अब केवल ₹15,261 रुपए देकर आप भी खरीद सकते हैं Hero Splendor बाइक

Hero Splendor Plus

Hero मोटोकॉर्प भारत के अंदर एक जानी मानी और लीडिंग मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी भारत की सबसे बड़ी टू व्हीलर कंपनी में से एक है। इस कंपनी की मोटरसाइकिल को दुनिया भर में इनकी परफॉरमेंस, रिलायबिलिटी और स्टाइलिंग के लिए पसंद किया जाता है। हीरो मोटोकॉर्प की Splendor Plus इस वक्त ग्राहकों के बिच बहुत चर्चा में है। ये बाइक असल में कम्यूटर मोटरसाइकिल सेगमेंट में आती है। और अपने सेगमेंट की ये सबसे लोकप्रिय बाइक में से एक है।

Hero Splendor Plus में आपको फ्यूल एफिशिएंसी और परफॉरमेंस का अच्छा बैलेंस देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल में हीरो मोटोकॉर्प की रिलायबिलिटी और स्टाइलिंग देखने को मिलती है। अगर आप भी अभी भारत के अंदर अपने लिए एक ऐसी मोटरसाइकिल की तलाश में है। जो अच्छी परफॉरमेंस, स्टाइलिश डिज़ाइन और बढ़िया फ्यूल एफिशिएंसी के साथ आये। तो आपके लिए हीरो मोटोकॉर्प की Splendor Plus एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

4 15
Splendor Plus

नई हीरो Splendor Plus में आपको क्लासिक लेकिन फंक्शनल डिज़ाइन दिया गया है। ये डिज़ाइन इस मोटरसाइकिल को अर्बन कम्यूटिंग के लिए बढ़िया विकल्प बनता है। Splendor Plus में आपको अपराइट राइडिंग पोजीशन देखने को मिल जाती है जो की लम्बे सफर के लिए आरामदायक होती है। ये मोटरसाइकिल स्लीक प्रोफाइल और सटल ग्राफ़िक के साथ आती है। इसमें आपको हलोजन बल्ब वाली हेडलाइट दी गई है। इसके अलावा ये मोटरसाइकिल भारत के अंदर कई आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

3 15
Splendor Plus

हीरो की Splendor Plus में आपको अच्छी परफॉरमेंस और फ्यूल एफिशिएंसी का कॉम्बिनेशन देखने को मिल जायेगा। ये कम्यूटर मोटरसीके 97.2 cc के इंजन के साथ आती है। ये इंजन इस मोटरसाइकिल में 8.02 PS की पावर 8000 rpm पे और 8.05 Nm का पीक टार्क 6000 rpm पे पैदा करता है। इसके अलावा ये मोटरसाइकिल 87 kmph की टॉप स्पीड के साथ आती है। हीरो Splendor Plus में आपको 80.6 kmpl की बढ़िया माइलेज भी देखने को मिल जाती है।

विशेषताविवरण
इंजन97.2 cc
पावर8.02 PS @ 8000 rpm
पीक टार्क8.05 Nm @ 6000 rpm
टॉप स्पीड87 kmph
माइलेज80.6 kmpl

क्या होगी कीमत

हीरो की नई Splendor Plus भारत के अंदर एक बढ़िया कम्यूटर मोटरसाइकिल के रूप में सामने आती है। इस बाइक को हीरो मोटोकॉर्प ने भारत के अंदर बहुत ही किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। ये मोटरसाइकिल की कीमत मत्र ₹76,306 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। वही इसके टॉप वैरिएंट की कीमत मत्र ₹77,586 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इस मोटरसाइकिल के लिए हीरो मोटोकॉर्प ने कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है। जिसके चलते अब इस मोटरसाइकिल को खरीद पाना पहले से भी ज्यादा सरल होगया है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम मूल्यडाउनपेमेंट (20%)EMI (लगभग)
Hero Splendor Plus Self with Alloy Wheel₹76,306₹15,261₹2,518
Hero Splendor Plus Self with Alloy Wheel and i3S₹77,586₹15,517₹2,579
Hero Splendor Plus Black and Accent₹77,586₹15,517₹2,579

Leave a Comment