जानिए कम से कम कितनी डाउन पेमेंट भर कर आप खरीद सकते हैं नई Tata Safari

Tata Safari

टाटा Safari भारत के अंदर टाटा मोटर की एक फ्लैगशिप SUV है। इस कार को इसकी रिलायबिलिटी, इनोवेटिव फीचर और स्टाइलिश डिज़ाइन के चलते बहुत पसंद किया जाता है। टाटा मोटर भारत के अंदर एक जानी मानी और लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी को दुनिया भर में इनकी रिलायबिलिटी, बिल्ड क्वालिटी और पैसेंजर सेफ्टी के लिए जानी जाती है। अगर आप भी इस वक्त अपने लिए एक फ्लैगशिप SUV की तलाश कर रहे है जो की भारतीय ब्रांड की हो और अच्छी परफॉरमेंस व् मॉडर्न फीचर के साथ आये। तो आपके लिए टाटा Safari एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

1 35
टाटा Safari

नई टाटा Safari में आपको बोल्ड और कंटेम्पररी एक्सटेरियर डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये डिज़ाइन इस कार में पावर और एलेगन्स को दर्शाता है। टाटा Safari में आपको नई परमेट्रिक ग्रिल देखने को मिल जाती है। ये कार क्रोम ट्रिम के साथ आती है जो की इस कार को प्रीमियम अपील देती है। इसके अलावा Safari में आपको फूल LED हेडलैंप और एन्ड तो एन्ड कनेक्टेड LED DRLs दी गई है। ये LED लाइटिंग सिस्टम इस कार में विजिबिलिटी बढ़ाने के साथ साथ कार को मॉडर्न एस्थेटिक भी देती है।

Safari में टाटा मोटर ने स्कूलपतेड़ बॉडी लाइन और मस्कुलर व्हील आर्च दिए है। जो की इस कार को इम्पोसिंग स्टान्स देते है। ये कार आइकोनिक रूफ रेल के साथ आती है जो सफारी को स्टाइल देने के साथ फंक्शनलिटी भी देती है। टाटा मोटर की इस कार में आपको आरामदायक और स्पेसियस केबिन देखने को मिल जाता है। इसके केबिन में आपको ब्लैक थीम इंटीरियर देखने को मिल जाता है। Safari में आपको पैनोरमिक सनरूफ, फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर भी दिया गए है।

दमदार परफॉरमेंस

2 37
टाटा Safari

नई टाटा Safari में आपको पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस कार में टाटा मोटर ने 2 लीटर का डीजल इंजन इस्तेमाल किया है। ये दमदार इंजन इस कार में 170 PS की पावर 3750 rpm पे और 350 Nm का पीक टार्क 2500 rpm पे पैदा करता है। ये कार दो प्रकार के ट्रांसमिशन सिस्टम के विकल्प के साथ आती है : 6 स्पीड मैन्युअल, 6 स्पीड आटोमेटिक। इस कार में आपको 14.50 kmpl से लेके 16.30 kmpl तक की माइलेज वैरिएंट अनुसार देखने को मिल जाती है।

विशेषताविवरण
इंजन2 लीटर डीजल इंजन
पावर170 PS @ 3750 rpm
पीक टार्क350 Nm @ 2500 rpm
ट्रांसमिशन सिस्टम6 स्पीड मैन्युअल, 6 स्पीड ऑटोमेटिक
माइलेज14.50 kmpl से 16.30 kmpl तक

क्या है कीमत

टाटा की Safari भारत के अंदर अपने सेगमेंट में एक बढ़िया SUV के रूप में सामने आती है। क्युकी इस कार में आपको पावर, फ्यूल एफिशिएंसी, डिज़ाइन और मॉडर्न फीचर का बढ़िया ब्लेंड दिया गया है। टाटा मोटर ने अपनी इस कार को भारत के अंदर बहुत ही कॉम्पिटिटिव और एग्रेसिव कीमत पे लांच किया है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹15.49 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹27.34 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (लाख)डाउन पेमेंट (लाख)EMI (₹)
टाटा सफारी स्मार्ट16.191.6234,352
टाटा सफारी स्मार्ट (O)16.691.6734,647
टाटा सफारी प्योर17.691.7735,335
टाटा सफारी प्योर (O)18.191.8235,645
टाटा सफारी प्योर प्लस19.391.9436,774
टाटा सफारी प्योर प्लस S20.392.0437,766
टाटा सफारी प्योर प्लस AT20.692.0738,014
टाटा सफारी प्योर प्लस S डार्क20.692.0738,014
टाटा सफारी एडवेंचर20.992.1038,264
टाटा सफारी प्योर प्लस S AT21.792.1839,160
टाटा सफारी प्योर प्लस S डार्क AT22.092.2139,439
टाटा सफारी एडवेंचर प्लस22.492.2539,690
टाटा सफारी एडवेंचर प्लस डार्क23.042.3040,029
टाटा सफारी एडवेंचर प्लस A23.492.3540,350
टाटा सफारी एडवेंचर प्लस AT23.892.3940,665
टाटा सफारी एकम्प्लिश्ड23.992.4040,741
टाटा सफारी एकम्प्लिश्ड डार्क24.342.4341,038
टाटा सफारी एडवेंचर प्लस डार्क AT24.442.4441,054
टाटा सफारी एडवेंचर प्लस A AT24.892.4941,398
टाटा सफारी एकम्प्लिश्ड AT25.392.5441,772
टाटा सफारी एकम्प्लिश्ड प्लस25.492.5541,855
टाटा सफारी एकम्प्लिश्ड प्लस 6S25.592.5641,935
टाटा सफारी एकम्प्लिश्ड डार्क AT25.742.5742,031
टाटा सफारी एकम्प्लिश्ड प्लस डार्क25.842.5842,117
टाटा सफारी एकम्प्लिश्ड प्लस डार्क 6S25.942.5942,192
टाटा सफारी एकम्प्लिश्ड प्लस AT26.892.6943,113
टाटा सफारी एकम्प्लिश्ड प्लस 6S AT26.992.7043,204
टाटा सफारी एकम्प्लिश्ड प्लस डार्क AT27.242.7243,454
टाटा सफारी एकम्प्लिश्ड प्लस डार्क 6S AT27.342.7343,545

Leave a Comment