Hero ने भारतीय मारकेट में उतारी अपनी सबसे पावरफुल 160cc बाइक, मिलेगी इतनी बढ़िया कीमत पर

हीरो की नई Xtreme 160R

हीरो मोटोकॉर्प ग्लोबली एक जानी मानी और लीडिंग मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी भारत के अंदर सबसे बड़ी तू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। भारतीय मार्किट में इस कंपनी की मोटरसाइकिल को उनकी रिलाएबल परफॉरमेंस और आकर्षक डिज़ाइन के चलते बहुत पसंद किया जाता है। हीरो की Xtreme 160R इस समय भारतीय ग्राहकों और मोटरसाइकिल एंथोसिएस्ट दवारा बहुत पसंद की जा रही है। आइये जानते है की क्यों है ये मोटरसाइकिल इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

Xtreme 160R
Xtreme 160R

नई हीरो Xtreme 160R में आपको एग्रेसिव स्टाइलिंग और स्पोर्टी एस्थेटिक देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल बोल्ड रोड प्रजेंस के साथ आती है। Xtreme 160R में आपको मस्कुलर फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है। ये फ्यूल टैंक इस मोटरसाइकिल को मजबूत विसुअल अपील देने के साथ साथ इसमें एरोद्य्नमिक को भी बेहतर बनता है। इस मोटरसाइकिल के फ्रंट में आपको शार्प LED हेडलैंप देखने को मिल जाते है। ये LED हेडलैंप इस मोटरसाइकिल में बढ़िया विजिबिलिटी और सेफ्टी देती है।

ये बाइक स्कूलपतेड़ बॉडी के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल में आपको डायनामिक लाइन और डिटेल देखने को मिल जाती है। जो की इसे स्पोर्टी एस्थेटिक देती है। हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी Xtreme 160R मोटरसाइकिल में राइडर के कम्फर्ट का भी पूरा ध्यान रखा है। ये मोटरसाइकिल अपराइट राइडिंग पोस्चर के साथ आती है। इस बाइक में आपको आरामदायक सीट भी दी गई है। इसके अलावा ये मोटरसाइकिल भारत के अंदर अनेक आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

Xtreme 160R
Xtreme 160R

हीरो कंपनी की ये मोटरसाइकिल पावर और परफॉरमेंस में कोई भी कमी नहीं रखती है। ये बाइक 163 cc का एयर कूल्ड इंजन इस्तेमाल करती है। ये दमदार इंजन इस मोटरसाइकिल 16.6 bhp की पावर 8500 rpm पे और 14 Nm का पीक टार्क 65000 rpm पे पैदा करता है। हीरो Xtreme 160R में 5 स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम देखने को मिल जाता है। ये बाइक अर्बन कम्यूटिंग के लिए बनाई गई है। इस मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 115 kmph की दी गई है।

विशेषताविवरण
इंजन प्रकार163 cc एयर कूल्ड इंजन
पावर16.6 bhp @ 8500 rpm
पीक टार्क14 Nm @ 6500 rpm
ट्रांसमिशन सिस्टम5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन
टॉप स्पीड115 kmph

क्या है कीमत

नई हीरो Xtreme 160R मोटरसाइकिल 160cc के सेगमेंट में एक बढ़िया नेकेड स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको पावरफुल परफॉरमेंस, स्टाइलिश डिज़ाइन और मॉडर्न फीचर का बढ़िया मेल देखने को मिल जाता है। हीरो कंपनी ने अपनी इस बाइक को भारत के अंदर बहुत एग्रेसिव और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। Xtreme 160R की कीमत इसके बेस वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.22 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.33 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम मूल्य (₹)डाउनपेमेंट (₹)EMI (₹)
हीरो Xtreme 160R सिंगल डिस्क1,21,63624,3272,477
हीरो Xtreme 160R स्टील्थ एडिशन1,26,80425,3612,566
हीरो Xtreme 160R डबल डिस्क1,32,83226,5662,670
हीरो Xtreme 160R स्टील्थ एडिशन 2.01,32,83226,5662,670

Leave a Comment