Bajaj Pulsar RS200 बाइक अब आप भी खरीद सकते हैं इतनी आसान EMI पर

बजाज की नई पल्सर RS 200

भारत के अंदर अगर इस वक्त आप अपने लिए एक पावरफुल, स्टाइलिश और मॉडर्न मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है। जो की फायरिंग बॉडी के साथ आये, तो आपके लिए बजाज पल्सर RS 200 एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है। बजाज पल्सर RS 200 को बजाज ऑटो दवारा बनाया गया है, जो की भारतीय मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर कंपनी है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी मोटरसाइकिल की रिलायबिलिटी और लौ मेंटेनन्स के लिए जानी जाइत है।

आकर्षक डिज़ाइन

RS 200
RS 200

बजाज की नई पल्सर RS 200 में आपको शार्प और एयरोडायनामिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस बाइक में रेसिंग स्पिरिट को दर्शाता है। इस बाइक में आपको फुल फायरिंग बॉडी देखने को मिल जाती है। इस मोटरसाइकिल में आपको स्कूलपतेड़ फ्यूल टैंक दिया गया है, जो की लौ स्लुंग पोस्चर के साथ आता है। इस बाइक में आपको ट्विन प्रोजेक्टर हेडलैंप LED DRLs के साथ देखने को मिल जाते है, जो की रात में विजिबिलिटी बढ़ाते है। इस बाइक में आपको स्प्लिट सीट डिज़ाइन भी दिया गया है।

मॉडर्न फीचर

बजाज की नई पल्सर RS 200 में आपको ऐसे कई मॉडर्न फीचर देखने को मिल जाते है, जो की इस बाइक में राइडिंग अनुभव को और भी ज्यादा बेहतर बनाते है । इस बाइक में आपको सेमि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल डिस्प्ले देखने को मिल जाता है, जो की स्पीड, आरपीएम, फ्यूल गेज और ट्रिप मीटर जैसी जरुरी जानकारी को दिखाता है। इस बाइक में आपको सिंगल चैनल ABS का फीचर भी देखने को मिल जाता है। यह बाइक फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में मोनोशॉक शॉक अब्सॉरबेर के साथ आती है।

दमदार परफॉरमेंस

RS 200
RS 200

बजाज पल्सर RS 200 में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। इस बाइक में आपको 199.5 cc का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। जो की बजाज की पेटेंटेड ट्रिपल स्पार्क DTS-i 4 वाल्व टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इस बाइक में आपको 24.5 PS की पावर 9750 Rpm पे देखने को मिल जाती है। वही इसमें आपको 8000 rpm पे 18.7 Nm का पीक टार्क भी देखने को मिल जाता है। यह बाइक 6 स्पीड के स्मूथ शिफटिंग गियरबॉक्स के साथ आती है।

विशेषताविवरण
इंजन क्षमता199.5 cc
इंजन प्रकारसिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड
टेक्नोलॉजीबजाज की पेटेंटेड ट्रिपल स्पार्क DTS-i, 4 वाल्व
पावर24.5 PS @ 9750 rpm
पीक टार्क18.7 Nm @ 8000 rpm
गियरबॉक्स6 स्पीड

किफायती कीमत

बजाज की नई पल्सर RS200 भारत के अंदर सिंगल वैरिएंट में देखने को मिल जाती है। साथ ही यह बाइक भारत के अंदर तीन आकर्षक रंगो के विकल्प में आती है। इस बाइक को बजाज ऑटो ने भारत के अंदर अपनी सभी अन्य मोटरसाइकिल जैसे ही बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.72 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। यह कीमत इस बाइक को भारत के अंदर एक कमपेल्लिंग विकल्प बनाती है।

डाउनपेमेंट (रुपये)लोन राशि (रुपये)लोन की कालावधि (महीने)EMI (रुपये)
30,0001,42,251364,707
40,0001,32,251364,370
50,0001,22,251364,034
60,0001,12,251363,698

यह भी देखिए: सबसे बड़े टायर के साथ लांच हुआ नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगी 120Km से अधिक रेंज

Leave a Comment