अब नई Toyota Innova Crysta आपको मिलेगी ज्यादा किफायती कीमत व आसान EMI प्लान पर

नई Toyota Innova Crysta को खरीदना हुआ अब और भी आसान

टोयोटा एक जापानीज ऑटोमोटिव ब्रांड है जिसको भारत में काफी पसंद किया जाता है। इस ब्रांड की गाड़ियां सबसे रिलाएबल, स्मूथ, हाई-टेक और पावरफुल होती हैं। जापानीज ब्रांड टोयोटा की सबसे खास बात है इनकी लौ मेंटेनन्स, जिसके कारण लोग इनकी गाड़ियों की तरफ सबसे ज्यादा आकर्षित होती हैं। अभी टोयोटा की देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियां हैं Urban Cruiser Hyryder, Innova क्रिस्टा, Innove Hycross और Fortuner। आज हम जिस गाडी की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Innova Crysta। ये ब्रांड की पावरफुल व सबसे कम्फर्टेबले गाडी है जिसको देश में लगभग दो दशक हो चुके हैं। आइये जानते हैं इस गाडी की पूरी डिटेल।

Innova Crysta की कीमत व EMI प्लान

टोयोटा इन्नोवा क्रिस्टा एक पावरफुल 7 सीटर MUV हैं जिसमे आपको कुल 7 वैरिएंट मिल जाते हैं। इस गाडी की अगर हम ऑन-रोड कीमत की बात करें तो ये आपको मिलेगी ₹22.99 लाख रुपए की ऑन-रोड कीमत पर जो जाती हैं ₹30 लाख रुपए तक। ये एक बढ़िया कीमत हैं इस प्रकार की बड़ी गाडी के लिए। आप इस गाडी को EMI पर भी खरीद सकते हैं। आइये जानते हैं क्या रहेगा इसका पूरा EMI प्लान एक्स-शोरूम कीमत पर।

मॉडलकीमत (Ex-Showroom)डाउन पेमेंट (30%)EMI (₹)
Innova Crysta 2.4 GX 8 STR19,99,0005,99,70039,785
Innova Crysta 2.4 GX 7 STR (आधारभूत मॉडल)19,99,0005,99,70039,785
Innova Crysta 2.4 VX 7 STR24,64,0007,39,20049,009
Innova Crysta 2.4 VX 8 STR24,69,0007,40,70049,052
Innova Crysta 2.4 ZX 7 STR (शीर्ष मॉडल)26,55,0007,89,00052,349

पावरफुल इंजन व माइलेज

इस नई इन्नोवा क्रिस्टा में आपको केवल डीजल ऑप्शन मिलता हैं। ये गाडी अभी तक भारत में अपने पेट्रोल वैरिएंट के साथ लांच नहीं हुई हैं लेकिन ऐसे उम्मीद हैं की ब्रांड इसको बोहोत जल्द पेट्रोल वैरिएंट में भी लांच करेगी। इस गाडी में आपको मिलता हैं एक पावरफुल 2.4 लीटर GD डीजल इंजन जिसमे आपको रियर व्हील ड्राइव ऑप्शन मिलता हैं। इस इंजन के साथ गाडी 148bhp की पावर व 343 NM का टार्क निकालने में सक्षम हैं। अगर बात करें माइलेज की तो इन्नोवा क्रिस्टा अपने डीजल इंजन के साथ 17 किलोमीटर प्रतिलीटर की माइलेज देने में सक्षम हैं।

इंजन2.4 लीटर GD डीजल इंजन
पावर148 bhp @ 3400 rpm
टॉर्क343 Nm @ 2800 rpm
गियरबॉक्स6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन
माइलेज17 Kmpl

मिलते हैं मॉडर्न फीचर

टोयोटा की इन्नोवा क्रिस्टा में आपको स्लीक और मॉडर्न एक्सटेरियर डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार के फ्रंट में आपको प्रोमिनेन्ट क्रोम ग्रिल दी गई है, जो की हॉरिजॉन्टल स्ट्रिप के साथ आती है। इस कार में आपको शार्प LED हेडलैंप देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको क्रोम की डिटेलिंग दी गई है, जो की इसके फोग लैंप तक एक्सटेंड होती है। साथ ही इस कार में आपको बम्पर भी देखने को मिल जाते है, जो की इस Innova Crysta में सोफिस्टिकेशन का टच देते है।

इस Toyota Innova Crysta के साइड प्रोफाइल में आपको बोल्ड करैक्टर देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको 17 इंच के एलाय व्हील दिए गए है, जो की इस कार के डायनामिक स्टान्स को बढ़ाते है। वही इस कार के रियर में आपको LED टेल लाइट और रूफ स्पोइलर देखने को मिल जाता है, जो की इस कार को बैलेंस और एलिगेंट एस्थेटिक देता है। इस कार में आपको स्पेसियस और आरामदायक इंटीरियर देखने को मिल जाता है। यह कार का केबिन हाई क्वालिटी मटेरियल और यूजर फ्रेंडली लेआउट के इस्तेमाल से बनाया गया है।

यह भी देखिए: लांच से पहले आगई Tata Curvv EV की बैटरी डिटेल, जानिए कितनी मिलेगी रेंज

Leave a Comment