुजुकी की Avenis 125 एक लोकप्रिय स्कूटर है। इस स्कूटर को अर्बन राइडरो दवारा बहुत पसंद किया जा रहा है। आइये जानते है की क्यों है ये स्कूटर इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

Avenis 125
Avenis 125

सुजुकी की नई Avenis 125 आम ट्रेडिशनल स्कूटर डिज़ाइन के अलग डिज़ाइन लेके आती है। इस स्कूटर में आपको शार्प, एग्रेसिव एस्थेटिक देखने को मिल जाता है। ये स्कूटर स्कूलपतेड़ फ्रंट एप्रन के साथ आती है, जिसमे की आपको स्टाइलिश LED हेडलैंप और इंटीग्रेटेड DRLs भी देखने को मिल जाते है। यह स्कूटर में आपको मस्कुलर साइड पैनल देखने को मिल जाते है। यह स्कूटर के एग्जॉस्ट में आपको क्रोम की फिनिश देखने को मिल जाती है, जो की इस स्कूटर में सोफिस्टिकेशन का टच लाती है।

सुजुकी की नई Avenis 125 में आपको ऐसे कई फीचर देखने को मिल जाते है, जो की इस स्कूटर में कम्फर्ट, कन्वेनैंस और सेफ्टी को बढ़ाते है । इस स्कूटर में आपको एक फुल्ली डिजिटल इस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है, जो की स्पीड, फ्यूल लेवल, ओडोमीटर और ट्रिप मीटर जैसी जानकारी को दिखाता है। इस स्कूटर में आपको अंडर सीट स्टोरेज कम्पार्टमेंट में 21.8 लीटर की स्पेस देखने को मिल जाती है। सुजुकी Avenis में आपको सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम और मोबाइल चार्जिंग के लिए सॉकेट भी देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

Avenis 125
Avenis 125

सुजुकी की नई Avenis 125 एक पावरफुल स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको 124.3 cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन इस स्कूटर में 8.7 PS की पावर 6750 rpm पे और 10 nm का पीक टार्क 5500 rpm पे पैदा करता है। इस स्कूटर में आपको स्मूथ राइड के लिए CVT ट्रांसमिशन सिस्टम देखें को मिल जाता है। यह स्कूटर 55 kmpl की बढ़िया माइलेज के साथ आती है। इस स्कूटर को सुजुकी ने रोज़ के कम्यूट के लिए बनाया है।

विशेषताविवरण
इंजन124.3 cc एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर
पावर8.7 PS @ 6750 rpm
टॉर्क10 Nm @ 5500 rpm
ट्रांसमिशनCVT
माइलेज55 kmpl

किफायती कीमत

सुजुकी की नई Avenis 125 भारत के अंदर दो आकर्षक वैरिएंट में आती है : स्टैण्डर्ड और रेस एडिशन। इस स्कूटर को सुजुकी कंपनी ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है । इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर इसके बेस वैरिएंट के लिए मत्र ₹94,512 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹95,431 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इस स्कूटर को और भी ज्यादा किफायती बनाने के लिए सुजुकी ने अपनी इस स्कूटर के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है।

वेरिएंटकीमतडाउन पेमेंट (25%)EMI (मासिक)
आवेनिस 125 स्टैंडर्ड₹ 94,512₹ 23,628₹ 3,156
आवेनिस 125 रेस एडिशन₹ 95,431₹ 23,858₹ 3,189

यह भी देखिए: BMW भारत में लांच करेगा अपनी नई सुपरबाइक, मिलेगी आकर्षक कीमत पर

Leave a Comment