केवल ₹3,900 की आसान EMI पर आप खरीद सकते हैं नई Yezdi Roadster बाइक

Yezdi रोडस्टर मोटरसाइकिल

Yezdi भारत के अंदर मोटरसाइकिल मार्किट में एक जाना माना नाम है। ये कंपनी असल में जावा नमक एक बहुत ही लोकप्रिय मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर की सब्सिडरी यूनिट है। भारतीय ग्राहकों दवारा Yezdi कंपनी की मोटरसाइकिल को उनके आकर्षक डिज़ाइन और दमदार परफॉरमेंस के चलते बहुत पसंद किया जाता है। इस समय भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट में Yezdi कंपनी की रोडस्टर मोटरसाइकिल एक बहुत ही लोकप्रिय बाइक है। अगर आप भी अपने लिए एक अच्छी पावरफुल मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है। जो प्रीमियम डिज़ाइन और बिल्ड क्वालिटी के साथ आये तो आपके लिए Yezdi रोडस्टर एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

Yezdi रोडस्टर
Yezdi रोडस्टर

Yezdi रोडस्टर में आपको क्लासिक एस्थेटिक और कंटेम्पररी एर्गोनॉमिक का बढ़िया मेल देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल गोल हेडलाइट के साथ आती है। जो इसको विंटेज मोटरसाइकिल का लोक देती है। इसके अलावा इसमें आपको स्पोक व्हील देखने को मिल जाते है। Yezdi रोडस्टर में आपको टेयरड्रॉप आकार का फ्यूल टैंक दिया गया है। ये फ्यूल टैंक न केवल इसके डिज़ाइन को बेहतर बनता है बल्कि एयरोडायनामिक एफिशिएंसी भी लाता है। इस मोटरसाइकिल में क्लीन लाइन और क्रोम के एक्सेंट के इस्तेमाल किया गया है।

ये क्लीन लाइन और क्रोम एक्सेंट Yezdi रोडस्टर में डेटलिंग को दर्शाते है । Yezdi कंपनी का ध्यान हमेशा से ही प्रक्टिकलिटी और राइडर कम्फर्ट पे रहा है। रोडस्टर मोटरसाइकिल में आपको पैडेड सीट देखने को मिल जाती है। इस मोटरसाइकिल में आपको एर्गोनॉमिकल्ल्य डिज़ाइन फुटपेग भी दिए गए है। ये बाइक को सिटी कम्यूट और हाईवे स्ट्रेच के लिए बनाया गया है। इसके अलावा ये बाइक भारत के अंदर अनेक आकर्षक रंगो के विकल्प में आती है। राइडर अपनी पर्सनालिटी अनुसार किसी भी रंग का चयन कर सकते है।

दमदार परफॉरमेंस

Yezdi रोडस्टर
Yezdi रोडस्टर

Yezdi रोडस्टर में आपको आकर्षक डिज़ाइन के साथ साथ पावरफुल परफॉरमेंस भी देखने को मिल जाती है। इस मोटरसाइकिल में Yezdi कंपनी ने 334 cc का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन इस्तेमाल किया है। ये पावरफुल इंजन रोडस्टर मोटरसाइकिल में 29 PS की पावर 7300 rpm पे और 29.40 Nm का पीक टार्क 6470 rpm पे पैदा करती है। Yezdi रोडस्टर में आपको अच्छी परफॉरमेंस के साथ साथ बढ़िया माइलेज भी देखने को मिल जाती है। ये मोटरसाइकिल 28.53 kmpl की शानदार माइलेज के साथ आती है।

विशेषताएँविवरण
इंजन334 cc सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड
पावर29 PS @ 7300 rpm
टार्क29.40 Nm @ 6470 rpm
माइलेज28.53 kmpl

क्या है कीमत

Yezdi कंपनी की रोडस्टर मोटरसाइकिल भारत के अंदर अपने सेगमेंट में एक बढ़िया विकल्प के रूप में सामने आती है। इस बाइक का आकर्षक डिज़ाइन, दमदार परफॉरमेंस और इसमें दिए गए मॉडर्न फीचर इसको किसी भी अन्य मोटरसाइकिल से अलग और बेहतर बनाते है। Yezdi कंपनी भारत में अपनी हर एक मोटरसाइकिल को कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करती आरही है। इस बाइक के साथ भी ऐसा ही हुआ है। Yezdi रोडस्टर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹2.06 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹2.13 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है ।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (₹)डाउन पेमेंट (₹)मासिक EMI (₹)
Yezdi Roadster Dark – Smoke Grey₹2,06,142₹20,614₹3,891
Yezdi Roadster Dark – Inferno Red₹2,06,142₹20,614₹3,891
Yezdi Roadster Dark – Glacial White₹2,06,142₹20,614₹3,891
Yezdi Roadster Dark – Steel Blue₹2,08,642₹20,864₹3,939
Yezdi Roadster Dark – Hunter Green₹2,08,642₹20,864₹3,939
Yezdi Roadster Dual Tone₹2,08,829₹20,883₹3,942
Yezdi Roadster Dark – Shadow Grey₹2,09,879₹20,988₹3,964
Yezdi Roadster Chrome – Sin Silver₹2,12,642₹21,264₹4,013

Leave a Comment