अब Royal Enfield को टक्कर देने भारत आ सकती है BSA Gold Star मोटरसाइकिल

BSA गोल्ड स्टार

भारत के अंदर इस वक्त एक नई कंपनी जल्द ही भारत के अंदर अपनी पहेली मोटरसाइकिल को लांच करने वाली है। इस कंपनी का नाम BSA है (Birmingham Small Arms कंपनी)। यह कंपनी एक आइकोनिक ब्रिटिश मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी को बीसवी सदी में बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता था। इस वक्त भारत के अंदर सभी मोटरसाइकिल एंथोसिएस्ट इस कंपनी की नई आने वाली मोटरसाइकिल को लेके बहुत ही ज्यादा उत्साहित है। यह कंपनी भारत के अंदर जल्द ही अपनी नई BSA गोल्ड स्टार को लांच कर सकती है ।

आकर्षक डिज़ाइन

BSA गोल्ड स्टार
BSA गोल्ड स्टार

सूत्रों के अनुसार नई BSA गोल्ड स्टार का डिज़ाइन सही तौर पे अपने हेरिटेज को दर्शाता है और अपनी ओरिजिनल मोटरसाइकिल को ट्रिब्यूट देता है। इस बाइक में आपको सर्कुलर हेडलैंप, टेअर ड्राप आकार का फ्यूल टैंक और फ्लोइंग टेल सेक्शन देखने को मिल सकते है। इस बाइक में आपको क्रोम की डिटेलिंग भी देखने को मिल सकती है जो की इस बाइक में एलेगन्स का टच देंगे । इस बाइक में आपको वायर स्पोक व्हील भी दिए जा सकते है, जो की इस बाइक को रेट्रो एस्थेटिक देंगे ।

मॉडर्न फीचर

BSA गोल्ड स्टार के रेट्रो लुक होने के बावजूद सूत्रों के अनुसार इसमें आपको मॉडर्न फीचर की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलेगी। इस बाइक में आपको सेमि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल सकता है, जो की स्पीड, आरपीएम, फ्यूल लेवल और ट्रिप मीटर जैसी जरुरी जानकारी को दिखता है। ऐसी संभावना है की इस बाइक में आपको फ्रंट में टेलीस्कोपिक और रियर में ट्विन शॉक अब्सॉरबेर देखने को मिल सकता है। इस बाइक में आपको फ्रंट में 310 mm की सिंगल डिस्क और रियर में 255 mm की सिंगल डिस्क देखने को मिल सकता है।

दमदार परफॉरमेंस

BSA गोल्ड स्टार
BSA गोल्ड स्टार

BSA गोल्ड स्टार एक पावरफुल मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको 652 cc का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल सकता है। यह पावरफुल इंजन इस बैंक में 45 Hp की पावर 6500 rpm पे और 55 nm का पीक टार्क 4000 rpm पे पैदा कर सकता है। इस बाइक में आपको पावर और ट्रेक्टबिलिटी का बढ़िया बैलेंस देखने को मिल सकता है। सूत्रों के अनुसार इस बाइक में आपको पांच स्पीड का गियरबॉक्स भी दिया जायेगा। हम उम्मीद कर सकते है की इस बाइक में 140 से 160 kmph तक की टॉप स्पीड देखने को मिल सकती है । इसके अलावा इस बाइक में आपको 25 से 30 kmpl की माइलेज भी देखने को मिलेगी ऐसी उम्मीद की जा रही है ।

विशेषताविवरण
इंजन क्षमता652 cc
इंजन प्रकारसिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड
पावर45 Hp @ 6500 rpm
पीक टार्क55 Nm @ 4000 rpm
गियरबॉक्सपांच स्पीड
टॉप स्पीड140 से 160 kmph
माइलेज25 से 30 kmpl

किफायती कीमत

BSA गोल्ड स्टार अभी तक भारत के अंदर लांच नहीं हुई है। लेकिन यह मोटरसाइकिल अब जल्द ही भारत के अंदर लांच होने वाली है। कुछ सूत्रों की माने तो इस बाइक को BSA कंपनी भारत के अंदर 15 अगस्त को लांच कर सकती है। इस बाइक की कीमत को लेके भी अभी तक कोई भी ऑफिसियल जानकारी प्राप्त नहीं है। लेकिन एक अनुमान अनुसार इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹3 लाख रुपए एक्स शोरूम से लेके ₹4 लाख रुपए एक्स शोरूम तक हो सकती है।

यह भी देखिए: Bajaj Pulsar RS200 बाइक अब आप भी खरीद सकते हैं इतनी आसान EMI पर

Leave a Comment