अब केवल ₹8,281 रुपए की आसान EMI पर घर लाएं Maruti WagonR गाडी

मारुती सुजुकी Wagon R

मारुती सुजुकी भारत के अंदर एक जानी मानी और लीडिंग कार मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी दुनिया भर में अपनी गाड़ियों की फ्यूल एफिशिएंसी और रिलायबिलिटी के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर इस वक्त मारुती सुजुकी सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी की Wagon R को हैचबैक सेगमेंट में बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है। ये कार रिलाएबल परफॉरमेंस, बढ़िया फ्यूल एफिशिएंसी और स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ आती है। आइये जानते है की क्यों है ये कार इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

1 33
Wagon R

मारुती सुजुकी Wagon R में आपको एस्थेटिक और फंक्शनलिटी का बढ़िया ब्लेंड देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको मॉडर्न बॉडी दी गई है जो की एयरोडायनामिक पे ज्यादा ध्यान देती है। इसके अलावा इस कार में आपको अनेक आकर्षक डिज़ाइन एलिमेंट भी देखने को मिल जाते है। Wagon R में आपको स्पेसियस केबिन दिया गया है। इसमें आपको हेडरूम और लेगरूम की कमी देखने को नहीं मिलती है।

मारुती सुजुकी की इस कार की कुल लम्बाई 3655 mm है। वही इसकी चौड़ाई 1620 mm और हाइट 1675 mm है। इस कार में आपको स्क्वायर अकार के हेडलैंप और स्टाइलिश ग्रिल देखने को मिल जाती है। वही इस कार के रियर में आपको वर्टिकली लगाई गई टेल लाइट दी गई है। मारुती सुजुकी ने अपनी Wagon R को सिटी कम्यूटिंग और छोटे हाईवे कम्यूट के लिए बनाया है। ये कार में आपको सेफ्टी के लिए ड्यूल एयर बैग, ABS और EBD जैसे फीचर देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

2 36
Wagon R

मारुती सुजुकी की Wagon R में आपको पावरफुल इंजन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको दो प्रकार के इंजन का विकल्प देखने को मिल जाता है। 1 लीटर का पेट्रोल इंजन जो की 67 PS की पावर और 89 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। वही 1.2 लीटर का इंजन 90 PS की पावर और 113 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस कार में आपको 5 स्पीड का मैन्युअल और 5 स्पीड का AMT ट्रांसमिशन सिस्टम का विकल्प दी गया है। Wagon R में आपको CNG पॉवरट्रेन का विकल्प भी देखने को मिल जाता है। जो की 57 PS की पावर और 82 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। ये वैरिएंट केवल 5 स्पीड के मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ आता है।

इंजन क्षमतापावर (PS)पीक टार्क (Nm)ट्रांसमिशन विकल्प
1 लीटर67895-स्पीड मैन्युअल, 5-स्पीड AMT
1.2 लीटर901135-स्पीड मैन्युअल, 5-स्पीड AMT
1 लीटर57825-स्पीड मैन्युअल

किफायती कीमत

मारुती Wagon R भारत में हैचबैक सेगमेंट के अंदर एक बहुत ही बढ़िया विकल्प के रूप में सामने आती है। इस कार में आपको परफॉरमेंस और फ्यूल एफिशिएंसी का बढ़िया कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। ये कार को मारुती सुजुकी ने अपनी सभी अन्य गाड़ियों के तरह ही बहुत ही किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹5.54 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹7.33 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

कीमत (ऑन-रोड)₹6.17 लाख
डाउन पेमेंट₹1,18,034
किस्त₹8,281
इंटरेस्ट9.2%
टेन्योर7 साल

Leave a Comment