Triumph ने भारत में लांच की अपनी बिलकुल नई 660cc सुपरबाइक, जानिए क्या रहेगी कीमत

Triumph Daytona 660

भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट में अभी हाल ही में एक नई स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल लांच हुई है। इस मोटरसाइकिल को लेके सभी मोटरसाइकिल एंथोसिएस्ट और ग्राहक उत्सुक है। ये मोटरसाइकिल जानी मानी और लीडिंग ब्रिटिश मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर ट्राइंफ ने लांच करि है। इस मोटरसाइकिल का नाम ट्राइंफ Daytona 660 है। ट्राइंफ कंपनी की मोटरसाइकिल दुनिया भर में अपनी दमदार परफॉरमेंस और रिफाइन इंजन के लिए जानी जाती है। ट्राइंफ Daytona 660 में भी आपको एहि सब खुबिया देखने को मिल जाती है। आइये जानते है की क्यों है ये मोटरसाइकिल भारत में इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

2 38
Daytona 660

ट्राइंफ की नई आई Daytona 660 में आपको एग्रेसिव और मॉडर्न डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल कैपटीवेटिव एंथोसिएस्ट और कैज़ुअल राइडरो के लिए बनाई गई है। इस मोटरसाइकिल में आपको शार्प एजी लाइन और अनोखी ट्विन LED हेडलाइट देखने को मिल जाती है। Daytona 660 में आपको बोल्ड फ्रंट प्रोफाइल दी गई है। ये बाइक हलके टिब्यूलर स्टील फ्रेम के साथ आती है। यह फ्रेम इस मोटरसाइकिल को हाई स्पीड के दौरान स्टेबिलिटी देने में मदद करता है।

ट्राइंफ की इस मोटरसाइकिल में आपको 31.88 इंच की सीट हाइट भी दी गई है। जिसके कारण हर प्रकार की हाइट वाले ग्राहक इस मोटरसाइकिल को आराम से चला सकते है। इस मोटरसाइकिल में आपको मॉडर्न टेक्नोलॉजी की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये बाइक हाई डेफिनेशन TFT डिस्प्ले के साथ आती है। ये TFT डिस्प्ले इस मोटरसाइकिल में स्पीड, फ्यूल लेवल और राइड मोड जैसी जरुरी जानकारी को दिखाता है।

दमदार परफॉरमेंस

Daytona 660
Daytona 660

ट्राइंफ की Daytona 660 में आपको पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। ये मोटरसाइकिल 660 cc इनलाइन 3 सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ आती है। ये दमदार इंजन इस मोटरसाइकिल में 95 PS की पावर 11250 rpm पे और 69 Nm का पीक टार्क 8250 rpm पे देता है। ये बाइक में आपको छे स्पीड का गियरबॉक्स भी दिया गया है जो की क्विक शिफ्टर के साथ आता है। ट्राइंफ की Daytona 660 में आपको 257 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है।

विशेषताविवरण
इंजन प्रकार660 cc इनलाइन 3 सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन
पावर95 PS @ 11250 rpm
पीक टार्क69 Nm @ 8250 rpm
गियरबॉक्स6-स्पीड गियरबॉक्स, क्विक शिफ्टर के साथ
टॉप स्पीड257 kmph

क्या होगी कीमत

ट्राइंफ भारत के अंदर हमेशा से ही एक प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड के तौर पे देखि जाती है। इस कंपनी की सभी मोटरसाइकिल अपनी हाई परफॉरमेंस और मॉडर्न फीचर के चलते प्रीमियम कीमत पे देखने को मिलती है। ट्राइंफ Daytona 660 भी भारत के अंदर एक प्रीमियम स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल है। इस बाइक की कीमत मत्र ₹9.72 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। ये कीमत इस मोटरसाइकिल को अपने सेगमेंट में एक बढ़िया विकल्प बनती है।

यह भी देखिए: 160Km रेंज के साथ लांच हुई भारत की पहली इलेक्ट्रिक क्रूज बाइक, कीमत भी आपके बजट में

Leave a Comment