लांच से पहले आगई Tata Curvv EV की बैटरी डिटेल, जानिए कितनी मिलेगी रेंज

Tata Curvv इलेक्ट्रिक की आ गई बैटरी डिटेल

टाटा मोटर देश की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार मैन्युफैक्चरिंग ब्रांड है जिनके पास एक से बढ़ कर एक एडवांस इ-व्हीकल मौजूद हैं। अब टाटा मोटर इस 7 अगस्त को अपनी नई Curvv EV को लांच करने जा रही है जो की एक कूप SUV है। इस गाडी में ब्रांड ने सभी प्रीमियम फीचर और हाई-परफॉरमेंस मोटर व बैटरी का इस्तेमाल किया है जिसके साथ ये एक तगड़ी परफॉरमेंस निकालने में सक्षम है। कंपनी इस गाडी को आने वाली 7 अगस्त को लांच करेगी लेकिन लांच से पहले इसकी बैटरी व फीचर डिटेल लीक हो चुकी है।

टाटा मोटर ने हल ही में अपनी नई Curvv को डेब्यू किया जिसमे इस गाडी को पूरी तरह से ब्रांड ने शोकेस कर इसकी कुछ डिटेल भी बताई। कंपनी इसको पेट्रोल, डीजल व इलेक्ट्रिक वैरिएंट में लांच करेगी जिसकी कीमत 7 अगस्त को अन्नोउंस होने वाली हैं। कुछ सोर्स के माध्यम से हमे ये जानकारी मिली की इस इलेक्ट्रिक वैरिएंट में टाटा मोटर Curvv EV के टॉप मॉडल में 55kWh की बैटरी देने वाली है वहीं इसके बेस मॉडल में आपको मिलेगी 40.5kWh की बैटरी जो की Nexon LR से इसको मिलेगी।

बैटरी के मिलेंगे दो ऑप्शन

Tata Curvv EV
Tata Curvv EV

टाटा मोटर अपनी बिलकुल नई कूप SUV Curvv इलेक्ट्रिक में दो बैटरी के ऑप्शन देने वाली है जैसा की ब्रांड अपने हर मॉडल में करती है। इसका बेस मॉडल जिसमे 40.5kWh की बैटरी मिलेगी वो 465 किलोमीटर तक की रेंज निकालने में सक्षम होगा वहीं इसके टॉप स्पेक में आपको 55kW की बैटरी मिलेगी जो 550 किलोमीटर तक की रेंज निकाल पाएगा एक बार पूरा चार्ज करने पर। इस नई Curvv EV को टक्कर देने मारुती सुजुकी व हुंडई अपनी eVX और Creta EV को लांच करने की तयारी में हैं जिनमे आपको 45kWh और 60kWh की बैटरी देखने को मिलेगी।

नई टाटा Curvv EV के दोनों वैरिएंट में आपको मिलने वाली है केवल एक फ्रंट माउंटेड सिंगल एक्सल मोटर जो गाडी को काफी बढ़िया परफॉरमेंस देने में सक्षम होगी। इस इलेक्ट्रिक व ICE Curvv की पूरी जानकारी व इसकी कीमत टाटा मोटर आने वाली 7 अगस्त को देने वाली है। ये ब्रांड की एक प्रीमियम मिड-साइज SUV होगी जिसका लोगों को काफी लम्बे समय से इंतज़ार था।

मिलेंगे काफी सारे एडवांस फीचर

टाटा Curvv EV में आपको फीचर भी काफी बढ़िया मिलने वाले हैं जो इसको एक प्रीमियम व लक्ज़री लुक देंगे। इस इलेक्ट्रिक कूप सुव में आपको मिलेगी ड्यूल डिजिटल स्क्रीन, डिजिटल कण्ट्रोल पैनल, पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइट, मून लाइटिंग, ड्राइविंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, ड्यूल जोन क्लाइमेट कण्ट्रोल, लेवल दो ADAS, 6 एयर बैग स्टैंडर्ड, 360 कैमरा व और भी बोहोत से प्रीमियम फीचर जो इस गाडी के लुक को काफी लक्ज़री बना देंगे।

यह भी देखिए: Tata Curvv EV के लांच से पहले हुई फीचर की लिस्ट लीक, जानिए लांच से पहले सभी डिटेल

Leave a Comment