अब मात्र ₹1,900 रुपए की EMI पर खरीदें लम्बी रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ampere Reo Li Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा अब आसान कीमत पर

Ampere एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड है जिन्होंने अपनी मिड-सेगमेंट के किफायती स्कूटरों से देश के मार्किट पर राज किया है। इस कंपनी का एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसका नाम है Ampere Reo Li प्लस। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको धीमी स्पीड मिलती है जिसके कारण इसको चलने के लिए आपको न लाइसेंस की जरुरत और न ही रजिस्ट्रेशन की। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की पूरी डिटेल व देखते हैं इसकी कीमत और पूरा EMI प्लान।

मोटर, बैटरी व परफॉरमेंस

Ampere Reo Li Plus Electric Scooter
Ampere Reo Li Plus Electric Scooter

नए Ampere Reo Li Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है एक पावरफुल 250W की मोटर जिसको पावर मिलती है इसकी 1.3kWh लिथियम-आयन बैटरी के साथ। इस मोटर व बैटरी की मदत से ये इलेक्ट्रिक स्कूटर देता है 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड और 75 किलोमीटर की लम्बी रेंज।

Ampere Reo Li Plus एक बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार के इलेक्टिक स्कूटर के लिए। कंपनी इसके साथ आपको एक फास्ट चार्जर भी देती है जो इसे मात्र 5 घंटों में पूरी तरह से चार्ज कर देता है। अगर आपको एक किफायती कीमत वाले प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश है तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।

रेंज70 km
टॉप स्पीड25 kmph
चार्जिंग टाइम6 hrs
चार्जिंग पोर्टYes
पावर250 W

मिलेंगे बढ़िया फीचर

Ampere के नए Reo Li प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है प्रीमियम बिल्ट-क्वालिटी जो इसको काफी बढ़िया बनाती है। इसमें आपको फास्ट चार्जर, कीलेस एंट्री, राइडिंग मोड, एलाय व्हील, पुश बटन स्टार्ट, USB चार्जर, स्टैंड अलार्म, डिजिटल मीटर, बड़ा बूट स्पेस, रिवर्स मोड व और भी बोहोत से बढ़िया फीचर मिलते हैं। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको लिए काफी बढ़िया ऑप्शन बनेगा आपके दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल के लिए।

जानिए कीमत व EMI प्लान

कीमत (ऑन-रोड)₹64,301
डाउन पेमेंट₹10,000
किस्त₹1,900
इंटरेस्ट9.0%
टेन्योर3 साल

यह भी देखिए: 120Km रेंज के साथ केवल ₹3,300 की EMI पर खरीदें Kinetic का पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर

Leave a Comment