160Km रेंज के साथ लांच हुई भारत की पहली इलेक्ट्रिक क्रूज बाइक, कीमत भी आपके बजट में

कॉमकी Ranger

भारत के अंदर इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की डिमांड बहुत तेज़ी से बढ़ रही है। भारतीय ग्राहक अपने लिए अब ICE इंजन वाली मोटरसाइकिल के जगह पे इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन वाली बाइक का चुनाव कर रहे है। इस समय सभी ग्राहकों और मोटरसाइकिल एंथोसिएस्ट के बिच कॉमकी Ranger बहुत चर्चा में है। ये एक इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरसाइकिल। इस बाइक को कॉमकी नमक इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनी ने बनाया है। आइये जानते है की क्यों है कॉमकी Ranger भारत के अंदर इतनी खास ।

आकर्षक डिज़ाइन

कॉमकी Ranger
कॉमकी Ranger

कॉमकी Ranger में आपको आकर्षक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये बाइक विंटेज एस्थेटिक के साथ आती है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में आपको क्रोम के एक्सेंट देखने को मिल जाते है जो की इस मोटरसाइकिल को प्रीमियम लुक देते है। कॉमकी ने अपनी इस मोटरसाइकिल में गोल LED हेडलैंप का इस्तेमाल किया है। ये बाइक रोबस्ट बॉडीवर्क के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल में आपको क्लासिक क्रूजर स्टाइलिंग देखने को मिल जाती है।

कॉमकी की Ranger एक आकर्षक विकल्प है उन सभी ग्राहकों के लिए जो की स्टाइल और फंक्शनलिटी के कॉम्बिनेशन की तलाश कर रहे है।इस मोटरसाइकिल में आपको चौड़े हैंडलबार देखने को मिल जाता है। ये इलेक्टिक बाइक सिंगल पोड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती है। ये इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर इससे रेट्रो अपील देने में मदद करता है। कॉमकी कंपनी ने अपनी Ranger में ग्राहकों के कम्फर्ट का भी ध्यान रखा है। ये मोटरसाइकिल एक लौ राइडर सीटिंग पोजीशन में आती है। इस मोटरसाइकिल में आपको पिल्लिओन बैकरेस्ट भी देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

कॉमकी Ranger
कॉमकी Ranger

कॉमकी की Ranger इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये मोटरसाइकिल 5 Kw की BLDC हब मोटर के साथ आती है। ये पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर इस क्रूजर मोटरसाइकिल को 80 kmph की टॉप स्पीड देती है। इसके अलावा Ranger में कॉमकी कंपनी ने 4 kwh की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया है। ये बैटरी इस मोटरसाइकिल को 140 – 160 Km की रेंज एक सिंगल चार्ज में देदेती है।

विशेषताविवरण
मोटर5 Kw की BLDC हब मोटर
टॉप स्पीड80 kmph
बैटरी4 kWh लिथियम आयन बैटरी
रेंज140 – 160 km

किफायती कीमत

कॉमकी कंपनी भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक मोटरसाइकिल को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस कंपनी ने इस बार भी ऐसा ही किया है। कॉमकी Ranger भारत के अंदर एग्रेसिव और कॉम्पिटिटिव कीमत पे देखने को मिल जाती है। इस मोटरसाइकिल की कीमत इसके बेस वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.69 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.86 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम मूल्यडाउनपेमेंटEMI
Komaki Ranger XE₹1,68,999₹33,800₹3,569
Komaki Ranger STD₹1,85,505₹37,100₹3,912

Leave a Comment