Kinetic Green E-Luna इलेक्ट्रिक स्कूटर
Kinetic Green एक मशहूर ऑटोमोटिव ब्रांड है जिन्होंने हल ही में अपना नया e-Luna इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किया। पहले के समय में इस कमर्शियल स्कूटर को ICE इंजन के साथ बेचा जाता है व अब बदलते समय से साथ Kinetic Green ने इस स्कूटर को इलेक्ट्रिक अवतार में लांच कर दिया है। इस कमर्शियल इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको दमदार परफॉरमेंस व एडवांस टेक मिलेगी जो आपके रोजाना के हैवी ड्यूटी व लम्बे कामों को आसान व किफायती बना देगी।
मोटर, बैटरी व परफॉरमेंस

नए Kinetic Green E-Luna एक पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो कमर्शियल कामों में काम आता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलती है एक पावरफुल 1200W की BLDC मोटर जिसके साथ कनेक्ट है 2kW लिथियम-आयन IP67 रेटिंग वाला बैटरी पैक। ये इ-स्कूटर अपनी मोटर व बैटरी की मदत से देता है 90 से 110 किलोमीटर की रेंज व 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड। कंपनी इस स्कूटर के साथ एक फास्ट चार्जर भी देती है जो मात्र 5 घंटों में इसको पूरी तरह से चार्ज कर देता है।
मिलेंगे नॉमिनल फीचर
Kinetic E-Luna इलेक्ट्रिक कमर्शियल स्कूटर दो वैरिएंट में आता है X1 और X2 जिनमे आपको मिल जाते हैं 5 कलर ऑप्शन। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं काफी बढ़िया फीचर जैसे की डिजिटल स्क्रीन, LED लाइट, फास्ट चार्जर, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, पुश बटन स्टार्ट, एंटी-थेफ़्ट अलार्म, ट्यूबलेस टायर, फास्ट चार्जर व और भी बोहोत से बढ़िया फीचर। ये एक बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके रोजाना के कामों में बढ़िया साथ देगा।
कीमत व EMI प्लान
Kinetic E-Luna इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको मिलेगा दो वैरिएंट में X1 और X2 जिनकी कीमत शुरू होती है ₹84,753 रुपए की ऑन-रोड से और जाती है ₹90,160 रुपए की कीमत तक। आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं ₹25,000 रुपए की डाउन पेमेंट देकर जिसके बाद आपको मात्र ₹1,999 रुपए की EMI देनी होगी अगले 3 साल तक। ये एक बढ़िया ऑप्शन है आपके रोजान के इस्तेमाल के लिए।
यह भी देखिए: अब Nissan अपनी नई SUV के साथ बदल देगा भारत के लोगों की पसंद, कीमत जान चौंक जाएंगे आप