120Km रेंज के साथ केवल ₹3,300 की EMI पर खरीदें Kinetic का पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर

Kinetic Green Flex इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा इतनी किफायती कीमत पर

Kinetic Green एक जानी मानी इलेक्ट्रिक व्हीकल ब्रांड है जिनके भारत में काफी सारे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलते हैं। कंपनी ने हल ही में अपनी कुछ नए मॉडलों को मार्किट में उतार जिनमे काफी बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज देखने को मिली। Kinetic ग्रीन का एक पावरफुल स्कूटर है Flex जो काफी डिमांड में रहता है। इस स्कूटर में आपको 120 किलोमीटर की रेंज के साथ बढ़िया स्पीड और फीचर भी मिल जाते हैं। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की पूरी डिटेल व देखते हैं क्या रहेगी इसकी कीमत और पूरा एमी प्लान।

मोटर, बैटरी व परफॉरमेंस

Kinetic Flex Electric Scooter
Kinetic Flex Electric Scooter

Kinetic Green Flex इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको शानदार फीचर और परफॉरमेंस मिलती है जो इसको एक आधुनिक व प्रीमियम व्हीकल बनाते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आती है एक बढ़िया 3000W पावर की BLDC मोटर जिसको पावर मिलती है इसकी लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ। स्कूटर अपनी मोटर व बैटरी के साथ देता है 72 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व 120 किलोमीटर की लम्बी रेंज। इस परफॉरमेंस के साथ ये इ-स्कूटर काफी बढ़िया ऑप्शन बन जाता है। Kinetic Green इस व्हीकल के साथ आपको एक फास्ट चार्जर भी देती है जो स्कूटर को मात्र 5 घंटों में पूरी तरह चार्ज कर देता है।

रेंज120 km
टॉप स्पीड72 kmph
वजन100 kg
चार्जिंग टाइम4 hrs
हाइट785 mm
मैक्स पावर3,000 W

मिलते हैं बढ़िया प्रीमियम फीचर

Kinetic Green Flex इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको फीचर भी काफी आधुनिक मिलते हैं जो इसको काफी बढ़िया ऑप्शन बना देते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको दो राइडिंग मोड, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, LED लाइट, डिजिटल क्लस्टर, रिवर्स मोड, USB चार्जर, फास्ट चार्जर, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, एंटी-थेफ़्ट अलार्म व और भी बोहोत से आधुनिक फीचर। अगर आपको भी एक रोजाना के इस्तेमाल के लिए एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश है तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।

जानिए क्या रहेगी कीमत

इस नए Kinetic Green Flex इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत शुरू होती है ₹1,17,082 रुपए ऑन-रोड। ये एक बोहोत बढ़िया कीमत है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं मात्र ₹25,000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको केवल ₹3,300 रुपए की किस्त भरनी होगी अगले 3 सालों तक। ये एक बढ़िया डील है इस प्रकार के इलेक्टिक स्कूटर के लिए।

यह भी देखिए: 700Km रेंज के साथ Kia EV5 होगी इतनी किफायती कीमत पर लांच, अब आएगा बदलाव

Leave a Comment