Bajaj की सबसे पावरफुल 400cc बाइक अब मिलेगी इतनी किफायती कीमत पर, जानिए पूरा EMI प्लान

Bajaj Dominar 400

बजाज ऑटो ग्लोबल मार्किट में एक जानी मानी और लोकप्रिय भारतीय मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी दुनिया भर में अपनी मोटरसाइकिल की रिलाएबल परफॉरमेंस और लौ मेंटेनेंस के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर इस वक्त बजाज ऑटो की Dominar 400 बहुत चर्चा में है। Dominar बजाज ऑटो की फ्लैगशिप मोटरसाइकिल सीरीज है। इस सीरीज की Dominar 400 में आपको पावर, परफॉरमेंस, डिज़ाइन और मॉडर्न फीचर का बढ़िया ब्लेंड देखने को मिल जाता है। अगर आप भी इस वक्त भारत के अंदर अपने लिए एक 400cc की मोटरसाइकिल खरीदने का सोच रहे है। तो आपके लिए ये मोटरसाइकिल एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

बजाज Dominar 400
बजाज Dominar 400

बजाज Dominar 400 में आपको मॉडर्न और एग्रेसिव डिज़ाइन लैंग्वेज देखने को मिल जाती है। ये डिज़ाइन लैंग्वेज इसे स्पोर्ट्स टूरिंग मोटरसाइकिल की पहचान देती है। Dominar 400 में आपको शार्पली कंटूरड बॉडी और मस्कुलर फ्यूल टैंक दिया गया है। ये मोटरसाइकिल रुग्गड़ लेकिन सोफिस्टिकेटेड एस्थेटिक के साथ आती है। बजाज ऑटो की इस मोटरसाइकिल में आपको स्लीक हेडलैंप भी देखने को मिल जाते है। ये हेडलैंप इससे एजी लुक देने के साथ साथ रात में विजिबिलिटी भी देते है। Dominar 400 मोटरसाइकिल को बजाज कंपनी ने हाईवे क्रुइसिंग के लिए बनाया है।

ये मोटरसाइकिल राइडर के कम्फर्ट का पूरा ख्याल रखती है। इस बाइक में आपको 800 mm की सीट हाइट देखने को मिल जाती है। ये मोटरसाइकिल चौड़े हैंडल बार और आरामदायक राइडिंग पोजीशन के साथ आती है। बजाज ऑटो ने अपनी इस मोटरसाइकिल में ड्यूल चैनल ABS और डिस्क ब्रेक दिए है। जहा फ्रंट में 320 mm की डिस्क और रियर में 230 mm की डिस्क दी गई है। इसके अलावा ये मोटरसाइकिल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती है। जो की स्पीड, फ्यूल लेवल और गियर पोजीशन जैसी जरुरी जानकारी को दिखता है।

दमदार परफॉरमेंस

बजाज Dominar 400
बजाज Dominar 400

नई बजाज Dominar 400 में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। इस मोटरसाइकिल में बजाज कंपनी ने 373.3 cc का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन इस्तेमाल किया है। ये पावरफुल इंजन Dominar 400 में 40 PS की पावर 8800 rpm पे और 35 Nm का पीक टार्क 6500 rpm पे पैदा करता है। इसके अलावा इसमें आपको 6 स्पीड का गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है। जो की अस्सिट और स्लिपर क्लच के साथ आता है। बजाज की इस बाइक में आपको 27 kmpl की बढ़िया माइलेज भी देखने को मिल जाती है।

विशेषताविवरण
इंजन प्रकार373.3 cc सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन
पावर40 PS @ 8800 rpm
पीक टार्क35 Nm @ 6500 rpm
गियरबॉक्स6 स्पीड, असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ
माइलेज27 kmpl

क्या है कीमत

बजाज डोमिनार 400 भारत के अंदर स्पोर्ट्स टूरिंग मोटरसाइकिल मार्किट में अपने सेगमेंट के अंदर एक बहुत ही बढ़िया विकल्प बनके सामने आती है। Dominar 400 में आपको अच्छी परफॉरमेंस, बढ़िया डिज़ाइन और फीचर सब कॉम्पिटिटिव और एग्रेसिव कीमत पे देखने को मिल जाता है। इस बाइक की कीमत भारतीय मार्किट में मत्र ₹2.32 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। इसके अलावा बजाज ऑटो ने कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है। जिसके चलते इस बाइक को खरीद पाना और भी आसान हो जाता है।

डाउन पेमेंटEMI
₹ 30,000₹ 7,391
₹ 40,000₹ 7,157
₹ 50,000₹ 6,923
₹ 60,000₹ 6,690
₹ 70,000₹ 6,457
₹ 80,000₹ 6,224
₹ 90,000₹ 5,991

Leave a Comment